Sunday 14 April 2019

IPL 2019 : Faf Du Plessis ने लिया गजब का कैच। CSK vs KKR




रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने कोलकाता को पांच विकेट से हरा दिया है. इस मैच में चेन्नई के तरफ से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता की पारी के दौरान एक शानदार कैच पकड़ा है. फाफ डु प्लेसिस के इस कैच ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान फील्डर जॉन्टी रोड्स की याद दिला दी है. दरअसल कोलकाता की पारी के दसवें ओवर में रॉबिन उथप्पा ने इमरान ताहिर की गेंद पर हवा में उठा कर मिड ऑफ की दिशा में शॉट लगा दिया. इसके बाद मिड ऑफ पर खड़े फाफ डु प्लेसिस दौड़ते हुए गेंद की तरफ आये और उन्होंने डाइव लगाकर एक शानदार कैच पूरा कर लिया. फाफ डु प्लेसिस की इस शानदार कैच की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को रॉबिन उथप्पा का महत्वपूर्ण विकेट मिल गया. हालाँकि आईपीएल के शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खिलाड़ियों से मैदान में डाइव लगाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था की जो रन डाइव न लगाने में चले जाएंगे उसे हम बल्लेबाज़ी करके पूरा कर लेंगे. लेकिन लगता है फाफ डु प्लेसिस ने धोनी की इस बात को नहीं माना और उन्होंने डाइव लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स के झोली में रॉबिन उथप्पा का विकेट डाल दिया. बहरहाल इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने आयी कोलकाता की टीम ने निर्धारित २० ओवरों में १६१ रन बनाये. कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने सात चौकों और छह शानदार छक्कों की मदद से ८२ रनो की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने १९.४ ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर १६२ रन बनाकर इस मैच को जीत लिया है. चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से ५८ रनो की पारी खेली और चेन्नई को आसानी से लक्ष्य हासिल करवा दिया. इस मैच में चेन्नई की तरफ से इमरान ताहिर ने केवल २७ रन देकर चार विकेट झटके हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है.

IPL 2019 : RCB ने अपनी पहली जीत के लिए चुकाई बहुत बड़ी कीमत। Virat Kohli Fined




आईपीएल २०१९ में royal challengers bangalore का अब तक का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा है. अभी तक आईपीएल में खेले गए उनके सात मैचों में royal challengers bangalore केवल एक मैच में ही जीत दर्ज़ कर पायी है. यह एक जीत भी उन्हें शनिवार को किंग्स eleven पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में मिली है. royal challengers bangalore ने इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपना पहला जीत दर्ज़ किया है लेकिन इस मैच को जीतने के लिए उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है. दरअसल royal challengers bangalore के कप्तान विराट कोहली के ऊपर पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धीमे ओवर रेट की वजह से जुरमाना लगाया गया है. आईपीएल के आचार संहिता के उलंघन पर विराट कोहली के ऊपर १२ लाख रुपये का जुरमाना लगाया गया है. हालांकि शनिवार को विराट की टीम ने पंजाब के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज़ की थी. मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने यह माना की इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है लेकिन अब वह बाकी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. royal challengers bangalore का अगला मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा की royal challengers bangalore की टीम का प्रदर्शन आगे के मैचों में कैसा रहता है.

Monday 18 March 2019

Uri में Manohar Parrikar का किरदार निभाने वाले Yogesh Soman ने शेयर किया भावुक वीडियो।




गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर परिकर का १७ मार्च २०१९ को कैंसर की लम्बी बीमारी की वजह से निधन हो गया है. मनोहर परिकर के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के अन्य नेताओं ने अपना शोक प्रकट किया है. मनोहर परिकर ने वर्ष २०१४ से वर्ष २०१७ तक देश के रक्षामंत्री का पद संभाला था. जब भारत ने वर्ष २०१६ में पाकिस्तान के ऊपर उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया था उस वक़्त मनोहर परिकर ही देश के रक्षामंत्री थे. पाकिस्तान के ऊपर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी में भी मनोहर परिकर के ऊपर आधारित एक किरदार को परदे पर दिखाया गया था. इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता योगेश सोमन ने मनोहर परिकर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में योगेश सोमन देखने में बिलकुल मनोहर परिकर की तरह दिख रहे थे. मनोहर परिकर के निधन के बाद योगेश सोमन ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर के मनोहर परिकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया है. योगेश सोमन ने मराठी भाषा में बात करते हुए कहा है की भारत के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर का निधन हो गया है. मैं अपनी तरफ से मनोहर परिकर जी को श्रद्धांजलि देता हूँ. उनके चेहरे के कुछ अंश मेरे से मिलने की वजह से मुझे थोड़े अंतराल के लिए ही क्यों न हो मुझे आपसे मिलने और आपको जानने का अवसर मिला है. मैं मनोहर जी को अपनी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ.

Saturday 16 March 2019

Mohammed Shami के खिलाफ Hasin Jahan का बड़ा बयान।




भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी एक बार फिर से बहुत बड़ी मुसीबत में फँस गए हैं. मुहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने अलीपुर कोर्ट में चार्ज शीट दर्ज कर दिया है. मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने पिछले साल मुहम्मद शमी के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोप में एफ आई आर दर्ज करवाया था. उसी एफ आई आर की चार्ज शीट कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में दर्ज़ करवा दी है. हसीन जहान ने पिछले वर्ष मुहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था. लेकिन जब जांच में शमी के खिलाफ कुछ नहीं मिला तब बी सी सी आई ने मुहम्मद शमी को क्लीन चिट देकर क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी. मुहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस की चार्ज शीट दर्ज़ होने के बाद अब हसीन जहान ने आगे आकर मुहम्मद शमी के खिलाफ बयान भी दे दिया है. हसीन जहान ने कहा है की karan जौहर के शो coffee with karan में हार्दिक पंड्या और के एल राहुल के हरकतों पर action लेने वाली बी सी सी आई मुहम्मद शमी के ऊपर चुप क्यों हो जाती है. हसीन जहान ने बी सी सी आई पर आरोप लगाते हुए कहा है की बी सी सी आई मुहम्मद शमी को जानभूझकर support कर रही है. अब हसीन जहान मुहम्मद शमी के खिलाफ चार्ज शीट दर्ज़ होने के बाद मुहम्मद शमी को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करने की मांग उठा रहीं हैं. हसीन जहान ने कहा है की उन्होंने जो मुहम्मद शमी के ऊपर आरोप लगाए थे वो अब सच साबित हो रहे है इसलिए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा की मुहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में नहीं खिलाना चाहिए और उनपर क्रिकेट खेलने से रोक लगा देना चाहिए.

Friday 15 March 2019

गावस्कर ने MCC को सुनाई खरी खरी। Sunil Gavaskar Slams MCC




भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में खेल के नियमो की संरक्षण करने वाली संस्था merylebone क्रिकेट क्लब की जमकर आलोचना की है. merylebone क्रिकेट क्लब ने अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के मैचों में एक ही तरह की गेंद के उपयोग की सिफारिश की है. सुनील गावस्कर ने एम सी सी के इस प्रस्ताव पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. सुनील गावस्कर ने कहा है की अगर आप क्रिकेट में गेंद की standardization की बात कर रहे है तो फिर आप कल को पिचों की भी standardization की बात कहेंगे. कल को आप उठ कर कहेंगे की क्रिकेट में बल्ले की भी standardization कर देनी चाहिए. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे सबसे बड़ी चुनौती विदेशी धरती पर खेलने का होता है. अगर आप क्रिकेट के खेल में सभी चीज़ों में standardization करने लग जाएंगे तो खेल में किसी भी तरह की चुनौती नहीं रह जायेगी. गावस्कर ने आगे कहा की क्रिकेट खेलने का मजा अलग अलग परिस्थितियों में खेलने का होता है. क्रिकेट में खिलाड़ियों को अच्छा और महान इसलिए कहा जाता ही की वो अलग अलग परिस्थितियों में प्रदर्शन करते है. गावस्कर ने कहा की मेरी निजी राय यह है की क्रिकेट में किसी भी चीज़ में standardization नहीं किया जाए क्यूंकि इससे खेल देखने वालों की रूचि कम हो जाती है. भारत में टेस्ट क्रिकेट में सनी गोल्ड की गेंद से मैच खेला जाता है वहीँ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में dukes की गेंद से टेस्ट मैच खेली जाती है. ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और अन्य क्रिकेट खेलने वाले देश टेस्ट मैच में खेलने के लिए कुकाबुरा गेंद से मैच खेलते हैं. कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने भारत में टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में उपयोग की जाने वाली dukes गेंद की वकालत की थी. उन्होंने कहा था की उन्हें भारत में भी सनी गोल्ड की गेंद की जगह dukes गेंद से ही टेस्ट मैच खिलवाये जाने चाहिए. बहरहाल एम सी सी ने गेंद में समानता के अलावा टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए नो बॉल पर फ्री हिट जैसे अन्य प्रस्ताव भी आई सी सी के सामने रखने की बात की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की आई सी सी एम सी सी की इन बातों का संज्ञान लेता है या नहीं.

Thursday 7 March 2019

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस करना चाहती है Abhinandan से शादी।




भारतीय वायुसेना के वीर अभिनन्दन के पाकिस्तान से आने के बाद से पुरे देश में जश्न का माहौल है और सभी अभिनन्दन के वापसी से बहुत ज्यादा गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. इसी बीच अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड की एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने अभिनन्दन के रिहाई के बाद अभिनन्दन से शादी करने की इच्छा जताई है. माहिका शर्मा ने कहा है की कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो खतरों के खिलाड़ी को बंद कर देना चाहिए क्यूंकि देश को अभिनन्दन के रूप में सबसे बड़ा खतरों का खिलाड़ी मिल गया है. माहिका शर्मा ने कहा की खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी को शो बंद करके इस शो की ट्रॉफी अभिनन्दन को दे देनी चाहिए. माहिका शर्मा ने आगे कहा की अभिनन्दन इस देश के युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और अभिनन्दन के साहसिक काम से देश के युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है. माहिका शर्मा ने बताया की वह अभिनन्दन के साहस और हिम्मत से काफी प्रभावित हुई हैं और वह अभिनन्दन से शादी करना चाहती हैं. उन्होंने कहा की अभिनन्दन जैसे निडर व्यक्ति से कोई भी लड़की शादी करने के लिए तैयार हो जायेगी और इसलिए मैं भी अभिनन्दन से शादी करना चाहती हूँ. बहरहाल अभिनन्दन की वापसी के बाद अभी उन्हें मेडिकल संरक्षण में रखा जा रहा है और उनकी मानसिक और शारीरिक स्तिथि का जायज़ा लिया जा रहा है.

