Saturday 14 April 2018

IPL 2018 : रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीता Hyderabad, Rashid Khan बने मैन ऑफ़ द मैच। SRH vs MI




आईपीएल सीजन ११ का सातवाँ मैच sunrisers हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हैदराबाद के कप्तान केन विल्लियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. पहली पारी में मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की तरफ से किसी भी बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली.हालांकि सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड ने अट्ठाइस अट्ठाइस रनो का योगदान देकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन राशिद खान की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने वे कुछ नहीं कर सके. १४८ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए ६२ रनो की साझेदारी की. इस साझेदारी से हैदराबाद को एक मजबूत शुरुआत मिल गयी. शिखर धवन ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाये वहीँ रिद्धिमान साहा ने २२ रनो का योगदान दिया. यहाँ से मैच हैदराबाद के लिए काफी आसान लग रहा था लेकिन तभी मयंक मारकंडे और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने हैदराबाद को झटके पे झटके दिए. जिससे अचानक हैदराबाद का स्कोर बिना कोई विकेट खोये ६२ रन से १०७ रन पर ५ विकेट हो गया. गेंदबाज़ो के इस प्रदर्शन से मुंबई ने मैच में फिर से वापसी कर ली. हालांकि इसके बाद दीपक हुडा ने टीम को संभाला. हुडा ने 25 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर सिंगल की दरकार थी. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुका था। ऐसे में स्टैनलेक ने एक रन लेकर टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई की ओर से मयंक मार्कंडेय ने 23 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके और उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. हैदराबाद के गेंदबाज़ राशिद खान ने ४ ओवरों में केवल १३ रन देकर १ विकेट लिए. उनकी इसी कसी हुई गेंदबाज़ी के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच चुना गया.

No comments:

Post a Comment