Thursday 4 October 2018

India vs West Indies : Prithvi Shaw ने लगाया अपने पहले ही मैच में शानदार शतक




भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक ठोक दिया है. पृथ्वी शॉ ने १५४ गेंदों में १९ चौकों की मदद से १३४ रनो की पारी खेली है जिसमे शॉ ने अपना सैकड़ा केवल ९९ गेंदों में पूरा कर लिया था. शॉ की पारी काफी आकर्षक रही और उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो की तबियत से धुलाई की है. पृथ्वी शॉ केवल १८ वर्ष के हैं और वह सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में शतक लगाने वालों की सूचि में चौथे स्थान पर पहुँच गए है. डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश टीम के मोहम्मद अशरफुल के नाम है. जो कारनामा आज पृथ्वी शॉ ने किया है वो कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. दोनों ही खिलाड़ी अपने पहले मैच में शतक लगाने से चूक गए थे. पृथ्वी शॉ भारत के तरफ से अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले १५वे खिलाड़ी बन गए हैं. अपने इस शतक से पृथ्वी शॉ ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है. पृथ्वी शॉ न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट के डेब्यू में शतक बनाया है बल्कि उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू और दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू में भी शतक लगाया था. राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में टॉस भारत ने जीता था और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. आज के दिन का खेल ख़तम होने तक भारत ने ४ विकेट खोकर ३६४ रन बना लिए है. इसमें पृथ्वी शॉ १३४ रन बनाकर आउट हो गए है. उनके साथ २०६ रनो की साझेदारी बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी ८६ रन बनाकर आउट हो गए है. अजिंक्या राहाणे ने भी ४१ रन का योगदान दिया और शरमन लुइस को अपना विकेट दे दिया. अभी क्रीज़ पर विराट कोहली ७२ रन बनाकर खेल रहे है और उनका साथ ऋषब पंत १७ रन बनाकर दे रहे है.

Tuesday 2 October 2018

मुंबई के मरीन ड्राइव पर बना 90 लाख का इको फ्रेंडली टॉयलेट | Marine Drive Toilet




मुंबई के मरीन ड्राइव में सामाटेक फाउंडेशन की कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने ९० लाख रूपये की लागत से एक पब्लिक toilet बनाया है. यह toilet पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. इस toilet में सोलर पैनल और वैक्यूम की तकनीक को इस्तेमाल किया गया है. वैक्यूम तकनीक के इस्तेमाल के कारण इसमें पानी का खर्च बहुत कम हो जाएगा. साधारण toilet को फ्लश करने के दौरान करीब आठ लीटर पानी का खर्चा होता है वहीँ इस toilet में केवल ८०० मिलीलीटर पानी का खर्चा होगा. कंपनी के सहसंस्थापक अक्षत गुप्ता ने बताया की नया toilet बनाने के लिए नरीमन पॉइंट चर्चगेट सिटीजन एसोसिएशन ने पहल की और इसको बनाने में उनका पूरा सहयोग रहा है. 6 ब्लॉक के इस toilet का उद्घाटन सोमवार को शिवसेना के युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किया था. इस toilet का उद्देश्य केवल पानी को बचाना ही नहीं होगा बल्कि हर साल जो लाखों लीटर सीवेज मरीन ड्राइव बे तक पहुँचता है यह toilet उसे भी रोकेगा. इस toilet से मरीन ड्राइव को सुबह jogging करने वाले या cycling करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. इस पब्लिक toilet की सबसे ख़ास बात है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक रुपया भी नहीं देना है. इस toilet को आप बिलकुल मुफ्त इस्तेमाल कर सकते है.

'Yeh Hai Mohabbatein' की एक्ट्रेस Neeru Agrawal का अकस्मात् निधन, सदमे में साथी कलाकार।




स्टार प्लस पर आने वाले मशहूर शो ये हैं मोहब्बतें की अभिनेत्री नीरू अग्रवाल का अकस्मात् निधन हो गया है. नीरू अग्रवाल ये है मोहब्बतें सीरियल में नौकरानी का किरदार निभाती थीं. नीरू अग्रवाल पिछले कई दिनों से तेज़ बुखार से गुजर रही थी. दो अक्टूबर की सुबह जब नीरू अग्रवाल बुखार की हालत में बाथरूम गयीं तो वह बाथरूम में फिसल के गिर गयीं. उन्हें जल्दबाज़ी में अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया. इस खबर का पता चलते ही सीरियल के उनके साथी कलाकारों ने घोर दुख प्रकट किया है. सीरियल में अहम् किरदार निभाने वाली actress दिव्यांका त्रिपाठी ने बहुत ही मार्मिक शब्दों में नीरू को श्रद्धांजलि दी है. दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए लिखा की नीरू जब आप अचानक हमे छोड़ कर चली गयीं है तो मुझे आपके साथ हुए अंतिम बातचीत के कुछ अंश याद आ रहे हैं. आप मुझसे अपनी पसंदीदा सोने के गहनों के बारे में बात कर रही थी. आप अपने दोनों बेटों के बारें में बात कर रही थी. आपके दोनों में से एक बेटे को बॉक्सिंग बहुत पसंद है. मुझे आपकी आवाज़ में गर्व महसूस हो रहा था. मुझे आशा थी की आप अपनी बेटी के साथ और भी ज्यादा समय गुजारेंगी. मुझे अफ़सोस है की मैं आपसे और बातें नहीं कर पायी. हम सब आपको मिस करेंगे. भगवान् आपकी आत्मा को शांति दे. नीरू अग्रवाल के परिवार में उनके पति है. उनके दो बेटे है और एक बेटी भी है. हम अपनी तरफ से नीरू को श्रद्धांजलि देते है और प्राथना करते है की इस दुख की घरी में भगवान् उनके परिवार को शक्ति दे.

'Manikarnika' के Teaser में दिखा झाँसी की रानी Kangana का रौद्र रूप।




कंगना रनाउत की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का टीज़र आज रिलीज़ हो गया है. इस टीज़र में कंगना रनाउत का शानदार रूप नज़र आ रहा है. टीजर में झांसी की रानी बनी कंगना रनाउत द्वारा किया गया एक्शन और उनके तेवर आपका दिल जीत लेंगे. फिल्म के टीज़र की शुरुआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से होती है. अमिताभ बच्चन अपने आवाज़ में कह रहे हैं की भारत वर्ष महान सभ्यता जहां मिट्टी भी सोना थी. द‍िलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे. एक द‍िन इन्हीं दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर शैतानी इरादे. तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्ण‍िका. फिल्म के टीज़र के अंत में अमिताभ बच्चन रानी लक्ष्मीबाई के लिए वही प्रशिद्ध लाइन कहते हैं की खूब लड़ी मर्दानी थी वो झाँसी वाली रानी थी वो. इस आवाज़ के साथ टीज़र को देखते हुए आपके रौँगटे खड़े हो जाएंगे.टीजर में कंगना रानी झांसी के किरदार में action से लेकर शानदार घुड़सवारी करते हुए युद्ध के मैदान में अंग्रेजों को धूल चटाती नजर आ रही हैं. यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है. कंगना के अलावा इस फिल्म में danny denzogappa भी है. वह इस फिल्म में ग़ुलाम मोहम्मद गूस खान का किरदार निभा रहे हैं. पेशवा बाजी राव का किरदार सुरेश ओबेरॉय निभा रहे हैं वहीँ तात्या टोपे का किरदार अतुल कुलकर्णी को मिला है. २०० करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म वर्ष २०१९ में २५ जनवरी को रिलीज़ होगी.

Monday 1 October 2018

इस छात्रा ने उँगलियों के निशान से 495 फ़ीट कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा, बनाया विश्व रिकॉर्ड।




वाराणसी में रहने वाली एक छात्रा ने अपनी भक्ति और हुनर से एक अजूबा कीर्तिमान बनाया है. महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में पढ़ने वाली नेहा सिंह ने 38147 अंगुलियों के निशान से 136 मीटर यानी 449 फीट लंबे कपड़े पर पूरी हनुमान चालीसा लिख डाली है. इस अद्भुत रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही नेहा का नाम यूरेशिया वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हो गया है. संकट मोचन मंदिर प्रांगण में रविवार को शाम आयोजित समारोह में उंगुलियों के निशान से लिखी गयी हनुमान चालीसा का विमोचन किया गया. कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा को देखने के लिए देर शाम तक भीड़ लगी रही थी. यूरेशिया वर्ल्‍ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए नेहा को सम्‍मानित किया गया. नेहा को बीएचयू के भारत कला भवन के डायरेक्‍टर प्रोफेसर अजय कुमार सिंह प्रोफेसर मंजुला चतुर्वेदी और पीएम मोदी के जनसम्‍पर्क कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट यूरेशिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि और जाने माने कलाकार जगदीश पिल्‍लई की मौजूदगी में दिया गया है. मीडिया से बात करते हुए नेहा ने बताया की कपड़े के ऊपर हनुमान चालीसा लिखने में उन्हें पुरे एक हफ्ते का समय लगा. लिखने से पहले किये गए तैयारियों में दो महीने का समय लग गया था. नेहा ने बताया की वो हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अंगुलियों से हनुमान चालीसा लिखती थीं. इस काम की प्रेरणा नेहा को गिनेस बुक ऑफ वर्ल्‍ड रेकॉर्ड में वाराणसी से सबसे ज्‍यादा चार बार नाम दर्ज करा चुके जगदीश पिल्‍लई से मिली है. आपको यहाँ बता दें की नेहा ने इससे पहले बीते साल सोलह लाख मोतियों से भारत का नक्‍शा बनाकर इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकीं है.

Sunday 30 September 2018

Australia vs Pakistan A : इस ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ने अश्विन के लिए कह दी इतनी बड़ी बात। Nathan Lyon




पाकिस्तान ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय टूर मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियॉन ने शानदार प्रदर्शन किया है. नाथन लियॉन ने पाकिस्तान ए के खिलाफ एक पारी में आठ विकेट लिए है. नाथन लियॉन ने अपने स्पिन के जादू से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को छठी का दूध याद दिला दिया है. मीडिया से वार्तालाप करते हुए लियॉन ने बताया की वो अपनी इस गेंदबाज़ी के प्रदर्शन का श्रेय रविचंद्रन अश्विन को देते हैं. उन्होंने बताया की वो पिछले २४ महीनो से काफी मेहनत कर रहे है. उन्होंने कहा की वो अश्विन की गेंदबाज़ी के videos देख देख कर अपनी गेंदबाज़ी में सुधार कर रहे थे. उन्होंने बताया की उन्हें अश्विन की गेंदबाज़ी देख कर उपमहाद्वीप जैसे हालातों में गेंदबाज़ी को सीखने में मदद मिली है. नाथन लियॉन ने १०३ रन देकर ८ विकेट लिए है. इस गेंदबाज़ी के प्रदर्शन के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ए को २७८ रनो पर समेट दिया. जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़तम होने तक ऑस्ट्रेलिया ने केवल २ विकेट के नुकसान पर २०७ रन बना लिए थे.

West Indies vs Indian Board President XI : इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने भारत आते ही लगाया तूफानी शतक।




वेस्टइंडीज और इंडियन बोर्ड प्रेजिडेंट eleven के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के सुनील अम्ब्रीश ने तूफानी शतकीय पारी खेली है. सुनील ने ९८ गेंदों में १७ चौके और ५ छक्के की मदद से ताबड़तोड़ ११४ रन बनाये हैं. सुनील की इस पारी से ये दो दिवसीय अभ्यास मैच draw हो गया. इस मैच में इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट eleven ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. बोर्ड प्रेसिडेंट eleven ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ९० ओवरों में ६ विकेट पर ३६० रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट eleven के तरफ से अंकित बावने ने ११६ रनो की पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने ९० और श्रेयस अय्यर ने ६१ रनो का योगदान दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने भी ७ विकेट खोकर ३६६ रन बनाये. सुनील अम्ब्रीश के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने ५२ और शेन डोरिच ने ६५ रनो का योगदान दिया. सुनील अम्ब्रीश का यह पहला भारत दौरा है हालाँकि सुनील इससे पहले newzealand के खिलाफ अपना डेब्यू कर चुके हैं. भारत वेस्टइंडीज के साथ अपना पहला टेस्ट मैच चार अक्टूबर को खेलने वाला है. भारतीय गेंदबाज़ों की नज़र अब सुनील अम्ब्रीश पर बनी होगी. यह देखना दिलचस्प होगा की सुनील अपना यह प्रदर्शन बरक़रार रख पातें हैं या नहीं.