पाकिस्तानियों ने Abhinandan के साथ की गिरी हुई हरकत।




भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान जब से पाकिस्तान से आये है तबसे वह पाकिस्तानी सेना की गिरी हुई हरकतों का खुलासा करते जा रहे हैं. भारतीय वायुसेना के सीनियर आधिकारिक सूत्रों से पता चला है की पाकिस्तान में अभिनन्दन के पकड़े जाने के पहले २४ घंटों में पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से भारतीय सेना की position के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. उन्होंने अभिनन्दन से भारतीय सेना की हाई सिक्योरिटी रेडियो फ्रीक्वेंसी की जानकारी और अन्य ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. लेकिन जांबाज़ अभिनन्दन ने उनके एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया और उनकी सारी मानसिक यातनाओ को झेलते रहे. वायुसेना के अधिकारियों ने सूत्रों के हवाले से बताया की अभिनन्दन को पाकिस्तान में पकड़ने के बाद उन्हें एक छोटी सी जगह में अँधेरे कमरे में रखा गया था. वहाँ पर अभिनन्दन को वह जगा के रख रहे थे और उन्हें सोने नहीं दे रहे थे. पूछताछ के दौरान अभिनन्दन को पाकिस्तान में घंटो खड़ा कर के रखा गया और उस दौरान उनकी पिटाई भी की गयी थी. इसी तरह से अभिनन्दन को परेशान करने के लिए पाकिस्तानियों ने जहां पर अभिनन्दन को बंद करके रखा था वहाँ पर वह जोर जोर की आवाज़ में गाने चला रहे थे. सूत्रों के हवाले से वायुसेना के अधिकारी ने बताया की वायुसेना में पायलटों को इस तरह के हालातों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण में उन्हें कहा जाता है की वह २४ घंटे के अंदर तक किसी भी तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी या वायुसेना की पोजीशन को न बताये चाहे उन्हें कितना भी टार्चर किया जाए. ऐसा इसलिए किया जाता है की वायुसेना किसी भी पायलट के पकड़े जाने के बाद अपने पोजीशन और योजना में बदलाव कर सके. वायुसेना के अधिकारी ने कहा की विंग कमांडर अभिनन्दन को जितना भी टार्चर किया गया वह सभी यातनाओ को झेलते गए और उन्होंने किसी भी तरह की ख़ुफ़िया जानकारी को पाकिस्तानी अधिकारीयों को नहीं बताया है.

Tuesday 5 March 2019

Ind vs Aus 2nd ODI : MS Dhoni ने अपने फैन को पुरे मैदान में छका छका के दौड़ाया।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने धोनी को बीच मैदान में खूब दौड़ाया है. दरअसल भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने से रोकने के लिए मैदान में आ रही थी की तभी धोनी का एक फैन दौड़ते हुए मैदान में घुस आया. धोनी ने जैसे ही इस फैन को अपनी तरफ आते हुए देखा तो धोनी भी उससे बचने के लिए भागने लगे. यह देखते हुए धोनी के फैन ने धोनी का मैदान में ही पीछा किया लेकिन धोनी ने अपने फैन को उनके पास आने से पहले खूब छकाया है. आखिर में धोनी ने अपने फैन को गले से लगा लिया और भारतीय टीम के बाकी के खिलाड़ी इस पल का आनंद लेने लगे. उसके बाद धोनी के फैन ने धोनी के पाँव छुए और फिर मैदान पर सुरक्षाकर्मी आकर धोनी के फैन को मैदान से बाहर ले गए. हालांकि धोनी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार धोनी के फैंस धोनी से मिलने के लिए मैदान पर आये हुए है. लेकिन यह एक पहला ऐसा मौका था जब धोनी ने अपने ही फैन को मैदान में दौड़ाया है. बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ८ रनो से हरा दिया है. इस मैच में विराट कोहली को उनके शानदार ११६ रनो की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ८ मार्च को रांची में खेला जाएगा.

Virat Kohli ने तोड़ा Ricky Ponting का विश्व रिकॉर्ड।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १२० गेंदों में १० चौकों की मदद से ११६ रनो की शानदार पारी खेली है. विराट कोहली ने इस पारी के साथ ही अपने एकदिवसीय करियर का ४०वां शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली की इस शतकीय पारी के दौरान जब विराट कोहली ने अपने २२ रन पुरे किये थे तब विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर विश्व में सबसे तेज़ ९००० international रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली ने यह कारनामा केवल १५९ पारियों में हासिल की है. विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर था. रिकी पोंटिंग ने एक कप्तान के तौर पर २०३ पारियों में ९००० international रन बनाये थे. भारत के तरफ से यह रिकॉर्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम था धोनी ने २५३ पारियाँ खेल कर ९००० international रन बनाये थे. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड अपने आप में ही बहुत अविश्विश्नीय है क्यूंकि विराट ने ९००० international रन पुरे करने के लिए केवल १५९ पारियां ही खेली है. बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से ४८.२ ओवर खेल कर २५० रन बनाये है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए निर्धारित ५० ओवरों में २५१ रन बनाने हैं.

IPL के स्टेडियम में कैच पकड़ने वालों को मिलेगा बम्पर इनाम। IPL 2019




आईपीएल सीजन १२ का आगाज़ २३ मार्च २०१९ को होने वाला है. अगर आप आईपीएल सीजन १२ के टिकट खरीद चुके हैं तो अब बी सी सी आई आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर के आयी है. बी सी सी आई ने इस बार स्टेडियम में आये दर्शकों के लिए एक जबरदस्त इनाम देने की घोषणा की है. बी सी सी आई ने कहा है की स्टेडियम में जो भी दर्शक अपने एक हाथ से स्टेडियम में आये छक्के वाली गेंद को लपक लेता है तो उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. बी सी सी आई ने इस प्रतियोगता का नाम हैरियर फैन कैच प्रतियोगिता रखा है. इस प्रतियोगिता में यह भी देखा जाएगा की पुरे आईपीएल के सीजन में किस फैन ने सबसे बेहतर कैच लपका है. जिस फैन का कैच सबसे बेहतरीन कैच चुना जाएगा उसे टाटा कंपनी का लेटेस्ट एस यु वि टाटा हैरियर कार इनाम के रूप में दिया जाएगा. टाटा हैरियर एस यु वि को इस बार के आईपीएल सीजन का लीड ब्रांड ambassador घोषित किया गया है और बी सी सी आई ने इसी गाड़ी के प्रमोशन के लिए इस प्रतियोगिता की घोषणा की है. तो दोस्तों अगर आप इस बार आईपीएल के मैच को स्टेडियम में देखने जा रहे है तो आपके पास १ लाख रुपये और टाटा हैरियर गाड़ी जीतने का सुनहरा मौका है.

Monday 4 March 2019

Air Strike में 280 से ज्यादा आतंकवादी के मारे जाने के सबूत।




भारतीय वायुसेना ने २६ फ़रवरी को पाकिस्तान में घुसकर जो बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था उस एयर स्ट्राइक का सबूत देश की विपक्षी दल के लोग सरकार से मांग रहे थे. अब national technical research organisation के surveillance से यह बात सामने आ रही है की जिस दिन भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी उस समय वहाँ पर २८० से ज्यादा मोबाइल फ़ोन active थे. जब भारतीय वायुसेना ने वहाँ पर यह स्ट्राइक किया तो यह सारे फ़ोन बंद हो गए. यह भारतीय वायुसेना के पराक्रम का उन विपक्षी दल के लोगो के लिए बहुत बड़ा सबूत है. इस खबर से यह साफ़ पता चलता है की भारतीय वायुसेना ने जैश ए मुहम्मद के ठिकानो पर हमला कर के ३०० से अधिक आतंकवादियों को मारा है. भारत के ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इस हमले से पहले ही इस बात की जानकारी इखट्टी कर ली थी की वहां अधिक तादात में आतंकवादी रह रहे हैं. इस जानकारी की पुष्टि होने के बाद ही वायुसेना ने अपने मिराज लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करके जैश ए मुहम्मद की ठिकानो पर एयर स्ट्राइक किया था. यह खबर विपक्ष के द्वारा बार बार सबूत मांगने वालो के लिए एक करारा जवाब है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस सबूत के आने के बाद भी विपक्षी दल के नेता हमले के सबूत मांगते हैं या नहीं.

वायुसेना प्रमुख ने सबूत मांगने वालों को दिया करारा जवाब।




भारतीय वायु सेना के द्वारा २६ फ़रवरी को किये गए एयर स्ट्राइक के बाद से भारत के विपक्षी पार्टियां इस एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रही है. वायुसेना के द्वारा किये एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगो के लिए वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में उनको करारा जवाब दिया है. वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा की वायुसेना का काम टारगेट को हिट करना है. हमे जो भी टारगेट मिलते है हमारा काम उन सभी टारगेट को हिट करने का होता है. हमारा काम वहाँ पर हुए नुकसान को गिनने का नहीं होता है. हमे जो भी टारगेट मिले थे हमने सफलता पूर्वक उन सभी टारगेट को हिट किया है. वहाँ पर कितने लोग मारे गए हैं उसकी जानकारी देने का काम सरकार का है और इसके बारे में वही बता सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उनसे यह भी पूछा गया की पाकिस्तान यह दावा कर रही है की वहाँ पर भारतीय वायुसेना ने खाली जगहों पर बम गिराए हैं और उनसे वहाँ के सिर्फ पेड़ों को ही नुकसान पहुंचा है. इस पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा की अगर हमने उनके आतंकी ठिकाने को नहीं गिराए हैं तो वह हम पर हवाई हमला करने क्यों आये थे. आपको यहां बता दें की भारतीय वायुसेना ने २६ फ़रवरी को पाकिस्तान पर जो एयर स्ट्राइक किया था वह उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया था.

Sunday 3 March 2019

Jaish-e-Mohammed का सरगना Masood Azhar मारा गया।




आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की मारे जाने की खबर आ रही है. हालांकि पाकिस्तान की सरकार ने अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तान की लोकल मीडिया ने आतंकवादी मसूद अज़हर की भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद से मसूद अज़हर की हालत को नाज़ुक बता रहे थे. वहीँ अब पाकिस्तान की मीडिया का कहना है की जैश ए मुहम्मद के सरगना मसूद अज़हर मारा जा चूका है. अभी हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के द्वारा सी ऍन ऍन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था की मसूद अज़हर बहुत बीमार चल रहे हैं और उनकी स्तिथि बहुत ज्यादा नाज़ुक है. आपको यहां यह बता दें की मसूद अज़हर वही आतंकवादी है जिसने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी. अब कहा जा रहा है की २६ फ़रवरी को भारतीय वायुसेना ने जो बालकोट पर एयर स्ट्राइक किया था उसी स्ट्राइक में मसूद अज़हर मारा गया था और उसकी मौत की खबर को पाकिस्तान की सरकार छुपा रही थी. मसूद अज़हर का मारा जाना भारत के लिए एक बहुत बड़ी खबर है और इस खबर से पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के जवानो की आत्मा को शान्ति मिलेगी.

