Sunday 8 April 2018




आइपीएल सीजन 11 का दूसरा मुकाबला किंग्स eleven पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आज़ मोहाली में खेला गया है. किंग्स eleven पंजाब के कप्तान रविचंद्र अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब ने दिल्ली daredevils को २० ओवर में ७ विकेट पर १६६ रन पर रोक दिया. दिल्ली के तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान गौतम गंभीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. अपनी पारी में गंभीर ने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 130.95 का रहा. गंभीर के अलावा दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ने 13 गेंद में 28 रन और क्रिस मॉरिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन का योगदान दिया. यहाँ से दिल्ली ने पंजाब को जीतने के लिए १६७ रनो का लक्ष्य दिया. 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से पंजाब के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस पारी के बाद लोकेश राहुल आइपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम पर था जिन्होंने १५ गेंदों में अर्धशतक बनाये थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. दिल्ली के खिलाफ राहुल ने 16 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.52 का रहा। लोकेश राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया हैं.

No comments:

Post a Comment