Asia Cup Final 2018: शिखर धवन का विकेट लेने के बाद बांग्लादेशियों ने किया बेशर्मी का नंगा नाच।




भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को २२३ रनो का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने ४.३ ओवरों में ही ३५ रन बना लिए थे. लेकिन ओवर के चौथी गेंद पर भारत को पहला झटका लग गया. भारत ने अपना पहला विकेट शिखर धवन के रूप में खो दिया. शिखर धवन मिड ऑफ पर खड़े soumya सरकार को अपना कैच थमा बैठे. शिखर धवन को बाए हाथ के स्पिनर नजमुल इस्लाम ने आउट कर दिया. नजमुल इस्लाम ने शिखर धवन को आउट करने के बाद बेहद ही शर्मनाक तरीके से नागिन डांस किया. नजमुल इस्लाम ने अपने इस व्यवहार से बांग्लादेश टीम को शर्मसार कर दिया है. हैरानी की बात है की नजमुल इस्लाम का साथ soumya सरकार ने भी दिया. यहाँ पर शिखर धवन ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और वो चुपचाप pavilion की तरफ जाने लगे. शिखर धवन ने यहाँ पर अपने शिस्टाचार का प्रदर्शन किया और भारत देश का सर ऊँचा किया. वहीँ नजमुल इस्लाम और soumya सरकार ने अभद्रता का प्रदर्शन किया है.

Taimur Ali Khan की Nanny की Salary जान कर आपको जोड़ का झटका लगेगा।




जबसे करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तय मूर का जन्म हुआ है तबसे ही तय मूर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. तय मूर एक सोशल मीडिया स्टार है और इंटरनेट पर उनकी photos अक्सर वायरल हुआ करती हैं. हाल ही में तय मूर को उसकी नैनी के साथ घूमते हुए देखा गया है. तय मूर की नैनी का नाम सावित्री है. सैफ अली खान और करीना ने सावित्री को तय मूर के जन्म से ही रखा हुआ है. उन्होंने सावित्री को रखने के लिए एक हाई प्रोफाइल एजेंसी की मदद ली थी. यह एजेंसी बड़े बड़े बॉलीवुड सितारों को नैनी और maid जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है.यह एजेंसी नैनी का बैकग्राउंड मेडिकल और फाइनेंशियल जांच कराती है ताकि बाद में कोई परेशानी न हो. सावित्री नैनी की इस जॉब के लिए बहुत ही मोटी सैलरी लेती हैं. सावित्री को हर महीने डेढ़ लाख सैलरी मिलती है और अगर सावित्री ओवरटाइम करती हैं तो उन्हें १ लाख ७५ हज़ार की रकम दी जाती है. सावित्री को एक कार भी दी गयी है जिससे वह तैमूर को कही भी घुमाने के लिए ले जा सकती हैं. जब तय मूर को सैफ अली खान और करीना के साथ विदेश जाना होता है तो सावित्री भी उनके साथ विदेश पर तय मूर का ध्यान रखने के लिए जातीं हैं. सावित्री की ये lifestyle और सैलरी जान कर कई corporate companies में काम करने वालों को सावित्री से जलन होने लगेगी.

Saturday 29 September 2018

Diabetes को कंट्रोल करना हो तो खांए इस फल की पत्तियां।




आज कल के भाग दौड़ के जीवन में लोगों को अपनी सेहत का बिलकुल भी ध्यान नहीं रहता है. इस कारण वह कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे है. बिमारियों में से सबसे आम बीमारी डायबिटीज है जो अधिकतर लोगो में पायी जा रही है. दिन प्रतिदिन इस बिमारी के मरीज़ों में इजाफा हो रहा है. डायबिटीज की बीमारी में आपके शरीर के ब्लड में शुगर लेवल की मात्रा बढ़ जाती है. इस बीमारी के वजह से आपके शरीर में इन्सुलिन उत्पादन की क्षमता में कमी आने लगती है. डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए बहुत सी दवाइयां उपलब्ध हैं. लेकिन आज हम आपको डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए एक घरेलु नुस्ख़े के बारे में बताने वाले है. वैज्ञानिकों के शोध से पता चला है की आम की पत्तियां डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी अच्छी होती है. आम की पत्तियों में ग्लूकोज़ को सोखने के क्षमता होती है. यह आपके खून में शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखता है. आम की पत्तियां आपके शरीर में इन्सुलिन के उत्पादन को सही करती है जिससे शुगर लेवल धीरे धीरे कण्ट्रोल में आना शुरू हो जाता है. आम की पत्तियों में भरपूर न्यूट्रीशन जैसे पेक्टिन फाइबर और विटामिन सी होता है जो बुरे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है. इसकी पत्तियों को लंबे समय से डायबिटीज के साथ साथ अस्थमा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आम की पत्तियों का सेवन आप काढ़े के तौर पर कर सकते हैं. बारह से पंद्रह ताज़ी आम की पत्तियों को १५० मिलीलीटर पानी में उबाले और इसका काढ़ा बना लें. रातभर इस काढ़े को ऐसे ही रहने दें और सुबह को इस काढ़े को पी लें. तीन से चार महीने तक इसका सेवन करने से आपको इसका अच्छा परिणाम मिलेगा.

Friday 28 September 2018

Asia Cup Final 2018 : रोमांचक मुकाबले में India ने Bangladesh को तीन विकेट से हराया। Ind vs Ban




भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मैच का अंत बहुत ही रोमांचक तरीके से हुआ है. भारत ने बांग्लादेश को मैच की आखिरी गेंद पर तीन विकेट से मात दे दी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने १२० रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है. लिटन दास ने ११७ गेंदों में १२ चौकों और २ छक्कों की मदद से १२१ रनो की पारी खेली. बांग्लादेश को पहला झटका मेहदी हसन मिराज के रूप में मिला. इसके बाद बांग्लादेश की पारी बिखर गयी और एक पर एक उसके सारे विकेट गिरते चले गए. बांग्लादेश की पारी ४८.३ ओवरों में ही २२२ रनो पर सिमट गयी. भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. २२३ रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी रही. भारत ने ४.३ ओवरों में ही ३५ रन बना लिए थे. शिखर धवन के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा ने तेज़ ४८ रन बनाये लेकिन भारत के ८३ रन के स्कोर पर उनका विकेट भी गिर गया. उसके बाद भारत की पारी को दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी ने संभाला. दिनेश कार्तिक ने ३७ और महेंद्र सिंह धोनी ने ३६ रनो का योगदान दिया. भारत के तरफ से किसी ने भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली और बांग्लादेश को नियमित अंतराल पर विकेट मिलते रहे थे. मैच की आखिरी ओवर में जीत के लिए ६ रन बनाने थे. चोटिल केदार जाधव और कुलदीप यादव के ऊपर मैच को जिताने की जिम्मेवारी थी. केदार जाधव ने मैच की आखिरी गेंद पर एक रन लेग बाई दौर कर मैच भारत को जीता दिया. इसी के साथ भारत ने एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. यह भारत का ७वां एशिया कप का खिताब है. इससे पहले वाले एशिया कप को भी भारत ने ही जीता था.

इस ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी ने One Day Cricket में इतिहास रच दिया है। D'Arcy Short | JLT Cup




ऑस्ट्रेलिया के डार्सी short ने आज इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे domestic one day टूर्नामेंट जे एल टी कप के एक मैच में डार्सी short ने १४८ गेंदों में १५ चौके और २३ गगन चुम्बी छक्कों की मदद से २५७ रनो की मैराथन पारी खेली है. डार्सी short ऑस्ट्रेलिया की domestic टीम western australia से खेलते है. उन्होंने ये रिकॉर्ड आज queensland के खिलाफ खेलते हुए बनाया है. इस ऐतिहासिक पारी की मदद से वो लिस्ट ए के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूचि में तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर surrey इंग्लिश काउंटी से खेलने वाले अली ब्राउन हैं. अली ब्राउन ने वर्ष २००२ में glamorgan के खिलाफ १६० गेंदों में २६८ रनो की पारी खेली थी. वहीँ दूसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं. जिन्होंने वर्ष २०१४ में श्रीलंका के खिलाफ १७३ गेंदों में २६४ रनो की पारी खेली थी. डार्सी short ऑस्ट्रेलिया के one डे और टी ट्वेंटी की टीम में खेलते है वहीँ आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हैं. western australia ने short के २५७ रनो की मदद से queensland को ५० ओवरों में जीतने के लिए ३८७ रनो का लक्ष्य दिया था. जवाब में क्वींसलैंड २७१ रन ही बना पाई. गेंदबाज़ी में western australia के गेंदबाज़ andrew tye ने सबसे ज्यादा ६ विकेट लिए है. Western ऑस्ट्रेलिया इस मैच को ११६ रनो से जीत गयी है.

Thursday 27 September 2018

'Vorombe Titan' को दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी घोषित किया गया। World's Biggest Bird




वैज्ञानिकों के बीच दुनिया के सबसे बड़े पक्षी को लेकर दशकों से जो विवाद चल रहा था वो अब ख़तम हो गया है. वैज्ञानिकों ने इस बहस को ख़तम करते हुए दुनिया के सबसे बड़े पक्षी का ख़िताब वोरोम्बे टाइटन को दे दिया है. वोरोम्बे टाइटन एक ३ मीटर लम्बा पक्षी था जिसका वजन तक़रीबन ८०० किलो था. इस पक्षी का सम्बन्ध हाथी पक्षियों में मडागास्कन प्रजाति से है. यह पक्षी विलुप्त हो चुका है. जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ लंदन के जेम्स hamsford ने कहा की हाथी पक्षी की जो प्रजाति थी वो madagascar आइलैंड की सभी प्रजातियों में से सबसे बड़ी मानी जाती थी. यह प्रजाति madagascar के विकास की इतिहास में एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती है. दुनिया के सबसे विशाल पक्षी का नाम तय करने के लिए शोधकर्ताओं ने दुनिया भर के संग्राहलयों में मौजूद हाथी पक्षियों की हड्डियों की जांच की. इसमें अध्यन के दौरान उन्हें पता चला की यह जीव तीन वंशो के चार प्रजातियों में फैला हुआ था. शोधकर्ताओं का कहना है की इस अध्ययन में इस परिवार के ८० से अधिक साल के वर्गीकरण को शामिल किया गया है. वैज्ञानिक इसी आधार पर वोराम्बे टाइटन को दुनिया का सबसे विशाल पक्षी घोषित करने के लिए राज़ी हुए. वैज्ञानिकों ने कहा की सबसे विशाल पक्षी की शोध करने के दौरान हमे और भी नयी ऐतिहासिक तथ्य मिले हैं. उन्होंने कहा की इन तथ्यों की मदद से वो वर्तमान में विलुप्त हो रहे प्रजातियों को बचाने में सक्षम हो सकेंगे.

Supreme Court का Ayodhya case पर ऐतिहासिक फैसला। Ayodhya Case Verdict




गुरुवार को अयोध्या विवाद में एक बहुत ही अहम् फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया है. आज का फैसला वर्ष १९९४ में लिए फैसले को बड़े bench के ऊपर भेजने के लिए देना था. उसके लिए आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और इस फैसले के मुताबिक अब १९९४ में लिए गए फैसले को बड़े बेंच पर नहीं भेजा जाएगा. वर्ष १९९४ में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया था की मस्जिद में नमाज़ पढ़ना इस्लाम का हिस्सा नहीं है और नमाज़ कहीं भी पढ़ी जा सकती है और इसके लिए मस्जिद अहम् नहीं है. उस वक़्त कोर्ट ने कहा था की सरकार अगर चाहे तो जिस हिस्से पर मस्जिद है उसे अपने कब्जे में ले सकती है. आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ये साफ़ हो गया है की अयोध्या पर आने वाले फैसले पर पुराने फैसलों का कोई असर नहीं होगा. इस फैसले के आने से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने को मजबूती मिलेगी.