Saturday 2 March 2019

F-16 विमान को गिराने से पहले Abhinandan का आखिरी रेडियो मैसेज।




२७ फ़रवरी २०१९ को भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान ने पाकिस्तान के विमान एफ १६ को मार गिराया था. लेकिन इस हैरतअंगेज लड़ाई के दौरान अभिनन्दन का भी विमान मिग २१ क्षतिग्रस्त हो गया और गलती से वह भारतीय सीमा को पार करके पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे. पाकिस्तान में ६० घंटे बिताने के बाद अभिनन्दन भारत में सकुशल वापस लौट आये हैं और वह भारत के एक national हीरो बन गए हैं. अभिनन्दन के विमान मिग २१ के क्षतिग्रस्त होने से पहले उन्होंने एक वाक्य का सन्देश अपने रेडियो पर दिया था जिसमे उन्होंने कहा था की मैंने आर ७३ को सेलेक्ट कर लिया है. इसका मतलब यह होता है की उन्होंने आर ७३ मिसाइल को अपने मिग २१ विमान से पाकिस्तान के एफ १६ विमान पर दागने के लिए सेलेक्ट कर लिया है. अभिनन्दन ने एफ १६ विमान के साथ १५ मिनट तक लड़ाई की और पाकिस्तान के एफ १६ विमान को ढ़ेर करने में सफलता हासिल कर ली. यहां पर हम आपको यह बता दें की अभिनन्दन जिस मिग २१ के विमान में सवार थे वह विमान पाकिस्तान के एफ १६ से बहुत पुराना और कम क्षमता वाला विमान था. वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा की आर ७३ मिसाइल इस तरह की लड़ाई में सबसे बेहतरीन विकल्प था और यह दुनिया में ऐसा पहला मौका है जब रूस के विमान मिग २१ ने अमेरिका के विमान एफ १६ को मार गिराया है. हालांकि दुर्भाग्यवश अभिनन्दन का विमान मिग २१ भी इस लड़ाई में नहीं बच पाया लेकिन अभिनन्दन ने इस ऐतिहासिक घटना को अंजाम देकर अपना नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में शामिल कर लिया है.

Abhinandan ने किया पाकिस्तान के ऊपर बहुत बड़ा खुलासा।




पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन ने पाकिस्तान के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया है. अभिनन्दन ने पाकिस्तान में अपने ऊपर हुए अत्याचार और प्रताड़ना के बारे में बताया है. अभिनन्दन ने कहा है की पाकिस्तान में उन्हें शारीरिक तौड़ पर तो कोई यातना नहीं दी गयी लेकिन पाकिस्तानियों ने उन्हें मानसिक तौड़ पर बहुत यातनाये दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनन्दन ने बताया है की उन्हें पाकिस्तान में बहुत ही छोटी सी जगह में रखा गया था. वहाँ पर पाकिस्तान के सैनिकों ने उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे जो जिनीवा convention के विरुद्ध थे. वह बार बार उनको जवाब देने से इंकार कर रहे थे लेकिन पाकिस्तान के सैनिकों ने उनसे सवाल पूछना बंद नहीं किया. अभिनन्दन को आखिर तक यह नहीं बताया गया था की उन्हें भारत जाने दिया जा रहा है. अभिनन्दन ने बताया की पाकिस्तानी सैनिकों ने उनपर मानसिक torture करने के अलग अलग तरीके इस्तेमाल किये है लेकिन उन्होंने मजबूती से इन सभी अत्याचारों को झेला है . अभी फिलहाल अभिनन्दन को वायुसेना के नियमो के अनुसार cooling down के process से गुजरना होगा. इस दौरान अभिनन्दन को मेडिकल संरक्षण में रखा जाएगा और साथ ही साथ उनकी पूरी तरह से counselling की जायेगी. वायुसेना की अभी प्राथमिक कोशिश यह है की अभिनन्दन पूरी तरह से स्वस्थ होकर सामान्य अवस्था में आ जाएं.

BCCI ने किया Abhinandan का सम्मान। Abhinandan Cricket Jersey




भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन कल पाकिस्तान से सकुशल भारत लौट आये हैं. अभिनन्दन की भारत में वापसी से पूरा देश बहुत ज्यादा उत्साहित और गर्वान्वित महसूस कर रहा है. इसी मौके पर भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने भी अभिनन्दन का शानदार स्वागत किया है. बी सी सी आई ने अभिनन्दन के सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम की एक विशेष जर्सी तैयार करवाई है. इस जर्सी में बी सी सी आई ने पीछे में विंग कमांडर अभिनन्दन का नाम लिखवाया है साथ ही साथ उनकी जर्सी का नंबर वन भी लिखवाया है. बी सी सी आई ने इस जर्सी की तस्वीर को ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा है की अभिनन्दन आपका आपके घर में स्वागत है.आपने आसमान पर राज किया और आपने हमारे दिलों पर भी राज किया है. आपकी गरिमा और हिम्मत आगे आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है. बी सी सी आई के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी अभिनन्दन के लिए ट्विटर पर सन्देश लिखा है. सचिन ने लिखा है की एक हीरो चार अक्षरों से बड़ा होता है.आपने अपने साहस निस्वार्थ भावना और प्रतिबद्धता से हमे अपने पर भरोसा रखना सिखाया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अभिनन्दन की एक तस्वीर को पोस्ट करके उनके सम्मान में ट्वीट किया है. कोहली ने ट्वीट करके लिखा है की अभिनन्दन आप एक असली हीरो हैं और मैं आपके सम्मान में अपना शीश झुकाता हूँ.

Monday 25 February 2019

Surgical Strike 2 : भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में गिराए 1000 किलो बम।




पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के ऊपर हवाई सर्जिकल स्ट्राइक कर के पुलवामा हमले का जबरदस्त बदला लिया है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संघठन जैश ए मुहम्मद के ठिकानो को १००० किलो बम से उड़ा दिया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालकोट चकोटी और मुज़फ़्फ़राबाद में १२ मिराज २००० विमान की मदद से सभी आतंकी ठिकानो पर बम गिराए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है की इस हमले में दो सौ से तीन सौ आतंकवादी मारे गए हैं. भारतीय वायुसेना ने इस एयर स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और सभी वायु सेना के सैनिक इस हमले के बाद सुरक्षित वापस लौट आये है. इस हमले के बाद पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ ग़फ़ूर ने इस बात को ट्विटर पर माना है की भारतीय वायुसेना ने एल ओ सी को क्रॉस किया है लेकिन वह किसी भी तरह के casualty से इंकार कर रहे हैं. बहरहाल भारतीय वायुसेना ने हवाई सर्जिकल स्ट्राइक कर के पुलवामा का जबरदस्त बदला लिया है. एन एस ए से अजित डोवाल ने हवाई सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है. यहां पर आपको यह बता दें की भारतीय वायुसेना ने केवल आतंकवादी ठिकानो पर ही बम गिराए है इसमें पाकिस्तान के आम जनता पर हमला नहीं किया गया है.

Saturday 23 February 2019

Hazratullah Zazai ने Ireland खिलाफ T-20 Cricket में रच दिया इतिहास। Afghanistan vs Ireland 2nd T20




अफ़ग़ानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए टी ट्वेंटी मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की है. अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी ट्वेंटी मैच में हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने अपनी आंधी से टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय के ढ़ेर सारे रिकार्ड्स की धज्जियाँ उड़ा दी है. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने केवल ६२ गेंदों में ११ चौकों और १६ आसमानी छक्कों की मदद से १६२ रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इस मैच में हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने १६ छक्के लगाने के साथ ही अंतराष्टीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ aaron finch के नाम था aaron finch ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टी ट्वेंटी मैच में १४ छक्के लगाए थे. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने इस मैच में अपना शतक केवल ४२ गेंदों में लगाया है. इसी के साथ हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय में सबसे तेज़ शतक लगाने वालों की सूचि में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई से पहले डेविड मिलर और रोहित शर्मा केवल ३५ गेंदों में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ शतक लगाने वाले सूचि में पहले नंबर पर बैठे हुए हैं. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने १६२ रनो की पारी खेलकर टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ aaron finch के नाम है. फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ १७२ रनो की पारी खेली थी. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की मदद से अफ़ग़ानिस्तान ने अंतराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. अफ़ग़ानिस्तान ने इस टी ट्वेंटी मैच में २७८ रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया था जो टी ट्वेंटी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ २६३ रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया हुआ था. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने पहले विकेट के लिए उस्मान गनी के साथ मिलकर २३६ रनो की विशाल साझेदारी की है. यह साझेदारी टी ट्वेंटी क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए आजतक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के aaron finch और डार्सी short के नाम था. aaron finch ने डार्सी short के साथ मिलकर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए २२३ रनो की साझेदारी की थी. इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी पहली पारी में हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की मदद से २७८ रनो का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में आयरलैंड ने निर्धारित २० ओवरों में केवल १९४ रन बनाये और इस मैच को ८४ रनो से हार गयी है. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए man ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है.

Thursday 21 February 2019

'Bhabhiji Ghar Par Hai' की गोरी मेम के घर में लगी आग। Saumya Tandon House sets on Fire




टीवी के मशहूर धारावाहिक भाभीजी घर पर है की लोकप्रिय अभिनेत्री गोरी मेम यानि की सौम्या टंडन के घर पर आग लग गयी है. इस घटना के बारे में सौम्या टंडन ने खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपने फैंस को बताया है. सौम्या ने ट्वीट करके लिखा है की मेरे घर में आग लग गयी थी. इस हादसे से मुझे तीन चीज़े सीखने को मिली है. पहली चीज़ ये की कभी भी मच्छर मारने वाले liquid mosquito repellent को अपने बिस्तर के नज़दीक नहीं रखे खासतौर पर जब liquid खत्म हो गया हो. दूसरी चीज़ में यह ध्यान जरूर रखे की कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज़ नहीं होना चाहिए. तीसरी चीज़ यह की घर पर fire extinguisher को खरीद कर रखना चाहिए और उसे चलाना भी सीख लेना चाहिए. सौम्या टंडन के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस बहुत परेशान हो गए और उनकी और उनके परिवार की सलामती के लिए उनसे पूछने लगे. उसके बाद सौम्या टंडन ने अपने फैंस को बताया की इस हादसे में उन्हें या किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और उनके घर के सभी लोग सुरक्षित हैं. बहरहाल सौम्या टंडन ने अपने बेबी के जन्म की वजह से भाभीजी घर पर हैं की शूटिंग से दूरी बना ली थी लेकिन उम्मीद है की मार्च में सौम्या वापस से भाभीजी घर पर है की शूटिंग शुरू कर देंगी. सौम्या ने १४ जनवरी को अपने बेटे को जन्म दिया था और उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था.

