Sunday 8 April 2018




आईपीएल सीजन ११ का तीसरा मुकाबला रविवार रात ८ बजे को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने 27 गेंदों का सामना करके छह चौके तथा दो छक्कों की मदद से ४३ रन बनाये. वहीँ मैक्कलम के बाद डिविलियर्स ने कोलकाता के गेंदबाजों को चैन नहीं लेने दिया. डिविलियर्स ने २३ गेंदों में ५ छक्कों और १ चौके की मदद से ४३ रन की धमाकेदार पारी खेली. दूसरे छोर पर खड़े कोहली ने समझदारी भरी पारी खेली और बार-बार स्ट्राइक डिविलियर्स को देते रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. कोलकाता के नितीश राणा ने एक के बाद एक डिविलियर्स और कोहली को चलता कर दिया. यह ऐसा लगने लगा की बेंगलोर की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाएगी, लेकिन मनदीप ने 18 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए टीम को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 के स्कोर तक पहुंचा दिया. १७७ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार रही.केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील नारायण ने ताबरतोड़ १७ गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. सुनील नारायण ने अपनी पारी में ५ छक्के और ४ चौके लगाए. कमाल की बात तो यह है की आज ही पंजाब और दिल्ली के मैच में लोकेश राहुल ने आईपीएल की सबसे तेज़ पचास रन बनाये हैं. अब सुनील नारायण भी आईपीएल में सबसे तेज़ पचास बनाने वालों की सूची में ५वे स्थान पर आ गए हैं. नारायण को आज के इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया है. आखिरी में कप्तान दिनेश कार्तिक 35 रन बनाकर नाबाद रहे और विनय कुमार भी 6 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. १७७ रन के आंकड़े को कोलकाता ने 18.5 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. दिनेश कार्तिक पहली बार आइपीएल में कप्तानी करने मैदान पर उतरे और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी है.

No comments:

Post a Comment