Wednesday 26 September 2018

Asia Cup 2018 : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पटक पटक के धोया। Pakistan vs Bangladesh




बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ३७ रनो से पीट कर एशिया कप के फाइनल में पहुँच गयी है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल १२ रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए. मोहम्मद आमिर के जगह पाकिस्तानी टीम में आये जुनैद खान ने बांग्लादेश को शुरूआती झटके दिए. बांग्लादेश की पारी को मुश्फिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने संभाला. मुश्फिकुर रहीम ने ११६ गेंदों में ९ चौकों की मदद से ९९ रनो की पारी खेली वहीँ मोहम्मद मिथुन ने ८४ गेंदों में ४ चौकों की मदद से ६० रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. बांग्लादेश ने ४८.५ ओवरों में २३९ रन बनाये और पाकिस्तान को निर्धारित ५० ओवर में २४० रनो का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट जुनैद खान ने लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल १८ रन पर पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट खो दिए. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक़ ने १०५ गेंदों में २ चौके और १ छक्के की मदद से ८३ रनो की पारी खेली. इसके अलावा किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के पास बांग्लादेशी गेंदबाज़ी का जवाब नहीं था. बांग्लादेश के तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने चार विकेट लिए वहीँ मेहदी हसन मिराज को २ विकेट मिले. बांग्लादेश के गेंदबाज़ो ने एकदम सधी हुई गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान को कभी भी मैच में वापसी नहीं करने दिया. पाकिस्तान ने पुरे ५० ओवर खेल कर २०२ रन ही बना सकी. इसी के साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ३७ रनो से हरा दिया. बांग्लादेश के तरफ से शानदार ९९ रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम को man of the match का अवार्ड दिया गया है. अब फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा.

Tuesday 25 September 2018

Asia Cup 2018 : मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने ली अंपायरों की चुटकी। India vs Afghanistan




एशिया कप में भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए सुपर चार का मैच टाई हो गया है. मैच ख़तम होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में महेंद्र सिंह धोनी ने अफ़ग़ानिस्तान टीम की बहुत तारीफ़ की है. धोनी ने कहा की मुझे लगता है की अफ़ग़ानिस्तान ने अपना खेल कर स्तर काफी ऊँचा कर लिया है. एशिया कप के शुरुआत से ही अफ़ग़ानिस्तान ने सारी टीमों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी गेंदबाज़ी और फील्डिंग पुरे टूर्नामेंट में काबिलेतारीफ रही है. अफगानिस्तान एक ऐसी टीम रही है जिसने international क्रिकेट में बहुत तेजी से अपना नाम बनाया है. धोनी ने आगे कहा की हम यह नहीं कह सकते है की हमसे कोई गलती हुई है. इस मैच में हमने अपने महत्वपूर्ण खिलाडियों को आराम दिया था. इस विकेट में स्विंग बिलकुल भी नहीं थी. यह गेंदबाज़ो की जिम्मेदारी होती है की वो विकेट के हिसाब से अपने गेंदबाज़ी को सुधारें. धोनी ने बताया की विकेट बाद में धीमी हो गयी थी और हमने उसके मुताबिक अपनी बल्लेबाज़ी को नहीं बदला. कुछ रन आउट्स भी हुए जो की नहीं होने चाहिए थे. कुछ ऐसी भी चीज़े हुई जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता क्यूंकि मुझे जुरमाना नहीं भरना है. धोनी का इशारा मैच में की गयी ख़राब umpiring की ओर था. मैच में अमपायरों ने धोनी और दिनेश कार्तिक को गलत एल बी डब्लू आउट दिया था.

Asia Cup 2018 : देखिये आखिरी ओवर के एक-एक बाल का सनसनीखेज रोमांच। India vs Afghanistan




भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले का अंत बहुत ही रोमांचक तरीके से हुआ है. भारत को आखिरी ओवर में मैच को जीतने के लिए ७ रनो की जरुरत थी. मैच का आखिरी ओवर फेंकने के लिए अफ़ग़ानिस्तान के स्टार बॉलर राशिद खान को दिया गया. दूसरी तरफ से भारत के ९ विकेट गिर चुके थे और मैच की आखिरी जोड़ी रविंद्र जडेजा और खलील अहमद मैदान पर मौजूद थे. आखिरी ओवर की पहली गेंद राशिद खान फेंकने के लिए तैयार थे और स्ट्राइक पर खेलने के लिए रविंद्र जडेजा खड़े थे. राशिद खान ने पहला गेंद फेंका और ये गेंद pitch के बीचो बीच टप्पा खा कर जडेजा के ऑफ स्टंप से दूर जाती हुई स्पिन हो रही थी. जडेजा ने गेंद को खीँच के मिड विकेट की दिशा में खेल दिया. लेकिन यहाँ जडेजा ने रन लेने से इंकार कर दिया और इस गेंद पर कोई रन नहीं बना. राशिद खान ने दूसरी गेंद जडेजा को फुल मिडिल स्टंप पर फेंका. जडेजा ने इस गेंद को लेग साइड में जोर से स्लॉग स्वीप कर दिया. गेंद बाउंड्री से पहले गिरी इसलिए अंपायर ने इसे चौका करार दिया. अब मैच के बचे ४ गेंदों में जीत के लिए तीन रन की जरुरत थी. राशिद खान तीसरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे. राशिद खान ने गेंद जडेजा को लेग स्टंप पर फुल पटकी थी. जडेजा ने उस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया और दौर के १ रन बना लिया. अब जीतने के लिए ३ गेंदों में २ रनो की जरुरत थी. राशिद खान अपनी चौथी गेंद खलील अहमद को फेंकने के लिए तैयार थे. राशिद खान ने खलील अहमद को आउटसाइड ऑफ स्टंप पर फुल गूगली गेंद फेंकी. खलील अहमद को गूगली समझ नहीं आयी और उन्होंने गेंद को ऑफ़साइड में ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर के फाइन लेग की दिशा में चला गया. खलील अहमद ने भाग कर एक रन पूरा किया. अब मैच का स्कोर बराबरी पर आ गया था. यहाँ से भारत इस मैच को नहीं हार सकता था. २ गेंदे बची हुई थीं और जीतने के लिए एक रन बनाने थे. राशिद खान ओवर की पांचवी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे. दूसरी तरफ स्ट्राइक पर जडेजा खड़े थे. राशिद ने गेंद को ऑफ स्टंप की दिशा में short pitch कराइ. गेंद स्पिन होते होते जडेजा के कमर तक आयी. जडेजा ने गेंद को हवा में मिड विकेट की दिशा में उछाल दिया. नजीबुल्लाह जादरान दौरते हुए आये और उन्होंने जडेजा का कैच पकड़ लिया. इसी के साथ जडेजा आउट हो गए और भारत और अफ़ग़ानिस्तान का यह मैच टाई हो गया. हालांकि भारत ये मैच टाई होने के बाद भी फाइनल में जाएगा लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के लिए ये टाई एक जीत से कम नहीं है. राशिद खान की शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत अफ़ग़ानिस्तान इस मैच को टाई कराने में सफल हुआ. राशिद खान को जडेजा का विकेट लेते ही अफगानी खिलाड़ी और दर्शक ख़ुशी से झूम उठे और भारतीय दर्शक निराश हो गए.

Asia Cup 2018 : दुबई में आया मोहम्मद शहज़ाद का तूफान, ठोका अंधाधुन शतक। Mohammad Shahzad Century




अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद ने आज भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है. शहज़ाद ने ११६ गेंद पर ११ चौके और सात आसमानी छक्के की मदद से १२४ रन की आतिशी पारी खेल डाली है. शहज़ाद ने one day international में आज अपना ५वां शतक लगाया है. शहजाद की बल्लेबाजी का हाल इसी से जाना जा सकता हैं कि अफगानिस्तान के पहले 100 रन में से 86 रन सिर्फ शहज़ाद ने ही बनाया था. अफगानिस्तान के धोनी के नाम से मशहूर मोहम्मद शहज़ाद ने केवल 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. शहज़ाद ने इस मैच में बहुत तेज़ बल्लेबाज़ी की है. भारत के लिए अपना पहला one day मैच खेलने वाले दीपक चहर की शहज़ाद ने जम के धुनाई की है. इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. अफ़ग़ानिस्तान ने निर्धारित ५० ओवरों में भारत को २५३ रनो का लक्ष्य दिया है.

अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी करते हुए धोनी ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड। MS Dhoni | Asia Cup 2018




भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में जब टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान मैदान पर आये तो सारे लोग महेंद्र सिंह धोनी को देख कर हैरान हो गए. इस मैच में एशिया कप में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. धोनी का कप्तान के तौर पर यह दो सौवा वन डे मैच है. इसी के साथ वो दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होंने २०० मैचों में कप्तानी की है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने यह आंकड़ा छुआ है. धोनी ने पहली बार कप्तानी २९ सितम्बर २००७ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. आखिरी बार उन्होंने newzealand के खिलाफ २९ अक्टूबर २०१६ को कप्तानी संभाली थी. धोनी टीम इंडिया की कप्तानी 696 दिन बाद कर रहे हैं. उन्हें international क्रिकेट में कप्तानी करते देखे हुए 695 दिनों का लंबा वक्त हो गया था. हालांकि आइपीएल में वह चेन्नई superkings की कप्तानी करते रहे है. दो सौ से ऊपर मैचों में कप्तानी करने वालों में से जीत के प्रतिशत में धोनी दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को २३० मैचों में १६५ मैचों में जीत मिली जो तक़रीबन ७१ प्रतिशत होता है. वहीँ धोनी को २०० मैचों में से ११० मैचों में जीत मिली जो की ५५ प्रतिशत होता है. Newzealand के कप्तान stephen फ्लेमिंग को २१८ मैचों में से केवल ९८ में ही जीत मिली जो की ४५ प्रतिशत ही होता है.

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर को मिली मैच फिक्सिंग की ऑफर। Mohammad Shahzad || Match Fixing




यू ए ई में खेले जा रहे एशिया कप पर मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है. अफ़ग़ानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ मोहम्मद सहजाद ने इस बात का खुलासा किया है. सहजाद ने बताया की बुकी ने खुद उनसे संपर्क किया उसके तुरंत बाद उन्होंने सीधा टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी. बुकी ने सहजाद से कहा की पांच अक्टूबर से खेले जा रहे अफ़ग़ान प्रीमियर लीग में उन्हें ख़राब प्रदर्शन करना होगा. बहरहाल सहजाद ने इसकी सुचना टीम मैनेजमेंट को दे दी है. टीम मैनेजमेंट ने इस सम्बन्ध में आई सी सी की भ्रस्टाचार विरोधी इकाई ई सी यू को इसकी जानकारी दे दी है. मोहम्मद सहजाद को अफ़ग़ानिस्तान की paktiya royals ने ख़रीदा है. इस टीम में शाहिद अफरीदी ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी खेलने वाले है. सहजाद अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ है और वह अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते है. अब तक खेले गए एशिया कप के चार मैचों में वो ३६ की औसत से १४४ रन बना चुके है जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है.

Monday 24 September 2018

4500 फुट की ऊंचाई पर बना सिक्किम का पहला एयरपोर्ट। Pakyong Airport | Sikkim




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पहले एयरपोर्ट paakyong का उद्घाटन आज २४ सितम्बर को किया है. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सिक्किम में दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे. वर्ष २००९ में इस greenfield हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गयी थी. यह एयरपोर्ट gangtok से करीब ३३ किलोमीटर की दूरी पर है. सिक्किम का ये पहला एयरपोर्ट समुद्र तल से ४५०० फुट की ऊंचाई पर paakyong गांव से करीब दो किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर बनाया गया है. भारत चीन बॉर्डर से ६० किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ paakyong एयरपोर्ट करीब २०१ एकर में बनाया गया है. पहाड़ों और वादियों में एयरपोर्ट काफी भव्य और खूबसूरत लग रहा है. इस एयरपोर्ट को ६०० करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया है. इस एयरपोर्ट में geotechnical engineering तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. एयरपोर्ट का interior भी बहुत खूबसूरत बनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने paakyong एयरपोर्ट के उद्घाटन करने के दौरान कहा की मुझे कई बड़ी बड़ी योजनाओ का उद्घाटन का सौभाग्य मिला है. मैं सिक्किम का ये पहला एयरपोर्ट आप लोगों को भेंट करता हूँ. प्रधानमंत्री मोदी ने इस एयरपोर्ट को बनाने वाले इंजीनियरो और कामगारों को धन्यवाद दिया और उन्होंने इस एयरपोर्ट को इंजीनियरो का अद्भुत कार्य बताया है. paakyong एयरपोर्ट देश का १३५वां और सिक्किम का पहला एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट पर spicejet को regional connectivity बढ़ाने के लिए उड़े देश का हर नागरिक स्कीम के तहत ऑपरेशन की इजाजत मिली है. चार अक्टूबर से spicejet की पहली फ्लाइट शुरू हो जायेगी और इसका किराया २६०० रुपया रखा गया है.