Cheteshwar Pujara ने T-20 Cricket में लगाया शतक।




टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की नयी दिवार माने जाने वाले बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के टी ट्वेंटी मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ है लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से उन्हें एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय और टी ट्वेंटी के मैचों में नहीं खिलाया जाता है. चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल में भी पिछले चार वर्षों से किसी भी टीम ने नीलामी में नहीं ख़रीदा है. आज चेतेश्वर पुजारा ने मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन कर के अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के तरफ से खेलते हुए रेलवेज के खिलाफ खेले जाने वाले टी ट्वेंटी मैच में शानदार शतक लगाया है. चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में केवल ६१ गेंदों में १४ चौकों और १ छक्के की मदद से १०० रनो की पारी खेली है. इस पारी की ख़ास बात यह रही की इसमें चेतेश्वर पुजारा ने केवल २९ गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. चेतेश्वर पुजारा एकदम नए अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और इस अंदाज़ में आज तक उन्हें बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया था. बहरहाल चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट श्रृंखला में शानदार बल्लेबाज़ी की थी और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें man ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी दिया गया था. चेतेश्वर पुजारा ने सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर के यह साबित कर दिया है की वह एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय और टी ट्वेंटी मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

Chris Gayle की आंधी में उड़ा Shahid Afridi का विश्व रिकॉर्ड।




वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में १३५ रनो की धुआधार पारी खेली है. क्रिस गेल ने १२९ गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और बारह आसमानी छक्कों की मदद से १३५ रनो की शतकीय पारी खेली है. क्रिस गेल ने अपने इस शतक के साथ एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना २४वां शतक भी पूरा कर लिया है. इस मैच में क्रिस गेल ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की है खासतौर पे इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली को तबियत से धोया है. क्रिस गेल ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ लियाम plunkett की गेंद पर ऐसा लम्बा छक्का लगाया की गेंद उनके बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार १२१ मीटर की लम्बी दुरी तक चली गयी. सात महीनो बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले क्रिस गेल ने आते ही एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. क्रिस गेल अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विश्व में सबसे पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मैच से पहले क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ४७६ छक्कों के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बैठे हुए थे. लेकिन आज क्रिस गेल ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान १२ छक्के लगाए हैं जिसकी मदद से अब वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ४८८ छक्के लगा चुके हैं. अभी फिलहाल क्रिस गेल के इस आंकड़े के आस पास कोई भी बल्लेबाज़ नहीं है. लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक ३४९ छक्के लगा चुके है और वह क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ सकते हैं. बहरहाल क्रिस गेल ने हाल ही में वर्ल्ड कप २०१९ के बाद एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

Yuvraj Singh का कमाल का छक्का देखकर हैरान हो गयी पूरी दुनिया।




भारतीय टीम के सिक्सर किंग माने जाने वाले युवराज सिंह ने हाल ही में एक ऐसा छक्का लगाया है जिसे देखकर उनके सभी फैंस हैरान हो गए है. एयर इंडिया और मालदीव के बीच खेले जा रहे मालदीव फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने अपने फैंस को पुराने दिनों वाले युवराज सिंह की याद दिला दी है. एयर इंडिया के तरफ से खेल रहे युवराज सिंह ने मालदीव के एक स्पिनर की गेंद पर ऐसा रिवर्स शॉट खेला जिसे आज तक उनके फैंस ने नहीं देखा था. बाए हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने मालदीव के ऑफ स्पिनर को रिवर्स शॉट खेलकर थर्ड man के ऊपर से उठा कर एक लम्बा छक्का लगाया है. युवराज सिंह के इस शॉट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके सारे फैंस युवराज सिंह की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. इस match में युवराज सिंह ने वैसे ६ गेंदों में १७ रन ही बनाये थे लेकिन युवराज सिंह के इस छक्के ने उनके सभी फैंस का दिल जीत लिया है. बहरहाल ३७ वर्षीय युवराज सिंह को इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ रुपये देकर ख़रीदा है. युवराज सिंह इस बार के आईपीएल ऑक्शन के पहले राउंड में नहीं बिके थे लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था. अब युवराज सिंह के फैंस आईपीएल में उनकी धमाकेदार वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

इस तेज़ गेंदबाज़ ने 11 रन देकर लिए 10 विकेट, BCCI ने लिया बड़ा फैसला। Rex Rajkumar Singh | Manipur




मणिपुर के बाए हाथ के युवा तेज़ गेंदबाज़ रेक्स राजकुमार ने ऐसा कमाल किया है जिसके बाद बी सी सी आई भी रेक्स राजकुमार को नज़रअंदाज़ नहीं कर पायी हैं. दरअसल मणिपुर के तेज़ गेंदबाज़ रेक्स राजकुमार ने वर्ष २०१८ के दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल ११ रन देकर १० विकेट झटके थे. बी सी सी आई ने उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए रेक्स राजकुमार को इंडिया के अंडर nineteen टीम में शामिल कर लिया है. रेक्स राजकुमार मणिपुर की तरफ से भारत के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दिसंबर में कुच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए एक मुकाबले में रेक्स राजकुमार ने अपने ९.५ ओवरों में केवल ११ रन देकर दस विकेट लिए थे. इस मैच में रेक्स राजकुमार ने ६ मेडेन ओवर फेंके थे. इस मैच में रेक्स राजकुमार ने पांच बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड किया था और तीन बल्लेबाज़ों को एल बी डब्लू आउट किया था. अपनी इसी स्पेल के दौरान रेक्स राजकुमार को तीन बार हैट्रिक लेने का मौका मिला था लेकिन वह एक बार भी हैट्रिक नहीं ले पाए. बहरहाल रेक्स राजकुमार ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी इसी प्रदर्शन के लिए बी सी सी आई ने उन्हें अंडर nineteen की टीम में सेलेक्ट कर लिया है. अब रेक्स राजकुमार को अंडर nineteen टीम में राहुल द्रविड़ के देखरेख में खेलने का मौका मिलेगा और उनकी खेल में और सुधार आएगा.

MS Dhoni के फैंस को बहुत बड़ी सौगात। JSCA Stadium Honor MS Dhoni




भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आयी है. भारतीय टीम को दो दो विश्व कप में जीत दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह dhoni के नाम पर रांची के जेएससीए स्टेडियम के एक पवेलियन का नाम रखा गया है. रांची के जेएससीए के साउथ पवेलियन का नाम अब एम एस धोनी पवेलियन के नाम से जाना जाएगा और साथ ही साथ साउथ जोन के गेट का नाम भी धोनी के नाम पर रख दिया गया है. भारतीय क्रिकेट में जो धोनी का ऐतिहासिक योगदान है उसे देखते हुए जेएससीए स्टेडियम ने धोनी के सम्मान में यह फैसला लिया है. महेंद्र सिंह धोनी विश्व के एकलौते ऐसे कप्तान है जिन्होंने अपनी टीम को एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड कप टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलवायी है. ३७ वर्षीय धोनी झारखण्ड से हैं और झारखण्ड की क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है. धोनी जेएससीए स्टेडियम के द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए पुरे तरह से हकदार हैं. अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी का शानदार प्रदर्शन रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले एकदिवसीय श्रृंखला में उन्हें man ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी दिया गया था. अब धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलु श्रृंखला में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के फैंस धोनी की इस उपलब्धि पर बहुत उत्साहित हैं और वह धोनी को मैदान में खेलते हुए देखने के लिए बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Sourav Ganguly ने खरीदी नई BMW बाइक। Sourav Ganguly buys BMW Motorbike




भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांग उली को motorbikes चलाने का बहुत शौक है. सौरव गांग उली ने एक बार मोटरसाइकिल के लिए विज्ञापन भी किया था. उन्होंने कुछ सालो पहले बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रौशन के साथ यह विज्ञापन किया था जो लोगो ने काफी पसंद भी किया था. सौरव गांग उली को खासकर बी एम डब्लू के मोटरसाइकिल बहुत पसंद आती है. अभी हाल ही में सौरव गांग उली ने बी एम डब्लू जी ३१० जी एस motorbike खरीदी है. यह एक एडवेंचर बाइक है और इसकी अधिकतम स्पीड १४३ किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है. यह बाइक ३१३ सीसी की सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक बाइक है और इस मोटरसाइकिल की कीमत तीन लाख ४९ हज़ार रुपये रखी गयी है. सौरव गांग उली के पास बी एम डब्लू की seven सीरीज की कार भी है जिसमे आप उनको अक्सर घूमते हुए देख सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी मोटरसाइकिल के बहुत शौक़ीन है और उनके पास भी मोटरसाइकिल का अच्छा कलेक्शन है.

Sa vs Pak 1st T20 : David Miller को उनकी शानदार फील्डिंग के लिए मिला Man of the Match का Award




दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टी ट्वेंटी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को ६ रनो से हरा दिया है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर को उनकी जबरदस्त फील्डिंग के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया है. मिलर ने इस मैच में दो रन आउट और चार कैच लिए हैं. एक टी ट्वेंटी मैच में एक fielder के द्वारा यह पहला कारनामा है इससे पहले आज तक किसी भी फील्डर ने दो रन आउट और चार कैच नहीं लिए थे. डेविड मिलर की जबरदस्त फील्डिंग की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को मैदान पर टिकने नहीं दिया. लगातार गिरते विकटों से पाकिस्तान संभल नहीं पाया और छह रनो से यह मैच हार गया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने डेविड मिलर की जम कर तारीफ़ की है. फाफ ने कहा है की मिलर एक बेहतरीन फील्डर हैं और उनके द्वारा किये दो रन आउट्स की वजह से ही हमे यह जीत मिली है. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी कर के १९२ रन बनाये थे. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए १८६ रन बनाये और इस मैच को छह रनो से हार गयी.

देखिये कैसे Mohammad Shahzad ने Dhoni के अंदाज़ में कर दिया कमाल।




भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पुरे विश्व में अपने तेज़ दिमाग और विकेटकीपिंग में अपनी तेज़ फुर्ती के लिए जाने जाते है. महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग में अपनी चतुराई से कितनी ही बार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आज भारतीय टीम के दोनों स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव विरोधियों के खिलाफ इतने असरदार रहे हैं तो उसमे महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा हाथ है. धोनी ने कई बार अपनी चतुराई से बल्लेबाज़ों को पलक झपकते ही स्टंप आउट किया है. महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी मुहम्मद शहज़ाद ने एक अद्भुत करिश्मा किया है. मुहम्मद शहज़ाद को अक्सर महेंद्र सिंह धोनी की नक़ल करते हुए देखा गया है. शहज़ाद ने कई बार इंटरव्यू में बात करते हुए कहा है की वह महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े fan हैं. मुहम्मद शहज़ाद को अक्सर महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकाप्टर शॉट खेलते हुए देखा गया है. अब मुहम्मद शहज़ाद ने विकेटकीपिंग में भी महेंद्र सिंह धोनी की नक़ल करनी शुरू कर दी है. दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में मुहम्मद शहज़ाद ने जैसे एक खिलाड़ी को रन आउट किया है उसे देखते ही लोगो को धोनी की याद आ गयी है. यह मैच chittagong vikings और ढाका dynamites के बीच खेला जा रहा था. मुहम्मद शहज़ाद chittagong vikings के विकेटकीपर हैं. ढाका के तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज़ मिजानुर रहमान जब chittagong के गेंदबाज़ नईम हसन की गेंद पर आक्रामक होकर खेलने के लिए आगे बढ़े. तब आगे बढ़ते ही गेंद उनके बल्ले से टकराकर उनके पैर पर लग गयी और गेंद नीचे गिरकर स्टंप्स की तरफ बढ़ने लगी. बल्लेबाज़ जैसे ही वापस क्रीज़ में आने के लिए मुड़े उतनी ही देर में शहज़ाद ने फुर्ती में बॉल को उठाकर स्टंप पर मार दिया. जब तीसरे umpire ने replay में देखा तो बल्लेबाज़ आउट हो गए थे. इसी तरह शहज़ाद ने अपनी चालाकी से अपनी टीम को एक विकेट दिलवा दिया और हमें महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी.

