Saturday 14 April 2018

Rajpal Yadav और उनकी पत्नी को कोर्ट ने पाया दोषी, मिलेगी सजा। Rajpal Yadav's Loan Recovery Case




बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव बहुत बड़ी मुसीबत में फँस गए हैं. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजपाल यादव उनकी पत्नी और एक कंपनी को शुक्रवार को साल 2010 में 5 करोड़ रुपये की कर्ज राशि ना चुका पाने के उनके ऊपर चल रहे केस में दोषी पाया है. दरअसल राजपाल यादव ने अता पता लापता नाम की फिल्म बनाने के लिए मुरली प्रोजेक्ट्स कंपनी से 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था लेकिन वो इसे तय समय सीमा तक नहीं चुका पाए थे. इसके बाद कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में राजपाल के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. राजपाल यादव ने कई बार कर्ज चुकाने को लेकर कोर्ट में वादे भी किए लेकिन उन्हें कभी नहीं निभाया. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें और उनकी पत्नी को जेल भी भेज चुकी है. इस केस को लेकर राजपाल यादव सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां से भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया. मुरली प्रोजेक्ट्स के मालिक ऍम. जी. अग्रवाल की तरफ से राजपाल को इस मामले में कई समन भेजे गए लेकिन वो कोर्ट में नहीं पहुंचे.इतना ही नहीं उनके वकील ने कोर्ट में गलत हलफनामा भी दिया. इस पूरे मामले पर अदालत उनसे काफी नाराज थी. करकरडूमा कोर्ट ने राजपाल यादव उनकी पत्नी और एक कंपनी को दोषी घोषित कर दिया है. कोर्ट ने २३ अप्रैल को सजा सुनाने की तारीख निर्धारित की है.

No comments:

Post a Comment