मैच हारने के बाद सरफ़राज़ ने भारतीय खिलाडियों को कह दी इतनी बड़ी बात। Asia Cup 2018 | India vs Pakistan




रविवार को एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान को ९ विकेट से हरा दिया था. मैच ख़तम होने के बाद सरफ़राज़ अहमद ने एक press conference किया था. press conference में सरफ़राज़ ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ़ की वहीँ उन्होंने अपने फील्डर्स को खड़ी खोटी सुनाई है. सरफ़राज़ ने कहा की हमारे लिए ये एक कठिन मैच था. हमने बैटिंग अच्छी की लेकिन बीस तीस रन और बनने चाहिए थे. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बहुत समझदारी भरी पारी खेली. हमने फील्डिंग पर बहुत ज्यादा मेहनत की थी लेकिन हम बार बार कैच छोड़ते जाएंगे तो कोई भी मैच हम नहीं जीत सकते. मुझे लगा की pitch batting के लिए मुश्किल है और नए बल्लेबाज़ को इस पर खेलने में परेशानी होगी इसीलिए ये बहुत जरुरी था की फील्डर्स अपने कैच पकड़ते. भारत के पास बहुत दमदार बल्लेबाज़ है जो इस लक्ष्य का पीछा आसानी से कर सकते थे. हमने भारत को शुरूआती झटके देने की पूरी कोशिश की लेकिन फील्डर्स ने हमे निराश किया. रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज़ों को आप मौका देंगे तो मैच में वापसी नामुमकिन हो जाती है. भारतीय खिलाड़ियों का स्तर बहुत ऊँचा है और हम अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं. हम उम्मीद करते है की फाइनल तक हमारा खेलने का स्तर अच्छा हो जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच बहुत अहम् है और हमारा पहला ध्यान अभी उसी मैच पर होगा.

Sunday 23 September 2018

रोहित शर्मा और शिखर धवन की आंधी में उड़ा पाकिस्तान। India vs Pakistan || Asia Cup 2018




एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सुपर चार के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को ९ विकेट से करारी शिकश्त दी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की दमदार जोड़ी के २१० रनो की रिकॉर्ड साझेदारी के बदौलत भारत ने यह मैच ३९ ओवर ३ गेंदों में ही जीत लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल ५८ रनो पर ही उनके ३ विकेट गिर गए. इसके बाद शोएब मलिक और सरफ़राज़ अहमद की १०७ रनो की साझेदारी ने पाकिस्तान टीम को संभाल लिया. शोएब मलिक ने ९० गेंदों में ७८ रन की पारी खेली वहीँ सरफ़राज़ अहमद ने ६६ गेंदों में ४४ रनो का योगदान दिया. भारत के तरफ से बुमरा चहल और यादव ने दो दो विकेट चटकाए जिसके चलते पाकिस्तान निर्धारित ५० ओवरों में केवल २३७ रन का ही लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरआत धमाकेदार रही. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ ११९ गेंदों में चार छक्के और ७ चौकों की मदद से १११ रनो की पारी खेली. वहीँ शिखर धवन ने भी १०० गेंदों में १६ चौकों और दो छक्कों की मदद से ११४ रनो की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शर्म की बात रही की उनके गेंदबाज़ो को कोई विकेट नहीं मिला. शिखर धवन भी जो आउट हुए वो दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. दोनों बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की जम के धुनाई की और २३८ रन के लक्ष्य को मामूली सा बना दिया. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत का फाइनल में जाना तय हो गया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारत को फाइनल में कौन सी टीम टक्कर देगी.

इस मशहूर एक्ट्रेस ने 42 साल के उम्र में शादी रचाई है। Baa Bahu Baby Fame Suchita Trivedi got Married




बा बहु और बेबी खिचड़ी और मेरे अँगने में जैसे टीवी सीरियल से प्रशिद्ध हुई actress सुचिता त्रिवेदी ने ४२ साल की उम्र में शादी रचाई है. सुचिता ने निगम पटेल के साथ गुजरात के भावनगर में शादी रचाई है. सुचिता की ख़ास दोस्त और सहकलाकार रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया में सुचिता और उनके husband की तस्वीर पोस्ट कर के उनकी शादी का एलान कर दिया है. रिद्धि डोगरा ने अपने पोस्ट पर लिखा है की मेरे जन्मदिन पर इससे अच्छा तोहफा मुझे नहीं मिल सकता है. जिन दो लोगो को मैं सबसे ज्यादा चाहती हूँ वो आज २२ सितम्बर को शादी के बंधन में बंध गए है. दोनों को मैं शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाये दे रही हूँ. सुचिता ने टेलीविज़न के अलावा फिल्मों में भी काम किया हुआ है. सुचिता ने 1983 में आई अनिल कपूर की फिल्म वो सात दिन से डेब्यू किया था. उस फिल्म में वो एक चाइल्ड actress के तौर पर काम कर रही थीं. सुचिता ने ऋतिक रौशन की फिल्म मिशन कश्मीर में भी काम किया हुआ है.

Saturday 22 September 2018

दस साल की छोटी सी एक्ट्रेस है इतने करोड़ की मालकिन।




ये है मोहब्बतें की चाइल्ड actress रुहानिका धवन को शो से काफी लोकप्रियता मिली है. रुहानिका केवल १० वर्ष की है लेकिन उनके पास इतनी संपत्ति है की लोग सुन कर हैरान हो जाएंगे. रुहानिका ने बहुत छोटी उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी और वो शो ये है मोहब्बतें में भी काफी दिनों से जुड़ी हुई हैं. रुहानिका ने अपनी करियर की शुरुआत पांच साल के उम्र में ही कर दी थी. उनको पहला ब्रेक जी टीवी पर आने वाले शो मिसिज़ कौशिक की पांच बहुएँ से मिली थी. इस शो में उनकी अच्छी परफॉरमेंस को देख कर एकता कपूर ने रुहानिका को ये है मोहब्बतें सीरियल में ले लिया. ये है मोहब्बतें में शानदार परफॉरमेंस करने पर उन्हें वर्ष २०१४ में इंडियन टेली अवार्ड्स फॉर मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड actress का अवार्ड भी मिला था. रुहानिका ने बॉलीवुड फिल्म जय हो और घायल वन्स अगेन में भी काम किया है. रुहानिका का जन्म २५ सितम्बर २००७ में हुआ है.रुहानिका आई जी एस सी स्कूल में पढ़ती है. वह अभी fifth क्लास में पढ़ती है. वह मुंबई में अपने परिवार के साथ एक three बीएचके फ्लैट में रहती है. एक रिपोर्ट के अनुसार रुहानिका की संपत्ति करीब साढ़े छह करोड़ रूपये है. रुहानिका के पास एक ऑडी ए फोर कार है. इस कार की कीमत ५० लाख रूपये हैं और इसी कार से वह सेट पर आती जाती हैं.

क्या इस तारीख को रिलीज़ होने वाली है Virat Kohli की पहली Movie?




भारतीय टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है. यह पोस्ट ट्विटर पर डालने के साथ ही वायरल होने लगा है. इस पोस्ट में विराट ने अपना ही एक पोस्टर डाला है जिसमे वो तस्वीर के फ्रेम में बीचो बीच खड़े है और उनके पीछे गाड़ियों का विस्फोट जैसा सीन नजर आ रहा है. विराट के फैंस यह समझ नहीं पा रहे है की यह पोस्टर उनकी पहली फिल्म की है या किसी advertisement की है. विराट कोहली ने पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है की, दस साल बाद एक और डेब्यू इंतज़ार नहीं कर सकता हूँ. इसमें उन्होंने trailer the movie का hash tag भी दिया है. कुछ reports यह दावा कर रहे हैं की यह विराट की पहली फिल्म होगी जिसका नाम ट्रेलर रखा गया है. इस फिल्म को sponsor रॉंग प्रोडक्शंस कर रहे हैं और यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है. वैसे पोस्टर के साथ बहुत सारे कयास लगाए जा रहे है. लोगो का मानना है की ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट है. कुछ लोग का कहना है की ये एक short फिल्म होगी जो रॉंग प्रोडक्शंस की advertisement होगी. अब इस राज़ से पर्दा तो २८ सितम्बर को ही खुलेगा.

Asia Cup 2018 : शिखर धवन ने रचा इतिहास, दोहराया 14 साल पुराना कारनामा।




भारतीय क्रिकेट टीम के विष्फोटक बल्लेबाज़ शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के मैच में एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है. हैरानी की बात है की यह रिकॉर्ड उन्होंने बल्लेबाज़ी में नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण में बनाया है. दरअसल शिखर धवन ने इस मैच में क्षेत्ररक्षक के तौर पर चार कैच पकड़े हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने वर्ष 2004 में यह कारनामा किया था. शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमरा की गेंद पर तीन कैच और रविंद्र जडेजा की गेंद पर एक कैच पकड़ा था. उन्होंने पहला कैच स्लिप में नजमुल हुसैन शंटो का पकड़ा था और इसके बाद शिखर ने शाकिब अल हसन मेहदी हसन और मुस्तिफिजुर रहमान के कैच पकड़े थे. एक one day मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स के नाम है. उन्होंने एक one day मैच में पांच कैच पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. ऐसा करने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Friday 21 September 2018

आखिर क्या ख़ास है 'Vox Patris Bell' में, जानिये इस Giant Bell के बारे में।




दुनिया के सबसे बड़े घंटो में से एक वॉक्स पैट्रिस का निर्माण पूरा हो गया है. इस घंटा के निर्माता का नाम पिओटर ओल्स्ज़वेस्की है. पिओटर ने ही इसका नाम वॉक्स पैट्रिस रखा है. पिओटर ने एक ख़ास बातचीत में बताया की इस घंटे को बनाने में पूरे चार साल लगे हैं. उन्होंने बताया की घंटा की ऊंचाई चार मीटर की है और इसकी चौड़ाई साढ़े चार मीटर की है. इस घंटा का वजन करीब ५५ टन है. वॉक्स पैट्रिस घंटे का निर्माण टीन और ताम्बे के धातु से किया गया है. इस घंटे को चार इंजीनो के मदद से चलाया जाएगा. पिओटर से आगे बातचीत करते हुए पता चला की इस घंटे की पहली कास्टिंग असफल रही थी. इस वजह से घंटे में दरारे आयीं थी जिसके कारण इसका निर्माण दोबारा किया गया. इस बार इसका निर्माण सफल रहा और अब इसे ब्राज़ील के ट्राइंडेड शहर में स्थित एक तीर्थ स्थल में लगाया जाएगा. पिओटर ने बताया की इस घंटे को पोलैंड से ब्राज़ील ले जाना काफी मुश्किल भरा काम होगा और इसमें करीब एक साल भी लग सकता है.