Dale Steyn ने Twitter पर Babar Azam के Fan को दिया करारा जवाब।




दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने चोटिल होने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले टेस्ट सीरीज में शॉन पोलॉक के रिकॉर्ड को तोड़ कर दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय श्रृंखला में भी शानदार गेंदबाज़ी की है. डेल स्टेन अपने पुराने रंग में लौट चुके है और अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित भी कर रहे है. बहरहाल डेल स्टेन को पाकिस्तान के खिलाफ १ फ़रवरी से खेले जाने वाले टी ट्वेंटी सीरीज में आराम दिया गया है. डेल स्टेन ने इसी बात को लेकर ट्विटर पर अपने फैंस को ट्वीट कर के जानकारी दी है. स्टेन ने ट्वीट कर के लिखा की ठीक है मेरे लिए बहुत हो गया. अब मैं आराम से अपने सोफे पर बैठ कर क्रिकेट का आनंद लूंगा. क्या मैं आर्मचेयर का आलोचक बन गया हूँ? कौन हूँ मैं? डेल स्टेन की इसी ट्वीट पर एक पाकिस्तानी फैन ने कमेंट कर के लिखा है की टेस्ट सीरीज में बाबर आज़म से मार खाने के बाद तुमको आराम करने की सख्त जरुरत है. दरअसल डेल स्टेन बाबर आज़म को पुरे टेस्ट सीरीज में एक बार भी आउट नहीं कर पाए और बाबर आज़म ने उनकी गेंदों पर बहुत आसानी से रन भी बनाये हैं. डेल स्टेन ने भी इस कमेंट पर करारा जवाब दिया है. स्टेन ने इस कमेंट के जवाब में लिखा है की हाँ हमने पाकिस्तान को तीन शुन्य से हराकर अच्छी तरह से ठोका है. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हराया है और स्टेन अपने इस जवाब से पाकिस्तानी फैन को इस बात की याद दिला रहे हैं.

Hasin Jahan को पीछे छोड़ Mohammed Shami बने चैंपियन।




भारत और newzealand के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुहम्मद शमी अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी की वजह से एकदिवसीय श्रृंखला में दो बार man ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी जीत चुके हैं. पिछले एक साल से अपनी पत्नी के साथ विवादों में घिरे मुहम्मद शमी का जीवन पुरे उतार चढ़ाव से भरा रहा है. मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने पिछले वर्ष २०१८ में मार्च के दौरान उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हसीन जहान ने उनके ऊपर विदेशी महिलाओ के साथ अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाया था. उन्होंने बाद में उनपर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था.

अजीबो गरीब तरीको से रोके गए मैचों की वजह जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।




भारत और newzealand के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच में भारत ने newzealand को आठ विकेट से हरा दिया है. मैच में जब शिखर धवन और विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे तब मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घट गयी. मैच के बीच में ही अंपायर ने मैच को आधे घंटे के लिए रोक दिया और दोनों बल्लेबाज़ों को मैदान छोड़ कर जाना पड़ गया. दरअसल मैच के दौरान सूरज की रौशनी इतनी ज्यादा तेज़ हो गयी की खेल को आगे बढ़ाने में परेशानी होने लगी. ऐसा क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब तेज़ सूरज की रौशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ गया. हालांकि इससे पहले भी क्रिकेट में अजीबोगरीब कारणों की वजह से खेल को बीच में रोकना पड़ गया था. वर्ष २०१७ में जब दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जोहानेसबर्ग में तीसरा एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा था. तब बीच मैदान में अचानक से ढ़ेर सारी मधुमखियाँ आ गयी थी. उस वक़्त अंपायर और बाकी के खिलाड़ी बीच मैदान में ही लेट गए थे और सबसे हैरान करने की बात है की वह रेंगते हुए मैदान से बाहर गए थे. मैदान से मधुमखियों को हटाने के लिए कोशिश की गयी थी लेकिन किसी भी तरह से वह मधुमखियों को हटा नहीं पाए थे. मैदान पर रखी दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के हेलमेट पर आप देख सकते है की कैसे मधुमखियाँ बैठी हुई थी. मधुमखियों की वजह से मैच रेफरी ने इस मैच को ६५ मिनट तक के लिए रोक दिया था. इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन ल्यॉन ने टोस्टर में टोस्ट को जला दिया था. जिस वजह से फायर अलार्म बज गया और मैदान पर फायर कर्मी आ गए. फायर अलार्म बजने की वजह से इस मैच को भी आधे घंटे के लिए रोक दिया गया था. बहरहाल भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में newzealand को आठ विकेट से हरा दिया है. अब दूसरा एकदिवसीय मैच २५ जनवरी को खेला जाएगा.

ICC One Day International Team of 2018 || Official List


WWE के Paul Heyman ने MS Dhoni की कर दी तारीफ़, ICC से माँगा हर्ज़ाना।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला में अपने धमाकेदार फॉर्म में लौटे भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ दुनिया भर में हो रही है. धोनी की शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी द्विदेशिये एकदिवसीय श्रृंखला में जीता है. धोनी की इसी उपलब्धि पर आई सी सी ने अपने क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से एक अनोखा ट्वीट किया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप ने अपना ट्वीट डब्लू डब्लू ई के सुपरस्टार brock lesnar के वकील paul हेमन के अंदाज़ में किया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप ने ट्वीट में धोनी की तस्वीर के साथ लिखा है की eat sleep finish games repeat लाइफ as एम एस धोनी. इस ट्वीट को डब्लू डब्लू ई के स्टार brock lesnar के वकील paul हेमन ने भी देखा और पॉल हेमन ने आई सी सी के साथ एक मजाक भी कर दिया. पॉल हेमन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की इसी ट्वीट को रीट्वीट कर के लिखा है की मैं क्रिकेट वर्ल्ड कप को अमेजिंग धोनी को मेरे दिए हुए मंत्र के द्वारा प्रमोट करने की सराहना करता हूँ. मैंने eat sleep conquer repeat का मंत्र universal champion brock lesnar के लिए किया था. इस मंत्र पर सिर्फ हमारा अधिकार है इसलिए क्रिकेट वर्ल्ड कप को हमें royalty pay करना चाहिए. क्रिकेट वर्ल्ड कप हमें cash cheque stock या cryptocurrency में पैसे दे सकता है. हालाँकि क्रिकेट वर्ल्ड कप ने अभी तक पॉल हेमन का जवाब नहीं दिया है. लेकिन इस बात से यह पता चलता है की दूसरे खेलो के भी लोग क्रिकेट में रूचि रखते हैं. पॉल हेमन ने इससे पहले भी एक बार भारतीय क्रिकेट में रूचि दिखाई थी. स्टार स्पोर्ट्स के प्रसारणकर्ता ने एक बार विराट कोहली की तुलना brock lesnar से की थी उस पर पॉल हेमन ने कोहली को किंग कोहली कहा था. बहरहाल भारतीय टीम अब newzealand पहुँच गयी है और newzealand का दौरा ऑस्ट्रेलिया से कठिन होने वाला है. लेकिन धोनी की ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद से लोग उनकी बल्लेबाज़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. भारत और नूज़ीलैण्ड के बीच पहला एकदिवसीय मैच बुधवार २३ जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.

Salman Khan ने Bharat Film की शूटिंग पर खेला Cricket का मैच।




सलमान खान आजकल अपनी नयी फिल्म भारत की शूटिंग में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं. भारत फिल्म की शूटिंग के दौरान शूटिंग से समय निकाल कर सलमान खान ने फिल्म के यूनिट के लोगो के साथ मिलकर क्रिकेट का मैच खेला है. इस मैच का वीडियो सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और शानदार शॉट्स लगा रहे हैं. सलमान खान ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ लिखा है की भारत खेलेगा. सलमान खान ने इस वीडियो में टीशर्ट और हाफ पैंट पहनी हुई है और वह बहुत उत्साह के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान के बल्लेबाज़ी को देखकर उनके फैंस उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं. सलमान खान इस वीडियो में एक से एक शानदार शॉट्स लगा रहे और अपनी बल्लेबाज़ी को खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म भारत इस वर्ष ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है.

Top 10 Cricketers Who Scored Most Runs in the World Cup


Dale Steyn ने Shaun Pollock का रिकॉर्ड तोड़ के बन के South Africa के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़।




दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज के मैच में हर दक्षिण अफ्रीकी फैन की नज़रे डेल स्टेन पर थी. डेल स्टेन आज पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है. डेल स्टेन ने शॉन पोलॉक के ४२१ विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछले दस सालों से यह रिकॉर्ड शॉन पोलॉक के नाम था. डेल स्टेन ने यह कीर्तिमान केवल ८८ टेस्ट मैच खेल कर हासिल किया है. डेल स्टेन को इस दशक का sabse घातक गेंदबाज़ माना जाता है. उन्होंने अपने क्रिकेट के करियर में हर प्रस्थिति में विकेट लिए है. यह खासियत उनको बांकी के गेंदबाज़ो से बिलकुल अलग रखता है. डेल स्टेन की विकेट लेने की स्ट्राइक रेट देखी जाए तो कम से कम ५० टेस्ट मैच खेले गए गेंदबाज़ो में उनका स्ट्राइक रेट सर्वश्रेष्ठ है. डेल स्टेन को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान गेंदबाज़ कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा. पिछले कई सालों से डेल स्टेन की फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही थी और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेल पा रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने फिटनेस पर मेहनत की और आज वह दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. स्टेन ने अपने घातक गेंदबाज़ी से दुनियाभर के बल्लेबाज़ों पर अपनी दहशत बना के रखी है. डेल स्टेन आज भी दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी के लीडर हैं. ३५ वर्षीय डेल स्टेन हो सकता है अब ज्यादा दिन क्रिकेट नहीं खेल पाएं लेकिन जब तक वह क्रिकेट खेलते रहेंगे तब तक उनकी दहशत दुनिया भर के बल्लेबाज़ों में बनी रहेगी.

