Saturday 14 April 2018

IPL 2018 : AB de Villiers और Umesh Yadav ने RCB को दिलाई 4 विकेट की शानदार जीत। RCB vs KXIP




आईपीएल सीजन ११ के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स eleven पंजाब आमने सामने थे. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले किंग्स eleven पंजाब को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने १९.२ ओवर में 155 रन पर सारे विकेट गवा दिए. पंजाब ने चौथे ओवर में उमेश यादव की लगातार दो गेंदों पर मयंक अग्रवाल 15 और एरोन फिंच 0 का विकेट गंवा दिया था. वहीं छठी बॉल पर युवराज सिंह भी ४ रन पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इस दौरान केएल राहुल ने टीम को काफी हद तक संभाला, राहुल ने 30 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाए. उनके अलावा करुण नायर 29 और रविचंद्रन अश्विन 33 ने साहसिक पारी खेली और स्कोर को सम्मान जनक स्थिति में पहुँचाया. बैंगलोर की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. क्रिस वोक्स कुलवंत खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर ने दो दो विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट चटकाया. १५६ रनो का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम बिना कोई रन बनाए अक्षर पटेल का शिकार बन गए. कप्तान कोहली ने १६ गेंदों में २१ रन बनाये ही थे कि वो भी मुजीब उर रहमान की गेंद पर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद डीकॉक और डीविलियर्स ने पारी को संभाला. डीकॉक ने शानदार ३४ गेंदों में ७ चौके और १ छक्के की मदद से ४५ रनो की पारी खेली. वहीँ एबी डीविलियर्स ने ४० गेंदों में २ चौके और ४ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ ५७ रन की तूफानी पारी खेली. आखिरी में वाशिंगटन सुंदर ने 9 और क्रिस वोक्स ने नाबाद एक रन बना कर बैंगलोर को ४ विकेट की आसान जीत दिला दी. बैंगलोर की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करके ४ ओवरों में २३ रन देकर ३ विकेट लेने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

No comments:

Post a Comment