अब स्क्रीन बंद करके भी चला पाएंगे Youtube पे गाने, जानिये ये जबरदस्त ट्रिक।




यूट्यूब अब गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाने लगा है. यूट्यूब में बहुत साड़ी खूबियां होने के बाद भी एक ऐसी कमी है जो लोगो को परेशान करती है. जब कभी भी लोग यूट्यूब पर गाना सुनकर अपना कोई दूसरा काम करना चाहते है तो ऐसा वो नहीं कर पाते हैं. यूट्यूब पर कोई भी गाना सुनने के लिए आपको न चाहते हुए भी वीडियो देखना पड़ता है. इसमें आपको यूट्यूब के एप्लीकेशन को हमेशा चालु कर के रखना होता है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे के आप अपने स्मार्टफोन पर YouTube से गाने सुन सकते हैं और वीडियो फोन के background में चलता रहेगा. आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Mozilla Firefox ऐप डाउनलोड करके install करना है. उसके बाद आप Mozilla पे यूट्यूब की वेबसाइट खोलिये, ध्यान रहे की आपको यूट्यूब ब्राउज़र पर ही चलाना हैं. अगर यूट्यूब एप्लीकेशन पर चलाने के लिए कोई पॉप अप आता है तो उसे deny कर दें. इसके बाद आप अपने पसंद की किसी भी वीडियो को यूट्यूब पर चलाए. वीडियो चालु हो जाने के बाद आप अपने फ़ोन के स्क्रीन को बंद कर सकते है. अब आपका वीडियो आराम से background में चलता रहेगा और आप स्क्रीन बंद करके भी किसी भी गाने का मज़ा उठा सकेंगे.

Thursday 20 September 2018

अखबार पर खाना खाने वालों हो जाओ सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारियां।




अगर आप भी अखबार पर खाना रख कर या खाना लपेट कर खाते है तो हो जाइये सावधान. अखबार में लिपटा हुआ खाना आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है. अखबार में लिखी हुई स्याही में diisobutyl phthalate नाम का केमिकल पाया जाता है. इस केमिकल के वजह से आपको पेट सम्बंधित बीमारियां हो सकती हैं. यह आपके पेट में दर्द, कब्ज, गैस, पेट में इन्फेक्शन का वजह बन सकता है. यह केमिकल आपके हार्मोन को भी प्रभावित करता है. अखबार की स्याही को जल्दी सूखने के लिए उसमें कुछ दूसरे केमिकल मिलाये जाते हैं. ये केमिकल ऑयली खाने में चिपक कर आपके पेट में जाते हैं जिससे मूत्राशय और फेफड़ों का कैंसर भी हो सकता है. यह केमिकल महिलाओं के प्रजनन छमता पर भी असर पहुंचाता है. इस के कारण उन्हें माँ बनने में परेशानियों का सामना करना पर सकता है. तो हम आपसे अपील करते हैं की कृपया करके अखबार में खाना खाने से परहेज़ करें.

इस खिलाडी ने दस ओवर में लिए आठ विकेट, तोड़ा बीस साल पुराना विश्व रिकॉर्ड।




बाएँ हाथ के स्पिनर शाहबाज़ नदीम ने बीस साल पुराना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी के प्रदर्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखंड टीम से खेलने वाले शाहबाज़ नदीम ने राजस्थान के खिलाफ १० ओवर में मात्र १० रन देकर के ८ विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने लिस्ट ए के मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली से खेलने वाले गेंदबाज़ राहुल संघवी के नाम पर था जिन्होंने वर्ष १९९७ में हिमाचल के खिलाफ १० ओवरों में १५ रन देकर ८ विकेट लिए थे. शाहबाज़ नदीम ने अपने इस प्रदर्शन के बाद चामिंडा वास और माइकल होल्डिंग जैसे गेंदबाज़ो के लिस्ट में आ गए है. शाहबाज़ नदीम के इस प्रदर्शन से झारखंड ने राजस्थान को मात्र ७३ रनों पर समेट दिया और झारखंड ने इस मैच को ७ विकेट से जीत लिया.

इस गांव की लड़कियां शादी के लिए तरसती रहती है। Noiva do Cordeiro || Brazil




आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां लड़कियों की शादी नहीं होती है. इस जगह पर लड़कियां शादी के लिए तरसती रहती हैं. ब्राज़ील में एक क़स्बा है जिसका नाम नोइवा है. यह क़स्बा पहाड़ों के बीच में है. इस कसबे की लड़कियां बेहद खूबसूरत होती हैं लेकिन फिर भी इनकी शादियां नहीं हो पाती हैं. यहाँ लड़कियों की शादियां न होने के दो जरुरी कारण हैं.पहला कारण है कि यहां लड़कियों की संख्या ज्यादा है. यहां लड़के इतनी संख्या में नहीं है जितनी संख्या में लड़किया है. इसके चलते सभी लड़कियों की शादी नहीं हो पाती है. दूसरा सबसे बड़ा कारण है की लड़कियां शादी करने के बाद अपना कस्बा नहीं छोड़ना चाहती हैं. शादी के बाद वह अपने पति के साथ अपने ही कस्बे में रहना चाहती हैं साथ ही यहा पुरुषों की कमी होने के कारण महिलाओं के मुताबिक ही पुरुषों को चलना पड़ता है. इस कसबे में करीब ६०० महिलाये हैं जिनकी उम्र बीस से पैतीस साल के बीच में हैं.यहां के पुरुष काम के लिए शहरों में रह रहे हैं. जबकि पूरे कस्बे की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर ही है. यहां की महिलाओं का कहना है की वो पुरषों को अपने से कम नहीं समझती है लेकिन वो चाहती है की काम में हर कोई बराबरी से उनका साथ दें. इस कस्बे की पहचान मजबूत महिला समुदाय की वजह से है. इसकी स्थापना मारिया सेनहोरिनहा डी लीमा ने वर्ष १८९१ में की थी. उनको उनके गांव से व्यभिचार करने के आरोप में निकाल दिया गया था. वह जबरदस्ती किसी भी पुरुष से विवाह नहीं करना चाहती थी. बाद में उन्हें कुछ और महिलाओं का साथ मिला और उन्होंने इस कसबे की स्थापना कर दी.

Wednesday 19 September 2018

Asia Cup 2018 : India vs Pakistan News Highlights




एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को ८ विकेट से रौंद दिया है. भारत ने इस मैच को केवल २९ ओवर में ही जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 43.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई.जवाब में भारत ने आसानी से 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 52 और शिखर धवन ने 46 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक और अंबाति रायुडू इकतीस इकतीस रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ों को सस्ते में चलता किया. उसके बाद शोएब मलिक और बाबर आज़म ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. बाबर आज़म ने ६२ गेंदों में ४७ रनो की पारी खेली वही शोएब मलिक ने ६७ गेंदों में ४२ रनो की पारी खेली. इन दोनों की साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा. कुलदीप यादव ने बाबर आज़म को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद केदार जाधव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तान की बैटिंग की कमर तोड़ दी. जसप्रीत बुमराह ने उस्मान खान को बोल्ड करके पाकिस्तान की पारी को ४३.१ ओवर में १६२ रन पर समेट दिया. भारतीय गेंदबाजों ने जब पाकिस्तान को केवल 162 रन पर समेटा तो पाकिस्तानी फैंस को भी उम्मीद थी कि उनके गेंदबाज भी कुछ कमाल करेंगे लेकिन रोहित ने उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया. रोहित ने पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे उस्मान खान को जमकर धोया. रोहित ने उस्मान के ओवर में २ चौके और १ छक्के के मदद से १९ रन ठोक डाले. दूसरी तरफ से खेल रहे शिखर धवन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और ४६ रनो की जिम्मेदारी भरी पारी खेली. इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पीट कर चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का बदला शानदार तरीके से ले लिया है.

हार्दिक पंड्या हुए चोटिल, स्ट्रेचर पर गए अस्पताल। Ind vs Pak | Asia Cup 2018




एशिया कप में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मैच में आज भारतीय आल राउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए है.हार्दिक को बीच मैच में स्ट्रेचर पर उठा के ले जाया गया है. मैच के अट्ठारहवे ओवर में हार्दिक गेंदबाज़ी करने के दौरान उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया और वो जमीन पर गिर गए. भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने तुरंत हार्दिक को फील्ड से बाहर ले जाने का निर्देश दिया. बी सी सी आई ने बाद में ट्वीट कर के बताया की हार्दिक को लोअर बैक में इंजुरी हुई है. फिलहाल वो खड़े हो पा रहे है और मेडिकल टीम अभी उनकी जांच में लगी हुई है. हार्दिक पंड्या भारत के लिए पिछले एक साल में ४४ बार खेल चुके है. हाल में पंड्या ने बहुत सारी क्रिकेट खेली है. जिसमे आईपीएल में खेलते हुए हार्दिक ने पुरे सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. इंग्लैंड में भी पंड्या ने केवल एक ही मैच नहीं खेल पाए थे. बताया जा रहा है की शरीर में पानी की कमी के वजह से उनके मसल में क्रैम्प आ गया था.

Tuesday 18 September 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने खोल दिया अपनी संपत्ति का राज़, जानिये कुल संपत्ति।




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से चल अचल संपत्ति का ब्यौरा जारी किया गया है. जारी किये गए ब्योरे में प्रधानमंत्री मोदी की सम्पति की जानकारी दी गयी है. प्रधानमंत्री मोदी की कुल चल अचल संपत्ति की बात की जाए तो वो लगभग 2.28 करोड़ रुपए की बताई गयी है. अगर प्रधानमंत्री के बैंक बैलेंस की बात करें तो गुजरात के गांधीनगर में स्थित एस बी आई की ब्रांच में उनका खाता है. जिसमें कुल 1129690 रुपए जमा हैं। साथ ही PM ने कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक के फिक्स्ड deposit करवाए हुए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड deposit में बीस हज़ार रूपये हैं. उन्होंने पांच लाख अट्ठारह हज़ार दो सौ पैतीस रूपये की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी ली हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक लाख उनसठ हज़ार दो सौ इक्यासी रूपये की एल आई सी policy भी ली हुई है. प्रधानमंत्री के पास चार सोने की अंगूठी भी है जिसकी कीमत तकरीबन एक लाख अड़तीस हज़ार की है. प्रधानमंत्री ने 2002 में एक लाख रुपए की कीमत से 3531.45 स्क्वायर फीट की संपत्ति भी खरीदी थी. यह सभी आंकड़े पचीस जनवरी दो हज़ार बारह तक के दिए गए है. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास लगभग 50 हजार रुपए ही कैश में हैं. आपको बता दें कि पिछले साल उनके पास करीब डेढ़ लाख रुपए का कैश मौजूद था जो अब सिर्फ 48 हजार 944 रुपए ही है. प्रधानमंत्री ने बैंक से कोई लोन नहीं लिया है और उनके नाम पर कोई भी two wheeler या four wheeler वाहन रजिस्टर्ड नहीं है. जब से मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है तब से उन्होंने कोई नया सोना नहीं खरीदा है. इन सारे आंकड़ों को मिला जुला कर प्रधानमंत्री मोदी की कुल सम्पति दो करोड़ अट्ठाइस लाख रूपये की आँकी गयी है.

Sunday 16 September 2018

Bigg Boss 12 : यह कंटेस्टेंट लेगा एक हफ्ते के 45 लाख रूपये।




बिग बॉस सीजन १२ का आगाज़ हो चुका है और सारे प्रतिभागी अब घर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं. बताया जा रहा था की ससुराल सिमर का की अभिनेत्री दीपिका कक्कर इस वर्ष के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली प्रतिभागी हैं. लेकिन खबरों के आधार पर यह पता चला है की इस वर्ष के सबसे महंगे प्रतिभागी अनूप जलोटा हैं. जी हाँ दोस्तों अनूप जलोटा इस वर्ष बिग बॉस में एक हफ्ते का ४५ लाख रूपये चार्ज कर रहे हैं. यह कीमत बिग बॉस के आज तक के इतिहास में सबसे बड़ी रकम है. इसके पीछे कलर्स चैनल की यह कोशिश है की यंग generation के साथ साथ बड़े लोग भी बिग बॉस को देखे. अनूप जलोटा के बाद करणवीर बोहरा एक हफ्ते का २० लाख रूपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं दीपिका कक्कर को एक हफ्ते के लिए १५ लाख की फीस दी जायेगी. पूर्व क्रिकेट खिलाडी एस श्रीसंथ को एक हफ्ते के लिए ५ लाख रूपये दी जायेगी. बहरहाल इससे यह तो साफ़ पता चल रहा है की पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रतिभागियों को बहुत ज्यादा फीस दी जा रही है. अब देखते हैं की इस साल के कंटेस्टेंट क्या कमाल दिखाते हैं.