Christmas पर Sherlyn Chopra का अपने फैंस को तोहफा।




बॉलीवुड में अपने हॉट और बोल्ड सीन्स की वजह से मशहूर हुई actress शर्लिन चोपड़ा ने अपने फैंस को अपने ही हॉट अंदाज़ में क्रिसमस विश किया है. शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के लिए हॉट और सेक्सी वीडियोस को पोस्ट करती रहती हैं. आज क्रिसमस के त्यौहार पर शर्लिन ने एक सेक्सी सैंटा का रूप लेकर अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाए दी हैं. शर्लिन सेक्सी सैंटा के रूप में बहुत ख़ूबसूरत लग रहीं हैं और उनके फैंस भी शर्लिन की तारीफ़ में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शर्लिन का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगो ने शर्लिन की इस लुक पर कमैंट्स की झड़ी लगा दी है. शर्लिन चोपड़ा अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के द्वारा हमेशा जुड़ी रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बातें भी करती हैं. इंस्टाग्राम पर शर्लिन के एक मिलियन से भी ज्यादा followers हैं. शर्लिन चोपड़ा अपने फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं और अपने फैंस को भी फिट रहने के टिप्स देती रहती हैं. शर्लिन बॉलीवुड में कामसूत्र three डी और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. शर्लिन चोपड़ा ने टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

अमेरिका में मिला "MS DHONI" नंबर प्लेट का कार। MS Dhoni || IPL 2019




भारत के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में चाहने वालों की फौज है. महेंद्र सिंह धोनी दुनिया में जहां कही भी खेल रहे हो स्टेडियम में उनके fans की भीड़ लग जाती है. महेंद्र सिंह धोनी के fans उनके खेल को पूरी दिवानगी से देखते हैं. अभी हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजेलेस में एक कार देखी गयी है जिसके नंबर प्लेट पर एम एस धोनी लिखा हुआ है. उसी कार की तस्वीर को चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल ने ट्विटर पर रीट्वीट किया है. इस ट्वीट को वैसे मैनक मंडल नाम के व्यक्ति ने ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा है की जो भी इस कार का मालिक है वह महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा fan है. इस कार की तस्वीर को देखकर धोनी के fans काफी हैरान हैं और वह कार के मालिक की बहुत तारीफ़ भी कर रहे हैं. पिछले आईपीएल के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल २०१८ की ट्रॉफी दिलवाई थी. उनकी कप्तानी के अंदर चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन हमेशा बहुत ही अच्छा रहा है. धोनी अब तक चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल में जीत दिलवा चुके हैं. धोनी आईपीएल बारह में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले है और इस सीजन का उनके fans भी बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब इस सीजन में यह देखना दिलचस्प होगा की धोनी चेन्नई को चौथी बार भी आईपीएल की ट्रॉफी जीता पाते हैं या नहीं.

Jaydev Unadkat ने फिर से मारी बाज़ी। IPL 2019 Auction




आईपीएल २०१९ की निलामी आज शुरू हो गयी है. यह आईपीएल का बारहवां सीजन होने वाला है और आज १८ दिसंबर को जयपुर में खिलाड़ियों की निलामी हो रही है. अभी तक ताज़ा समाचार मिलने तक भारतीय टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दो करोड़ में खरीद लिया है. हनुमा विहारी का बेस प्राइस ५० लाख रुपया रखा गया था. अब हनुमा विहारी इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले हैं. भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले शेमरॉन हेतमायर को रॉयल challengers बैंगलोर ने खरीद लिया है. शेमरॉन हेतमायर का भी बेस प्राइस ५० लाख ही रखा गया था. रॉयल challengers ने हेतमायर को चार करोड़ बीस लाख रुपये में खरीद लिया है. हेतमायर पर इस साल सभी की नज़रे थीं. रॉयल challengers ने हेतमायर को एक अच्छी कीमत पर ख़रीदा है. वेस्टइंडीज के एक और खतरनाक बल्लेबाज़ कार्लोस ब्राथवेट को भी निलामी में एक मोटी कीमत पर ख़रीदा गया है. ब्राथवेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीद लिया है. ब्राथवेट का बेस प्राइस एक करोड़ रुपया रखा गया था. caribbean प्रीमियर लीग में अपना लोहा मनवाने वाले निकोलस पूरन को किंग्स eleven पंजाब ने खरीद लिया है. पंजाब ने चार करोड़ बीस लाख रुपये की मोटी रकम देकर निकोलस पूरन को ख़रीदा है. निकोलस पूरन का बेस प्राइस ७५ लाख रुपया रखा गया था. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ moises henriques को भी किंग्स eleven पंजाब ने १ करोड़ रुपये में अपने साथ कर लिया है. वहीँ पिछले साल पंजाब से खेलने वाले अक्षर पटेल को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अक्षर पटेल का बेस प्राइस १ करोड़ रुपया रखा गया था. अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनाद कात को राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ चालीस लाख रुपये में खरीद लिया है. जयदेव का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपया रखा गया था.जयदेव पिछले साल भी बहुत मोटी कीमत पर ख़रीदे गए थे. लसिथ मलिंगा को मुंबई ने एक बार फिर से अपने साथ कर लिया है. मलिंगा को मुंबई ने दो करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अब मलिंगा फिर से मुंबई इंडियंस की जर्सी में नज़र आएंगे.

'Veerana' फिल्म के Director का निधन। Tulsi Ramsay Died




८० के दशक में हॉरर फिल्मों के king कहे जाने वाले डायरेक्टर तुलसी रामसे का शुक्रवार को निधन हो गया है. शुक्रवार को तुलसी रामसे को अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया. उनके बेटे ने आनन् फानन में तुलसी रामसे को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा दिया लेकिन वहां पर तुलसी रामसे ने अपना दम तोड़ दिया. तुलसी रामसे ७७ वर्ष के थे और वह अपने परिवार के सात रामसे brothers में से एक थे. तुलसी रामसे ने वीराना पुराणी हवेली और बंद दरवाजा जैसी हॉरर फिल्मो का निर्देशन किया था. ९० के दशक में जी टीवी पर आने वाले प्रशिद्ध ज़ी हॉरर शो का भी निर्देशन तुलसी रामसे ने ही किया था. ८० के दशक में हॉरर फिल्मों के श्रेणी में रामसे ब्रदर्स का सबसे ज्यादा दबदबा रहा था. रामसे brothers की फिल्मे ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आती थी और कमाई के मामले में भी यह फिल्मे बहुत अच्छा परफॉरमेंस देती थी. हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से तुलसी रामसे के लिए प्राथना करते है की भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे. भारतीय सिनेमा में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

जरीन खान का कार एक्सीडेंट, युवक की मौत। Zareen Khan Car Accident




सलमान खान की फिल्म वीर और हेट स्टोरी three जैसे फिल्मो से लोकप्रियता हासिल करने वाली actress जरीन खान एक कार accident की वजह से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं. दरअसल जरीन खान गोवा में छुट्टियां मनाने गयी हुई थीं. बुधवार शाम को जब जरीन खान घूमने के लिए बाहर निकली थी की तभी अचानक से एक स्कूटर उनके कार से आकर टकरा गयी. ज़रीन की कार बहुत तेज रफ़्तार में थी और स्कूटर एक 31 वर्षीय युवक चला रहा था. इस युवक का नाम नितेश गोरल बताया जा रहा है. युवक ने हेलमेट नहीं पहनी थी और युवक की इस दुर्घटना में मौत हो गयी है. इस हादसे में जरीन खान को भी चोटे आयी हैं और फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस से हुई बातचीत पर पुलिस ने बताया है की वह सी सी टी वी के फुटेज देख कर मामले की पड़ताल कर रहे हैं.

Anurag Bhadoria ने किया बीजेपी प्रवक्ता पर हमला । Gaurav Bhatia attacked by Anurag Bhadoria




अब भारत से चलेगी UAE तक की ट्रैन। UAE to India Underwater Train




भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साढ़े चार वर्षों में देश विदेश का दौरा किया है. भारत के बाहर उन्होंने बहुत सारे देशों से अच्छे सम्बन्ध स्थापित किये है. प्रधानमंत्री जी के इस मेहनत का नतीजा अब धीरे धीरे सामने भी आ रहा है. खबर आ रही है की यू ए ई भारत तक २००० किलोमीटर की लम्बी अंडरवाटर रेलवे लाइन बनाने का प्लान लेकर के आ रहा है. हाल ही में अबू धाभि में हुए भारत यू ए ई conclave में इस खबर का खुलासा हुआ है. यू ए ई के National Advisor Bureau Limited के managing director अब्दुल्लाह अलषेहि ने कहा की वह यू ए ई के फ़ुजैराह शहर से भारत के मुंबई शहर को अंडरवाटर रेलवे लाइन से जोड़ना चाहते हैं. उनका कहना है की इस रेलवे लाइन के बनाने का मकसद भारत के साथ द्विदेशीय व्यापार करने का होगा. यह प्रोजेक्ट एक तरह का लेन देन होगा जिसमे भारत को यू ए ई से तेल मिलेगा और यू ए ई को भारत से स्वच्छ पानी दिया जाएगा. भारत पाइपलाइन के द्वारा नर्मदा नदी से स्वच्छ पानी यू ए ई को देगा . यह प्रोजेक्ट आगे चल कर भारत और यू ए ई के बीच import और export को बढ़ावा देगा. अब्दुल्लाह अलषेहि ने आगे बताया की फिलहाल इस concept को अमल में लाने के लिए कुछ समय लगेगा. उनका कहना है की इस प्रोजेक्ट के बहुत सारे पहलु है जिसपर हमे विश्लेषण करने की जरुरत है. हमे पहले अभी यह भी देखना होगा की दोनों देशों के बीच इस ट्रैन को बनाने की कैसी सम्भावना है. अगर भारत और यू ए ई ने इस प्रोजेक्ट को अमल में ला दिया तो यह दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए काफी अच्छा समझौता होगा. फिलहाल यू ए ई ने इस प्रोजेक्ट पर अपना कदम बढ़ाया है. अब यह देखना होगा की इस प्रोजेक्ट को अमल में लाया जा सकता है या नहीं.

'My Name Is Lakhan' गाने के गायक Mohammad Aziz का निधन।




वर्ष १९८० और ९० के दशक में अपने गानो से लोगों को दीवाना बनाने वाले गायक मोहम्मद अज़ीज़ का आज दिल का दौरा पड़ने के वजह से निधन हो गया है. ६४ वर्षीय गायक मोहम्मद अज़ीज़ का कल सोमवार को कोलकाता में एक प्रोग्राम था. कोलकाता से स्टेज शो खत्म करने के बाद जब मोहम्मद अज़ीज़ मंगलवार दोपहर को मुंबई एयरपोर्ट पर आए तब कार में उनकी तबियत अचानक से ख़राब होने लगी. उन्हें फ़ौरन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन वहाँ उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने अपनी अंतिम साँसे हॉस्पिटल में ही ली. मोहम्मद अज़ीज़ ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाये हैं. राम लखन फिल्म में my name is लखन मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाया था. गोविंदा का सुपरहिट गाना मय से ना मीना से न साकी से गाना भी मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाया था. श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म नगीना में भी मोहम्मद अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दी थी. राजकुमार और नाना पाटेकर की सुपरहिट फिल्म तिरंगा में भी मेरी आन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है जैसे गाने मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाए थे जो आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं. मोहम्मद अज़ीज़ के निधन की खबर मिलते ही पुरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है. मोहम्मद अज़ीज़ बचपन से ही मोहम्मद रफ़ी के गानो के दीवाने थे. मोहम्मद अज़ीज़ को बॉलीवुड में मुन्ना के नाम से जाना जाता था.एक समय में तो मोहम्मद अज़ीज़ को मोहम्मद रफ़ी का उत्तराधिकारी कहा जाने लगा था. मोहम्मद अज़ीज़ ने अलग अलग भाषाओ में बीस हज़ार से भी ज्यादा गाने गाये हैं. हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से बॉलीवुड के इस सितारे को श्रद्धांजलि अर्पित करते है और हम प्राथना करते है की भगवान् मोहम्मद अज़ीज़ की आत्मा को शांति दे.

दुनिया का सबसे पुराना पेड़ जिसे छिपाता है अमेरिका। Bristlecone Pine




प्रकृति को खूबसूरत बनाने में पेड़ पौधों का बहुत बड़ा योगदान है. पेड़ पौधों के वजह से ही हमे ऑक्सीजन मिलता है. धरती पर सबसे लम्बी आयु पेड़ पौधों के ही होते है. पेड़ पौधे सैंकड़ो सालो तक जीवित रह सकते हैं. आपने कई ऐसे बरगद के पेड़ देखे होंगे जो सौ सालों से भी पुराने हैं लेकिन आज आपको हम एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने वाले है जो दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ ब्रिस्टलकोन पाइन के प्रजाति से सम्बन्ध रखता है. यह पेड़ अमेरिका के ग्रेट बेसिन में पाया जाता है. ट्री रिंग रिसर्च ग्रुप के researchers ने बताया की यह पेड़ ५०६४ साल पुराना है. इतिहास के रिकॉर्ड में यह पेड़ विश्व का सबसे पुराना पेड़ है. जिस इलाके में यह पेड़ पाया जाता है वह हज़ारों एकड़ में फैला हुआ है. अमेरिका इस पेड़ को अपनी धरोहर मानता है. अमेरिका इस पेड़ का exact location किसी को भी नहीं बताता है. वर्ष १९६४ में अमेरिका के एक छात्र ने ऐसी ही एक पेड़ को काट दिया था जिस वजह से अमेरिका इस पेड़ की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देती है. इसलिए अमेरिका ने इस पेड़ के लोकेशन को भी छिपा रखा है.

कुदरत का अद्भुत अजूबा Elephant Rock of Iceland। Heimaey Iceland




प्रकृति हमे अक्सर अपनी खूबसूरती से हैरान कर देती है. हमारी धरती पर प्रकृति हमे ऐसे ऐसे नज़ारे दिखाती है जिसे देखकर हम अचंभित हो जाते हैं. प्रकृति का ऐसा ही एक करिश्मा आइसलैंड में पाया जाता है. आइसलैंड के हैमाय आइलैंड पर एक हाथी के आकार का बड़ा सा पत्थर पाया जाता है. इस पत्थर का आकार बिलकुल हाथी के जैसा है. इस पत्थर में आप हाथी की आँखे लम्बी सूड़ हाथी की पूंछ सब कुछ देख सकते हैं. वर्ष १९७३ में इस आइलैंड पर ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था. ज्वालामुखी विस्फोट से निकली लावा जब ठंडी हुई तब उसने एक बड़े से पत्थर का आकार ले लिया. हैरत की बात तो यह है की इसने अपना आकार एक हाथी के रूप में ले लिया. हैमाय आइलैंड पर यह अद्भुत पत्थर वहाँ का एक दार्शनिक स्थान बन गया है. देश विदेश से यहां लोग इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए आते हैं. वाकई में यह पत्थर प्रकृति का एक नायाब अजूबा है.

दो हज़ार साल पुराने शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू। Gandheshwar Temple




भारत का इतिहास इतना पुराना है की इसकी धरती में न जाने कितने राज छुपे हुए हैं. भारत की धरती में आज भी कई ऐसे ऐतिहासिक चीज़े दफ़न हैं जिनके बारे में हमे कोई भी जानकारी नहीं है. Archaeological डिपार्टमेंट को छत्तीसगढ़ के सिरपुर में खुदाई के दौरान चार फ़ीट लम्बा और ढाई फ़ीट गोलाई के आकार का शिवलिंग मिला है. डिपार्टमेंट के जानकारों ने बताया की बारहवीं सदी में आयी बाढ़ और भूकंप के वजह से सिरपुर शहर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा था. बाढ़ के वजह से नदी की रेत ने शहर को नीचे दबा दिया था. वहाँ पर रेत के टीले बन गए थे. archaeologist को वहाँ पर खुदाई करने पर कुछ सिक्के प्रतिमाएं ताम्रपत्र शिलालेख और बर्तन भी मिले. इन्ही चीज़ों के आधार पर जानकारों ने इनके पाए जाने के काल की गणना की. जिस गहराई पर शिवलिंग पाया गया उस आधार पर जानकारों ने बताया की यह शिवलिंग २००० वर्ष पुराना शिवलिंग है. जानकारों का कहना है की यह राज्य में मिला अब तक का सबसे विशाल शिवलिंग है. इस शिवलिंग से तुलसी के पौधे की सुगंध आती है इसलिए इस शिवलिंग को गंधेश्वर शिवलिंग के नाम से भी जाना जाता है. जानकारों ने आगे बताया की पहली शताब्दी में इस जगह पर बहुत विशाल मंदिर का निर्माण किया गया था. बाढ़ की वजह से यह मंदिर पूरी तरह से धरती में समा गया था. खुदाई के दौरान और भी बहुत सारे छोटे छोटे शिवलिंग मिले थे लेकिन गंधेश्वर शिवलिंग इन सबसे बड़ा शिवलिंग पाया गया है.

उड़ने वाली 'Hoverbike' से अब पुलिस पकड़ेगी चोरो को। Hoverbikes || Dubai Police




दुबई पुलिस पूरी दुनिया में अपने तेज रफ़्तार गाड़ियों और लेटेस्ट motorbikes के इस्तेमाल के लिए जानी जाती है. इसी लिस्ट में अब दुबई पुलिस ने एक उड़ने वाली बाइक को भी शामिल कर लिया है. उड़ने वाली इस बाइक का नाम होवर बाइक है. रूस की कंपनी hoversurf ने इस होवर बाइक को बनाया है. होवर बाइक एक बड़े से ड्रोन के आकार में बना हुआ बाइक है. यह बाइक battery से चलती है और एक बार फुल चार्ज कर लेने पर इसको २५ मिनट तक हवा में उड़ाया जा सकता है. हवा में यह बाइक ७० किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से उड़ सकती है. इस बाइक को अधिकतम १६ फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ाया जा सकता है. आप इस बाइक को किसी भी साधारण कार पार्किंग में पार्क कर सकते है. इस बाइक को कोई भी खरीद सकता है लेकिन आपको इसे चलाने के लिए अपने देश में लाइसेंस लेना होगा. कंपनी ने कहा है की यूनाइटेड नेशंस द्वारा जो ड्रोन उड़ाने के नियम निर्धारित किये गए है उस नियम के मुताबिक इस बाइक को उड़ाने की अनुमति दी गयी है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपये रखी है. इस बाइक को खरीदने के साथ ही दुबई पुलिस दुनिया की पहली ऐसी पुलिस बन गयी है जिसके पास उड़ने वाली बाइक है.

China बनाने वाला है खुद का पर्सनल चाँद। Chinese City Wants to Launch Fake Moon




चीन दुनिया में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए नए अजूबे कर रहा है। अब चीन एक ऐसे असंभव काम को संभव करने में लगा हुआ है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. दरसल अब चीन अपने एक शहर चेंगदू के दक्षिणी इलाके में एक artificial चाँद लगाने में लगा हुआ है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया की इस artificial चाँद को वर्ष २०२० तक स्थापित कर दिया जाएगा. उनका कहना था की इस चाँद को बनाने की प्रेरणा उन्हें एक फ़्रांसिसी कलाकार की कल्पना से मिली है. अधिकारियों ने बताया की इस चाँद को एक स्ट्रीट लाइट की तरह लगाया जायेगा जिसके प्रकाश को दस से लेकर अस्सी किलोमीटर तक नियंत्रित किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट को चेंगदू एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम रिसर्च institute के संरक्षण में बनाया जा रहा है. इस कंपनी के चेयरमैन वू चुन फेड ने इस प्रोजेक्ट के बारे में लोगो को जानकारी दी है. हालाँकि इस प्रोजेक्ट की स्थानीय लोगो ने आलोचना भी की है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के विरोध में कहा है की इस artificial चाँद की रौशनी से जीव जंतुओं को नुकसान पहुंचेगा. इस पर प्रोजेक्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा की इसकी रौशनी को इस तरह से नियंत्रित किया जाएगा की जिससे किसी को भी नुकसान न पहुंचे. चाइना का यह प्रोजेक्ट अपने आप में ही टेक्नोलॉजी का एक अजूबा नमूना है. अगर चाइना इस artificial चाँद को बनाने में कामयाब हो जाता है तो यह एक बहुत ही अद्भुत आविष्कार माना जाएगा.