Bigg Boss 12 : Confirmed Contestant List




१६ सितम्बर को बिग बॉस के सीजन १२ का आगाज़ होने वाला है. इस वर्ष बिग बॉस का थीम विचित्र जोड़ी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. ख़बरों की माने तो इस वर्ष कुल १७ प्रतिभागी बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले हैं. celebrities अकेले ही शो में आएंगे बहरहाल आम जनता से छह जोड़ियां भाग लेंगी. celebrities में से ससुराल सिमर का की अभिनेत्री दीपिका कक्कर बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रही है. दीपिका कक्कर को इस वर्ष का सबसे मजबूत प्रतियोगी बताया जा रहा है. कसौटी ज़िन्दगी की कुबूल है और नागिन टु जैसे शोज से मशहूर हुए एक्टर करणवीर बोहरा भी बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले है. हालांकि पहले उन्होंने शो में जाने से इंकार कर दिया था. करणवीर बोहरा का भी बहुत अच्छा फैन बेस है. इश्कबाज़ और छोटी बहु टु जैसे शो से प्रशिद्ध हुई एक्ट्रेस श्रिस्टी रोडे भी बिग बॉस में आने वाली हैं. श्रिस्टी रोडे भी टेलीविज़न का एक मशहूर चेहरा हैं. हाल ही में आए शो may I come in madam से लोकप्रियता बटोरने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे भी बिग बॉस में आने को तैयार हैं. नेहा पेंडसे मराठी टेलीविज़न में एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. पूर्व क्रिकेटर और मैच फिक्सिंग विवाद में फंसे श्रीसंथ भी इस वर्ष बिग बॉस में आकर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है. विवादों से श्रीसंथ का चोली दामन का साथ रहा है. बिग बॉस के इस खेल में श्रीसंथ को देखना काफी दिलचस्प होगा. भक्ति गीत और गजल गायक अनूप जलोटा भी बिग बॉस में एक सेलिब्रिटी के तौर पर आने वाले हैं. अनूप जलोटा के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने वाली गायक जसलीन मथारू भी अनूप जलोटा के साथ शो में एंट्री करेंगी. अफवाह है की अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच प्रेम सम्बन्ध है. आम जनता को रिप्रेजेंट करने पुलिस और वकील की जोड़ी आ रही है. एंग्री यंगमैन पुलिस के रूप में निर्मल सिंह और रोमिल चौधरी उनके दोस्त जो वकील भी है इस बार बिग बॉस में कॉमन मैन बन कर आ रहे है. मध्य प्रदेश से कॉमन मैन की जोड़ी सौरभ पटेल और शिवाशीष मिश्रा बिग बॉस में आ रहे हैं. सौरभ पटेल एक किसान है और उनके दोस्त शिवाशीष मिश्रा एक बिज़नेस मैन हैं. gangs ऑफ़ वासेपुर के सिंगर दीपक ठाकुर अपनी फीमेल फैन उर्वशी वाणी के साथ आ रहे हैं. कहा जाता है की उर्वशी वाणी दीपक ठाकुर से मिलने के लिए अपने घर से भाग गयी थी. जयपुर से आ रही सबा खान और सोमी खान दो बहनो की जोड़ी भी शो में हिस्सा ले रही है. दोनों बहने शो को जीतने के लिए काफी कॉंफिडेंट हैं.

Wednesday 25 April 2018

जानिए 'Sanju' में किसने निभाया किस किस का रोल। Sanjay Dutt's Biopic 'Sanju' Star Cast




संजय दत्त की biopic फ़िल्म sanju का ट्रेलर २४ अप्रैल को रिलीज़ हुआ है. रिलीज़ होते ही youtube पर ट्रेलर का video नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। sanju में ऱणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीँ टीजर देख कर लगता है जैसे रणबीर स्क्रीन पर नहीं बल्कि संजय दत्त खुद ही इस फिल्म को कर रहे है. रणबीर ने इस फिल्म में काफी मेहनत की है जो इस टीज़र को देख कर पता चल रहा है. फिल्म की कास्ट की अगर बात की जाए तो रणबीर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके पिता यानी सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभा रहे है. फ़िल्मी परदे पर काफी दिनों के बाद आने वाली मनीषा कोइराला संजय दत्त की माँ यानी नरगिस का किरदार निभाएंगी. संजय दत्त की पत्नी का किरदार यानी मान्यता दत्त का रोल दिया मिर्ज़ा निभाने वाली हैं. फिल्म पद्मावत में सबको अपने अभिनय से प्रभावित करने वाले जिम सर्भ ने फिल्म में सलमान खान का किरदार निभाया है. फिल्म में सोनम कपूर भी नज़र आएँगी लेकिन फिलहाल उनका किरदार किस पर आधारित है उसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की वह माधुरी दिक्षित का किरदार करने वाली है. फिल्म masaan से अपनी पहचान बनाने वाले विक्की कौशल फिल्म संजू में कुमार गौरव का किरदार निभाने वाले है. बोमन ईरानी डायरेक्टर संजय गुप्ता का रोल फिल्म में करने वाले हैं. वहीँ आलिया भट्ट भी इस फिल्म में नज़र आने वाली हैं. आलिया भट्ट फिल्म में पूजा भट्ट का किरदार निभायेंगी.

Monday 23 April 2018

Chris Gayle ने Sapna Chaudhary के गाने पर जम कर Dance किया।




वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से आईपीएल में सब को प्रभावित कर दिया है. इस बार किंग्स एलेवेन पंजाब की ओर से खेल रहे गेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से यह साबित कर दिया है की वो अभी बूढ़े नहीं हुए हैं. वहीँ क्रिस गेल मैदान से बाहर भी ठुमके लगा कर अपनी जवानी का सबूत दे रहे हैं. दरअसल सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें गेल उनके गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में क्रिस गेल को सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना के अंदाज में ही डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में गेल सफेद शूट में किसी स्टूडियो में थिरकते नजर आ रहे हैं।क्रिस गेल ने सपना चौधरी के इस गाने के स्टेप्स को काफी हद तक कॉपी किया हैं और गेल इस डांस step को काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. सपना ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया वैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग भी क्रिस गेल के इस अंदाज़ को देखकर अचंभित रह गए.

Saturday 14 April 2018

IPL 2018 : Jason Roy ने Mumbai Indians की धज्जियाँ उड़ा दी, दिलाई Delhi Daredevils को 7 विकेट की जीत।




आईपीएल २०१८ के ९वे मैच में दिल्ली daredevils का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ है.वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ों ने मुंबई इंडियंस को एक धमाकेदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने आये सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने १०२ रन जोड़े. सूर्य कुमार यादव ने ३२ गेंदों में सात चौके और १ छक्के की मदद से ५३ रनो की अर्धशतकीय पारी खेली वहीँ इविन लुइस ने २८ गेंदों में ४ चौके और ४ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ ४८ रनो की पारी खेली. ईशान किशन ने भी मुंबई की तरफ से २३ गेंदों में ५ चौके और २ छक्कों की मदद से ४४ रनो का योगदान दिया. मुंबई की पारी के आखिरी के पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज़ो ने अच्छी गेंदबाज़ी की और मुंबई को १९४ रन पर रोक दिया. दिल्ली के तरफ से ट्रेंट बोल्ट डेनियल क्रिस्चियन और राहुल तेवतिआ ने दो दो विकेट चटकाए. १९५ रन का पीछा करने उतरी दिल्ली daredevils की शुरुआत भी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जैसन रॉय और गौतम गंभीर ने ५० रन की साझेदारी की. हालांकि गौतम गंभीर आज कुछ ख़ास नहीं कर पाए और १५ रन के स्कोर पर अपना विकेट मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को दे बैठे. वहीँ आज के मैच के हीरो जैसन रॉय ने अकेले ही यह मैच दिल्ली daredevils को जितवा दिया है. जैसन रॉय आखिर तक नाबाद रहे और अपनी ९१ रनो की पारी के बदौलत दिल्ली को यह मैच ७ विकेट से जितवा दिया. जैसन रॉय ने अपनी ९१ रनो की पारी में ६ चौके और ६ ताबड़तोड़ छक्के लगाए. मैच की आखिरी गेंद पर रन लेकर रॉय ने दिल्ली की जीत पक्की कर दी. उनकी आज की इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

Rajpal Yadav और उनकी पत्नी को कोर्ट ने पाया दोषी, मिलेगी सजा। Rajpal Yadav's Loan Recovery Case




बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव बहुत बड़ी मुसीबत में फँस गए हैं. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजपाल यादव उनकी पत्नी और एक कंपनी को शुक्रवार को साल 2010 में 5 करोड़ रुपये की कर्ज राशि ना चुका पाने के उनके ऊपर चल रहे केस में दोषी पाया है. दरअसल राजपाल यादव ने अता पता लापता नाम की फिल्म बनाने के लिए मुरली प्रोजेक्ट्स कंपनी से 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था लेकिन वो इसे तय समय सीमा तक नहीं चुका पाए थे. इसके बाद कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में राजपाल के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. राजपाल यादव ने कई बार कर्ज चुकाने को लेकर कोर्ट में वादे भी किए लेकिन उन्हें कभी नहीं निभाया. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें और उनकी पत्नी को जेल भी भेज चुकी है. इस केस को लेकर राजपाल यादव सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां से भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया. मुरली प्रोजेक्ट्स के मालिक ऍम. जी. अग्रवाल की तरफ से राजपाल को इस मामले में कई समन भेजे गए लेकिन वो कोर्ट में नहीं पहुंचे.इतना ही नहीं उनके वकील ने कोर्ट में गलत हलफनामा भी दिया. इस पूरे मामले पर अदालत उनसे काफी नाराज थी. करकरडूमा कोर्ट ने राजपाल यादव उनकी पत्नी और एक कंपनी को दोषी घोषित कर दिया है. कोर्ट ने २३ अप्रैल को सजा सुनाने की तारीख निर्धारित की है.

IPL 2018 : AB de Villiers और Umesh Yadav ने RCB को दिलाई 4 विकेट की शानदार जीत। RCB vs KXIP




आईपीएल सीजन ११ के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स eleven पंजाब आमने सामने थे. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले किंग्स eleven पंजाब को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने १९.२ ओवर में 155 रन पर सारे विकेट गवा दिए. पंजाब ने चौथे ओवर में उमेश यादव की लगातार दो गेंदों पर मयंक अग्रवाल 15 और एरोन फिंच 0 का विकेट गंवा दिया था. वहीं छठी बॉल पर युवराज सिंह भी ४ रन पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इस दौरान केएल राहुल ने टीम को काफी हद तक संभाला, राहुल ने 30 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाए. उनके अलावा करुण नायर 29 और रविचंद्रन अश्विन 33 ने साहसिक पारी खेली और स्कोर को सम्मान जनक स्थिति में पहुँचाया. बैंगलोर की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. क्रिस वोक्स कुलवंत खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर ने दो दो विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट चटकाया. १५६ रनो का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम बिना कोई रन बनाए अक्षर पटेल का शिकार बन गए. कप्तान कोहली ने १६ गेंदों में २१ रन बनाये ही थे कि वो भी मुजीब उर रहमान की गेंद पर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद डीकॉक और डीविलियर्स ने पारी को संभाला. डीकॉक ने शानदार ३४ गेंदों में ७ चौके और १ छक्के की मदद से ४५ रनो की पारी खेली. वहीँ एबी डीविलियर्स ने ४० गेंदों में २ चौके और ४ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ ५७ रन की तूफानी पारी खेली. आखिरी में वाशिंगटन सुंदर ने 9 और क्रिस वोक्स ने नाबाद एक रन बना कर बैंगलोर को ४ विकेट की आसान जीत दिला दी. बैंगलोर की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करके ४ ओवरों में २३ रन देकर ३ विकेट लेने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

IPL 2018 : रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीता Hyderabad, Rashid Khan बने मैन ऑफ़ द मैच। SRH vs MI




आईपीएल सीजन ११ का सातवाँ मैच sunrisers हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हैदराबाद के कप्तान केन विल्लियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. पहली पारी में मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की तरफ से किसी भी बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली.हालांकि सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड ने अट्ठाइस अट्ठाइस रनो का योगदान देकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन राशिद खान की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने वे कुछ नहीं कर सके. १४८ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए ६२ रनो की साझेदारी की. इस साझेदारी से हैदराबाद को एक मजबूत शुरुआत मिल गयी. शिखर धवन ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाये वहीँ रिद्धिमान साहा ने २२ रनो का योगदान दिया. यहाँ से मैच हैदराबाद के लिए काफी आसान लग रहा था लेकिन तभी मयंक मारकंडे और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने हैदराबाद को झटके पे झटके दिए. जिससे अचानक हैदराबाद का स्कोर बिना कोई विकेट खोये ६२ रन से १०७ रन पर ५ विकेट हो गया. गेंदबाज़ो के इस प्रदर्शन से मुंबई ने मैच में फिर से वापसी कर ली. हालांकि इसके बाद दीपक हुडा ने टीम को संभाला. हुडा ने 25 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर सिंगल की दरकार थी. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुका था। ऐसे में स्टैनलेक ने एक रन लेकर टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई की ओर से मयंक मार्कंडेय ने 23 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके और उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. हैदराबाद के गेंदबाज़ राशिद खान ने ४ ओवरों में केवल १३ रन देकर १ विकेट लिए. उनकी इसी कसी हुई गेंदबाज़ी के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच चुना गया.

Thursday 12 April 2018

इस भोजपुरी एक्ट्रेस की वीडियो देखने के बाद भूल जाएंगे Priya Prakash को।| Amrapali Dubey Winks




अभी हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने अदाओं से लाखों करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बनाया है.प्रिया प्रकाश ने अपनी इन अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर छाने के बाद उन्होंने गूगल सर्च के मामले में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सनी लियोनी और दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीँ अब एक और वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं का जलवा दिखा रहीं है. प्रिया प्रकाश की तरह ही लोग आम्रपाली दुबे की अदाओ के दीवाने हो रहे है. वैसे यह वीडियो उनके फिल्म राजा बाबू के एक गाने से लिया गया है जो की वर्ष २०१५ में रिलीज़ हुई थी.

IPL 2018 : Rajasthan Royals के गेंदबाज़ो ने Delhi Daredevils को 10 रनो से हराया। RR vs DD Results




आईपीएल का छठा मैच दिल्ली daredevils और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया.दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया.राजस्थान ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे की तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया.बारिश के कारण काफी समय खराब हुआ और राजस्थान की पारी को यहीं खत्म माना गया. २ घंटे तक लगातार बारिश होने के कारण डकवर्थ एंड लुइस नियम को लागु किया गया. जिसकी वजह से दिल्ली को 6 ओवर में 71 रनों का टारगेट मिला.राजस्थान के गेंदबाजों ने 71 रन के स्कोर को बेहतरीन ढंग से डिफेंड किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. दिल्ली के बल्लेबाज 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी. राजस्थान के तरफ से संजू samson ने २२ गेंदों में २ छक्के और २ चौके की मदद से ३७ रन की पारी खेली. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच भी चुना गया. इस मैच को राजस्थान ने डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 10 रन से जीत लिया. इसके साथ ही राजस्थान ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है.

Tuesday 10 April 2018

IPL 2018 : Sam Billings ने फीकी कर दी Andre Russell की पारी, CSK ने KKR को 5 विकेट से हराया।




आईपीएल सीजन ११ के ५वे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने थे. आज का यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसेल की तूफानी नाबाद 88 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में 16 रन पीट दिए. शेन वाटसन ने आतिशी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया. वहीँ उनके साथी ओपनर अम्बाती रायडू ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए. कोलकाता को शेन वाटसन के रूप में पहली सफलता टॉम curran ने दिलाई. दूसरे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू भी कुलदीप की गेंद पर शिवम मावी को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान धोनी और रैना ने धीरे धीरे स्कोर को 100 के पार पहुंचाया था कि तभी रैना सुनील नरेन की गेंद पर विनय कुमार के हाथों लपके गये. यहाँ से मैच चेन्नई के हाथ से जाता हुआ दिख रहा था. तभी कप्तान धोनी को सैम बिल्लिंग्स का साथ मिला. सैम बिल्लिंग्स ने २३ गेंदों में ५ छक्के और २ चौके की मदद से ताबरतोड़ ५६ रन ठोक दिए. इस पारी की वजह से चेन्नई ने खेल में फिर से वापसी कर ली. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए १७ रन बनाने थे. ब्रावो ने पहली ही गेंद पर छक्का मार कर मैच को चेन्नई की तरफ कर दिया. आखिरी में चेन्नई को जीत के लिए २ गेंदों में ४ रन बनाने थे, आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का मार कर रविंद्र जडेजा ने मैच चेन्नई को जितवा दिया. हालांकि आंद्रे रसेल ने कोलकाता के तरफ से ३६ गेंदों में ११ छक्कों और १ चौके की मदद से ८८ रनो की आतिशी पारी खेली लेकिन सैम बिल्लिंग्स की पारी आज उन पर भारी पर गयी. सैम बिल्लिंग्स को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए man ऑफ़ द मैच चुना गया.

Monday 9 April 2018

IPL 2018 : Shikhar Dhawan और Kane Williamson की जोड़ी ने Rajasthan को 9 विकेट से रौंदा। SRH vs RR




आईपीएल सीजन ११ के चौथे मुकाबले में sunrisers हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने थे. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी. हैदराबाद के गेंदबाज़ो ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की है. राजस्थान के तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इनके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज़ कोई ख़ास योगदान नहीं दे पाया. जिसकी वजह से राजस्थान की पारी केवल १२५ रनो पर ही सिमट गयी. हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने दो दो विकेट लिए. वहीँ राशिद खान बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट चटकाए. 126 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा मात्र 6 रन के स्कोर पर उनाद्कट का शिकार बने. इसके बाद मोर्चा शिखर धवन ने संभाला, धवन ने शानदार १३ चौके और १ छक्के की मदद से ५७ गेंदों में ७७ रनो की पारी खेल डाली. शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिये केन विलियम्न्सन के साथ 87 गेंदों पर 121 रनो की अटूट साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिला दी. दूसरे तरफ केन विल्लियम्सन ने भी शिखर धवन का अच्छा साथ निभाया. विल्लियम्सन ने ३ चौके और १ छक्के की मदद से ३६ रनो की सुलझी हुई पारी खेली. १२६ रनो का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की ओर से धवन और विल्लियम्सन ने बड़ी आसानी से ४.१ ओवर रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद ने इस मैच को ९ विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के नायक बने हैदराबाद के अोपनर बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें man of the मैच भी चुना गया.

"Padmavat" की कहानी के बाद क्या हुआ Alauddin Khilji का, जानिये आगे की कहानी।




संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की आखिरी सीन में रानी पद्मावती और बाकी के राजपूत वीरांगनाओ ने अग्नि में कूद कर जौहर किया था. लेकिन उसके बाद अल्लाउद्दीन खिलजी का क्या हुआ, ये सवाल हम सभी के मन में आता है. तो चलिए जानते है की अल्लाउदीन खिलजी के साथ आगे क्या हुआ. अल्लाउद्दीन खिलजी दिल्ली का एक बहुत ही महत्वाकांक्षी शाषक था जो अपने राज्य का विस्तार करने और पूरे भारत पर विजय प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता था. मलिक मुहम्मद जयसी के द्वारा लिखे काव्य पद्मावत के मुताबिक अल्लाउदीन ने जब से रानी पद्मावती के सुंदरता के बारे में सुना था तबसे उसके सर पर पद्मावती को पाने का जूनून सवार था. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया और अल्लाउदीन के हाथ सिर्फ चित्तौड़ का किला ही लग पाया. रानी पद्मावती के जौहर करने के बाद अल्लाउदीन ने अपने राज्य के सीमाओं को बढ़ाते हुए बिहार बंगाल और कर्नाटक पर कब्ज़ा जमाया. अल्लाउदीन महत्वाकांक्षी होने के अलावा बहुत ही ज्यादा कामुक प्रविर्ती का था. उसने अपनी जिस्मानी भूख को मिटाने के लिए बहुत सारी रखेलें और युद्ध में जीती हुई रानिया रखी हुई थी. अल्लाउदीन एक समलैंगिक भी था और वह अपनी इस जरुरत को मलिक कफूर के जरिये पूरा करता था. मलिक कफूर अल्लाउदीन खिलजी के नेतृत्व के बिना अपने दम पर कई सारी लड़ाइयां जीती थी और दिल्ली सलतनत को बढ़ाया था. मलिक कफूर एक समलैंगिक होने के बावजूद अल्लाउदीन की तरह ही बहुत ही ज्यादा महत्वाकांक्षी था. रणथम्बोर के राजा बादल के साथ लड़ाई में अल्लाउदीन ने अपनी एक टांग खो दी थी. जिसके चलते वो अपाहिज हो गया था. मलिक कफूर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अल्लाउदीन को भड़काना शुरू कर दिया. मलिक कफूर ने एक दिन मौका देख कर अल्लाउदीन की शराब में जहर दे कर अल्लाउदीन को मार दिया. इसी के साथ अल्लाउदीन का अंत हो जाता है. कहा जाता है की अल्लाउदीन की मृत्यु बहुत ही दर्दनाक हुई थी. अल्लाउदीन काफी दिनों से बीमार भी चल रहा था. अल्लाउदीन खिलजी मकबरा क़ुतुब complex मेहरौली दिल्ली में स्थित है.

Sunday 8 April 2018




आईपीएल सीजन ११ का तीसरा मुकाबला रविवार रात ८ बजे को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने 27 गेंदों का सामना करके छह चौके तथा दो छक्कों की मदद से ४३ रन बनाये. वहीँ मैक्कलम के बाद डिविलियर्स ने कोलकाता के गेंदबाजों को चैन नहीं लेने दिया. डिविलियर्स ने २३ गेंदों में ५ छक्कों और १ चौके की मदद से ४३ रन की धमाकेदार पारी खेली. दूसरे छोर पर खड़े कोहली ने समझदारी भरी पारी खेली और बार-बार स्ट्राइक डिविलियर्स को देते रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. कोलकाता के नितीश राणा ने एक के बाद एक डिविलियर्स और कोहली को चलता कर दिया. यह ऐसा लगने लगा की बेंगलोर की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाएगी, लेकिन मनदीप ने 18 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए टीम को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 के स्कोर तक पहुंचा दिया. १७७ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार रही.केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील नारायण ने ताबरतोड़ १७ गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. सुनील नारायण ने अपनी पारी में ५ छक्के और ४ चौके लगाए. कमाल की बात तो यह है की आज ही पंजाब और दिल्ली के मैच में लोकेश राहुल ने आईपीएल की सबसे तेज़ पचास रन बनाये हैं. अब सुनील नारायण भी आईपीएल में सबसे तेज़ पचास बनाने वालों की सूची में ५वे स्थान पर आ गए हैं. नारायण को आज के इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया है. आखिरी में कप्तान दिनेश कार्तिक 35 रन बनाकर नाबाद रहे और विनय कुमार भी 6 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. १७७ रन के आंकड़े को कोलकाता ने 18.5 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. दिनेश कार्तिक पहली बार आइपीएल में कप्तानी करने मैदान पर उतरे और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी है.



आइपीएल सीजन 11 का दूसरा मुकाबला किंग्स eleven पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आज़ मोहाली में खेला गया है. किंग्स eleven पंजाब के कप्तान रविचंद्र अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब ने दिल्ली daredevils को २० ओवर में ७ विकेट पर १६६ रन पर रोक दिया. दिल्ली के तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान गौतम गंभीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. अपनी पारी में गंभीर ने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 130.95 का रहा. गंभीर के अलावा दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ने 13 गेंद में 28 रन और क्रिस मॉरिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन का योगदान दिया. यहाँ से दिल्ली ने पंजाब को जीतने के लिए १६७ रनो का लक्ष्य दिया. 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से पंजाब के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस पारी के बाद लोकेश राहुल आइपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम पर था जिन्होंने १५ गेंदों में अर्धशतक बनाये थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. दिल्ली के खिलाफ राहुल ने 16 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.52 का रहा। लोकेश राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया हैं.

Virat Kohli : अगर ऐसा हुआ तो मैं भी शर्ट उतार कर लहराऊंगा। Virat Kohli said about taking off shirt




वर्ष २००२ का नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल मैच का वो लम्हा हम सब को याद है जब भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराई थी. अब सौरव गांगुली के ही नक़्शे कदम पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी 2019 का क्रिकेट विश्वकप जीतने पर Oxford Street में जर्सी उतारकर लहराने की बात की है. एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि क्रिकेट विश्वकप जीतने पर विराट ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में अपनी शर्ट उतार देंगे तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा.कोहली के सिक्स पैक abs भी हैं इसलिए हमें अपना कैमरा तैयार रखना चाहिए. इस बात पर विराट कोहली ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मुझे नहीं लगता कि सिर्फ मैं ही अपनी जर्सी उतारूंगा. हारदिक और बुमराह भी अपनी जर्सी उतार सकते है क्यूंकि उनके भी सिक्स पैक abs हैं. जब विराट से नेटवेस्ट ट्रॉफी के यादों के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा की उस समय मैं सिर्फ 13 साल का था. इंडिया के जब पांच विकेट गिर गए थे तो मैं जाकर सो गया था. मेरे भाई ने बाद में मुझे उठाकर कहा कि हम जीत रहे हैं. मैंने अवाक होकर पूछा कि ये तुम क्या बोल रहे हो? लेकिन जब मैंने मैच अंत तक देखा तो वाकई टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल जीत लिया था.

चैंपियन Bravo ने दिलाई CSK को एक विकेट की शानदार जीत।| IPL 2018 Match 1 Results || CSK vs MI




आईपीएल 2018 का शानदार आगाज़ आज चेन्नई सुपर किंग्स की रोमांचक जीत से हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस रोमांचक मुकाबले में चैंपियन ब्रावो की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराकर सनसनीखेज शुरुआत की है. ब्रावो ने 30 गेंदों पर तूफानी 68 रन की पारी खेली है. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए हैं. इस मैच में धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. चेन्नई को मैच जीतने के लिए 166 रन का लक्ष्य मिला था. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुंबई ये मुकाबला जीत जाएगा लेकिन ब्रावो ने मुंबई के इरादों पर पानी फेर दिया और कमाल का खेल दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. इसके बाद केदार जाधव ने शानदार चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी. अब कल रविवार को दिन में ४ बजे किंग्स eleven पंजाब और दिल्ली daredevils के बीच मुकाबला होगा. वहीँ रात को आठ बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा.

Friday 6 April 2018

Doordarshan देखने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, IPL का प्रसारण अब दूरदर...



आईपीएल सीजन ११ ७ अप्रैल से शुरू होने वाला है और हाल ही में स्टार इंडिया ने एक भारी भड़कम रकम चुका कर टूर्नामेंट के टेलीकास्ट करने के rights खरीद लिए हैं. स्टार इंडिया ने तक़रीबन १६००० करोड़ रूपये दे कर आईपीएल के राइट्स ख़रीदे हैं. वहीँ आईपीएल के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है. IPL २०१८ का प्रसारण अब दूरदर्शन पर भी किया जाएगा. मौजूदा समय में भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा दूरदर्शन का दर्शक है जो कि अब इस टूर्नामेंट का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे. प्रसार भारती ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, ‘दूरदर्शन देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आप पहली बार IPL मैच दूरदर्शन पर देख सकेंगे. यहां पर आपको बता दें की दूरदर्शन इन मैचों का प्रसारण लाइव नहीं करेगा. वो डी लाइव के माध्यम से एक घंटे की देरी से मैचों का प्रसारण करेगा। यह खबर आइपीएल देखने वाले उन क्रिकेट फैंस के लिये ज्यादा खुशी देगा जिनकी पहुंच स्टार इंडिया तक नहीं है. दूरदर्शन सभी आइपीएल मैचों का प्रसारण भी नहीं करने वाला है वो सिर्फ चुनिंदा मैचों का ही प्रसारण करेगा. फिर भी फैंस ये जान कर काफी खुश होंगे की IPL २०१८ इस वर्ष दूरदर्शन पर भी दिखाया जाएगा.

Salman Khan को एक और रात बितानी पड़ेगी बलात्कारी Asharam के साथ। Salman b...





५ साल जेल की सजा सुनाने के बाद जोधपुर अदालत ने सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद करवा दिया था. कल की रात जेल में बिताने के बाद सीजेएम जोधपुर के फैसले के खिलाफ अाज सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. सलमान खान की जमानत याचिका पर बहस पूरी हो चुकी है लेकिन जज रवींद्र कुमार जोशी ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और अब वह शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अपना फैसला सुनाएंगे. ऐसे में सलमान खान को शुक्रवार रात भी जेल में ही बितानी पड़ेगी. जोधपुर जेल में सलमान कैदी नंबर १०६ हैं और उनको बराक नंबर २ में रखा गया है. खबर आ रही है की बलात्कार के केस में सजा काट रहे आशाराम भी उसी जेल में हैं और सलमान खान और उनके बीच सिर्फ एक पर्दा रखा गया है. सलमान खान ने कल रात में जेल की दी हुई दाल रोटी खाने से मना कर दिया था. सलमान ने फिर आशाराम के लिए आया हुआ खाना खाया जो उनके लिए पास के आश्रम से हर शाम लाया जाता है. आशाराम ने सलमान को अपनी मैट्रेस्स भी ऑफर की रात में सोने के लिए लेकिन सलमान ने वो लेने से इंकार कर दिया. सलमान रात भर एक कम्बल बिछा कर सोये हैं. इस कारण से उनका ब्लड प्रेशर भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आज की रात भी सलमान को जेल में ही गुजारनी है.

Thursday 5 April 2018

Afridi ने Kashmir में मारे गए आतंकियों को निर्दोष बताया, Virat Kohli ने ...





वीडियो में देखिये कैसे अफरीदी को भारतियों ने इट का जवाब पत्थर से दिया।

काले हिरण केस में Salman Khan दोषी, जानिये जेल जाएंगे या नहीं। Salman Kh...





जोधपुर अदालत ने आज गुरुवार को १९९८ के काले हिरण के शिकार में सलमान खान को दोषी ठहराया है. इस केस में सलमान के अलावा उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं के साथी कलाकार सैफ अली खान सोनाली बेंद्रे नीलम तब्बू व वहाँ के एक लोकल बिजनेसमैन दुष्यंत सिंह को बेनिफिट ऑफ़ डाउट दिया है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने बीस साल से चले आ रहे इस केस में फैसला सुनाते हुए सलमान खान को एक habitual offender कह के सम्बोधित किया है जिसका मतलब एक अभ्यस्त अपराधी होता है.

जज ने फैसला सुनाते हुए कहा की सलमान खान को इस केस में दोषी पाया जाता है जबकि बाकियों को बेनिफिट ऑफ़ डाउट दिया जाता है.

सलमान खान को अब क्या सजा मिलेगी इस पर बहस अभी चल रही है. सलमान के वकील उनके लिए कम से कम सजा की गुजारिश अदालत से कर रहे है.

सलमान अब जेल जाएंगे या फिर उन्हें बेल मिल जाएगी यह उनकी सजा की अवधि से तय होगा. दरअसल सलमान को तीन साल से ज्यादा की सजा मिलती है तो उन्हें जमानत के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में समय ज्यादा भी लग सकता है. 3 साल से कम की सजा होने पर सलमान जेल जाने से बच सकते हैं। उन्हें आसानी से मौजूदा कोर्ट से ही जमानत मिल जाएगी.

सलमान को अगर तीन साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उन्हें जमानत के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना पड़ेगा. अगर सेशन कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पाती है तो सलमान को फिर बेल मिलने तक जेल में रहना होगा. इसके लिए जोधपुर सेंट्रल जेल को तैयार रखा गया है।

आपको यहाँ बता दे के धारा ५१ में वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सलमान को ६ साल तक की सजा हो सकती है.

Salman Khan को हुई 5 साल की जेल, जानिये Wildlife Protection Act का वो का...





सलमान खान राजस्थान के जोधपुर में हिरण शिकार मामले में फँस गये हैं. अदालत ने उन्हें पांच साल की जेल और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी है.

सलमान खान को भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी करार दिया गया है. यह अधिनियम देश में 1972 में बना था और फिर 2003 में इसे संशोधित किया गया था. इस अधिनियम में छह अनुसूचियां हैं जिसके तहत अलग अलग वन्यजीवों को सुरक्षा प्रदान किया जाता है. अनुसूची एक और अनुसूची दो में वैसे वन्यजीवों का जिक्र है, जिन्हें अपराध के लिए अधिकतम दंड देने का प्रावधान है.

अनुसूची तीन और अनुसूची चार में भी जीवों का जिक्र है, जिनके लिए बहुत कम सजा का प्रावधान है. वहीं अनुसूची पांच में वैसे जानवरों का एलान है जिनका शिकार नहीं किया जा सकता है.

काले हिरण को अनुसूची एक में ही रखा गया है. उसे इस श्रेणी में इस वजह से रखा गया है क्योंकि पहले उसका काफी शिकार हुआ करता था. ऐसे में सलमान खान द्वारा इसका शिकार करना उन्हें महंगा पड़ गया.

वन्य जीव अधिनियम के तहत कम से कम तीन साल और अधिक से अधिक ६ साल की जेल की सजा का प्रावधान है. ऐसे मामले में न्यूनतम 10 हजार रुपये से अधिकतम 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है और सलमान खान को 10 हजार रुपये का ही जुर्माना लगा है.

काला हिरण संरक्षित जीव है सलमान खान का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और सरकारी वकील ने इस बात को कोर्ट में मजबूती से रखा है, जो सलमान खान के लिए कड़े सजा का आधार बन गया.

Shoaib Akhtar ने ऐसा Tweet किया Salman Khan के लिए की लोगो ने उन्हें गाल...





सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने ५ साल की सजा सुना दी है. साथ ही अदालत ने उन्हें जोधपुर केन्द्रीय कारागार भी भेज दिया है.

वहीँ सोशल मीडिया पर उनके प्रशंषक उनके सपोर्ट में खड़े है और उनका साथ भी दे रहे है. वही कुछ लोग अदालत के इस फैसले से काफी खुश हैं की आखिर कार सलमान को उनके किये की सजा मिली.

इसी बीच शोएब अख्तर ने भी सलमान खान के लिए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने सलमान को पूरा सपोर्ट किया है. लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद से पाकिस्तान के लोगो ने उन्हें खड़ी खोटी सुना दी है.

शोएब अख्‍तर ने ट्विटर पर लिखा ”मेरे दोस्‍त सलमान खान को 5 साल की सजा होते देख दुख हो रहा है मगर कानून को अपना काम करना ही चाहिए. हमें भारत के माननीय कोर्ट का सम्‍मान करना होगा लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सजा बहुत कड़ी है लेकिन मेरा दिल उनके परिवार और फैंस के लिए रोता है. मुझे यकीन है कि वह जल्‍द बाहर आ जाएंगे.

शोएब के इस ट्वीट पर पाकिस्‍तानी फैंस ही उन्‍हें ट्रोल करने लगे. बहुत से यूजर्स ने कहा है क‍ि वह कश्‍मीर मुद्दे पर क्‍यों नहीं बोलते हैं.

मोहम्मद बिलाल नाम के शख्श ने लिखा की शोएब भाई कभी कश्मीर के लिए भी सैड हो जाया करें और उनके लिए भी एक ऐसा ट्वीट कर दें.

हाशिम चौधरी ने लिखा की एक ट्वीट कश्मीर और afghans के बच्चों के लिए भी कर दें. ओह  सच उनलोगो से आपको क्या मिलेगा इंडिया में कुछ पैसे कमाने को मिल जाए, है न?.

ट्रेडिशनल मलंग नाम के आदमी ने लिखा की सर कुछ हिम्मत और हौंसला दिखाए, थोड़ा इंडिया में कश्मीर के अंदर फैले आतंकवाद के ऊपर भी बोलें. हमे तो शर्म आती है आपको अपना हीरो कहते हुए. आज आपने साबित कर दिया की इंसानियत से बड़ी शोहरत होती है.