रामलीला का यह रावण दुनिया छोड़ने से पहले बन गया लोगो के लिए देवता। Dalbir Singh || Amritsar Accident




अमृतसर में कल रेल दुर्घटना में सांठ से भी ज्यादा लोगो की मरने की खबर आ चुकी है जबकि ७२ से भी ज्यादा इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों को train की गुजरने की जानकारी नहीं थी और वह रावण दहन देखने में खोये हुए थे. लेकिन इन्ही लोगो में से एक ऐसा आदमी था जिसने train को आते देख लिया था और वह लोगो को बचाने में लगा हुआ था. इस आदमी का नाम दलबीर सिंह था. दलबीर सिंह हादसे से पहले अपने मोहल्ले में हुए रामलीला में रावण का किरदार निभाया था. train दुर्घटना के पास होने वाले रावण दहन को देखने दलबीर सिंह भी गए थे. दलबीर को अपने 8 महीने के बेटे से मिलने की जल्दी थी मां और पत्नी भी उनका इंतजार कर रही थीं. ट्रैक के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि लोग पुतला दहन देखने में इतने मस्त है कि उन्हें तेज गति से आ रही ट्रेन दिखाई नहीं दे रही है. दलबीर ने आवाज देकर लोगों को हटाने की पूरी कोशिश की उन्होंने सात आठ लोगो को पटरी पर से खींच कर हटा भी दिया था. लेकिन इसी अफरा तफरी में दलबीर का पैर पटरी में फँस गया और तेज़ी से आती हुई train दलबीर के ऊपर से चली गयी. दलबीर की उम्र केवल २४ वर्ष की थी. दलबीर की एक पत्नी है और ८ महीने का छोटा बच्चा भी है. दलबीर ने अपनी जान तो दे दी लेकिन उन्होंने अपनी वीरता का गजब का प्रदर्शन किया है. दलबीर ने एक सिपाही की तरह लोगो की जान बचाई है. दलबीर को इस घटना में शहीद कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा. दलबीर ने रावण का किरदार जरूर निभाया था लेकिन जिन लोगो की दलबीर ने जान बचाई है उनके लिए वह किसी देवता से कम नहीं थे. दलबीर की माता जी ने सरकार से गुहार लगाई है की उनकी बहु को एक सरकारी नौकरी दी जाए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से दलबीर सिंह की बहादुरी को सलाम करते हैं और भगवान् से प्राथना करते है की दलबीर सिंह की आत्मा को शांति मिले.

Nargis Fakhri ने खोला Azhar फिल्म का एक राज़ || Nargis Fakhri Birthday




रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार से प्रशिद्ध हुई actress nargis fakhri आज अपना ३९वां जन्मदिन मना रहीं है. nargis fakhri को रॉकस्टार फिल्म से कामयाबी तो मिली लेकिन इस फिल्म के बाद से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी. nargis fakhri ने मैं तेरा हीरो में वरुण धवन के साथ काम किया था. नरगिस ने जॉन अब्राहम के साथ मद्रास कैफ़े में भी काम किया था. नरगिस ने अक्षय कुमार के साथ houseful three में भी अहम् भूमिका निभाई थीं लेकिन यह सारी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी. जितने भी सुपरस्टार के साथ नरगिस ने काम किया उन सभी के साथ वो comfortable रही हैं लेकिन सीरियल किसर नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने उन्हें एक फिल्म में अपने चुम्मो से परेशान कर दिया था. नरगिस फाखरी ने इमरान हाशमी के साथ मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोपिक अज़हर फिल्म में काम किया था. हालांकि यह फिल्म भी फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म के एक गाने में नरगिस ने इमरान के साथ बहुत ज्यादा किसिंग सीन्स शूट किये थे. इसी घटना पर नरगिस ने बताया की उस गाने में इतने ज्यादा किसिंग सीन्स थे की मुझे बार बार उसके retakes लेने के लिए कहा जा रहा था. मैं समझ नहीं पा रही थी की यह retakes सही हो रहे हैं या सेट पर खड़े लोग मेरा मजाक बना रहे हैं. नरगिस ने उस गाने को जैसे तैसे शूट तो कर लिया लेकिन वह इस बात से काफी परेशान हो गयी की उस गाने में उन्हें इमरान के साथ बार बार किस करना पड़ा. नरगिस को आपने हाल ही में american फिल्म फाइव weddings में राजकुमार राव के साथ देखा होगा अब नवंबर में उनकी फिल्म तोरबाज़ आने वाली है जिसमे वो संजय दत्त के साथ नज़र आने वाली हैं. आज २० अक्टूबर को नरगिस का जन्मदिन है और हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से नरगिस fakhri को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाये देते हैं.

सलमान की सबसे प्यारी दोस्त ने कह दिया अलविदा। Salman Khan Dog My Love




बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर है. सलमान खान की सबसे पसंदीदा डॉग माय लव का देहांत हो गया है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर माय लव के साथ अपना एक फोटो डाला है और उसके चले जाने का दुख भी प्रकट कर रहे हैं. सलमान खान ने लिखा है की मेरी सबसे खूबसूरत माई लव आज चली गई. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे. सलमान ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाला वैसे ही उनके प्रशंषकों ने उन्हें सांत्वना देना शुरू कर दिया. सलमान डॉग्स से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने घर में कई डॉग्स पाल रखे हैं जो उनके परिवार का एक हिस्सा हैं. सलमान ने अपने डॉग्स का नाम भी बहुत हटके रखा है. उन्होंने अपने डॉग्स का नाम माई सन माई जान मोगली सेंट माई लव और वीर रखा है. इनमे से माई सन माई जान और वीर इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके है. अब माई लव ने भी सलमान का साथ छोड़ दिया है. माई लव नैपोलिटन मास्टिफ नस्ल की डॉग थी. सलमान अपने डॉग्स के रख रखाव में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते है. वह खुद इन डॉग्स की देखभाल करते हैं. सलमान का प्यार पालतू जानवरों के लिए बहुत ज्यादा है अभी हाल ही में बिग बॉस सीजन 12 के एपिसोड में लव यात्री के प्रमोशन के दौरान सलमान खान को पपीज के साथ खेलते देखा गया था.

Australia vs Pakistan : Cricket इतिहास का सबसे Funny Run Out के शिकार हुए Azhar Ali।




ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घटी है. पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अजहर अली बहुत ही हास्यास्पद तरीके से रन आउट हो गए है. घटना दोपहर की है जब पाकिस्तान की पारी का तिरपनवाँ ओवर चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पीटर सिडल गेंदबाज़ी कर रहे थे स्ट्राइक पर अजहर अली खेल रहे थे. सिडल ने ओवर की तीसरी गेंद अज़हर अली को डाली अजहर अली ने पीटर सिडल की गेंद को प्वाइंट और गली के बीच से कट किया. गेंद बाउंड्री लाइन की ओर गई और अजहर अली रन लेने के लिए भागे लेकिन अचानक अजहर अली बीच पिच पर खड़े हो गए और साथी खिलाड़ी असद शफीक से बातें करने लगे. अजहर अली को लगा था कि गेंद बाउंड्री लाइन पार कर गई है. लेकिन गेंद बाउंड्री से पहले ही रुक गयी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने गेंद को बाउंड्री से थ्रो किया और गेंद सीधा विकेटकीपर टीम पेन के हाथों में जाती है. विकेटकीपर ने बिना कोई समय गवाए गिल्लियां बिखेर दी और अजहर अली रन आउट हो गए. अजहर अली बीच पिच पर खड़े थे और जब ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू किया तब अजहर अली को पता चला की वो आउट हो गए हैं. आपको यहां बता दिया जाए की अजहर अली की बेवकूफी भरी रन आउट के बावजूद पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए ५३८ रनो का लक्ष्य दिया है और दिन का खेल ख़तम होने तक ऑस्ट्रेलिया ने ४७ रन बनाकर एक विकेट खो दिया है.

Dussehra 2019 : रावण के वो सात सपने जो रह गए अधूरे।




नवरात्री ख़तम होने के अगले ही दिन पुरे देश में विजय दशमी का त्यौहार मनाया जाता है.विजय दशमी को दशहरा भी कहा जाता है. विजयदशमी के दिन भगवान् श्रीराम ने लंका के राजा रावण का वध किया था. विजयदशमी के दिन को अधर्म के ऊपर धर्म की जीत का दिन माना जाता है. रावण एक अधर्मी होने के साथ साथ एक बहुत बड़ा पंडित और ज्ञानी भी था. रावण का अहंकार और खुद को भगवान् से भी बड़ा समझना ही उसके मौत का कारण बन गया था. रावण के पास अपार शक्ति थी जो उसने घोर तपस्या कर के हासिल की थी. रावण अपनी इन्ही शक्तियों का उपयोग करके विश्व में कुछ बदलाव लाना चाहता था. उसके कुछ ऐसे सपने थे जिससे वह दुनिया को अपने मुताबिक नियंत्रित करना चाहता था. लेकिन रावण वध के साथ ही उसके सारे सपने अधूरे ही रह गए. आईये जानते है की रावण के वो कौन से सपने थे जो अधूरे रह गए. रावण का पहला सपना था की वो चाहता था की धरती का हर इंसान स्वर्ग जा सके. इस सपने को पूरा करने के लिए रावण ने स्वर्ग तक जाने की सीढ़ी बनाने का काम शुरू कर दिया था. लेकिन रावण वध के कारण यह काम अधूरा ही रह गया. रावण का दूसरा सपना था की वह समुद्र के पानी को मीठा कर दे. रावण यह जानता था की धरती पर पीने के पानी की मात्रा बहुत कम है. इसलिए वह इसका हल निकालने के लिए समुद्र के पानी को मीठा करने के उपाए पर काम कर रहा था. रावण को सोने का काफी शौक था. इसलिए उसने पूरी लंका को सोने का बनाया था. रावण का तीसरा सपना था की सोने में सुगंध आ जाए ताकि उसे कहीं भी सुगंध से पहचान लिया जाए इससे सोने को तलाश करने में आसानी हो जाएगी. रावण चाहता था की खून का रंग लाल से सफ़ेद हो जाए जिससे अगर वह किसी की हत्या कर दे तब किसी को इसका पता न चले. रावण देखने में काला था और इस बात से वह दुखी रहता था. इसीलिए वह रंगभेद की समस्या को ख़तम करके चाहता था कि सभी लोग गोरे दिखें ताकि कोई किसी को उनके सांवले रंग को लेकर मजाक न बनाये. रावण को मदिरा पान करने का भी बहुत शौक था. लेकिन मदिरा से आने वाली बदबू उसे बिलकुल भी पसंद नहीं थी. रावण चाहता था की मदिरा से बदबू हटा दी जाए जिससे सभी लोग मदिरा पान का आनंद उठा पाए.

दुनिया में ऐसा गांव जहां हर व्यक्ति है करोड़पति।




भारत में अगर कोई गांव का नाम सुनता है तो उसके दिमाग में आता है की वहाँ किसान होंगे खेती होती होगी कम सुविधाएं होंगी गंदे सड़क होंगे या फिर पुराने टूटे फूटे घर होंगे. यह सही भी है क्यूंकि भारत में अक्सर गांव की हालत ऐसी ही होती है हालांकि भारत भी समय के साथ अब धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. चीन एक ऐसा देश है जो टेक्नोलॉजी से लेकर हर क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रहा है. अगर चीन के गांव की बात की जाए तो वह भी किसी अन्य देश के सुन्दर शहर से कम नहीं है. आज आपको हम चीन के ऐसे ही गांव के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे. media reports के मुताबिक चीन के जियांगसू प्रांत में स्थित वाकशी एक ऐसा गांव है जहां के रहने वाले हर व्यक्ति के खाते में डेढ़ करोड़ रूपये हैं. जी हाँ दोस्तों चीन के इस गांव में हर व्यक्ति करोड़पति है. वाकशी गांव को चीन का सुपर विलेज भी कहा जाता है. लोगो का यह भी मानना है की यह गांव दुनिया का सबसे अमीर गांव है. इस गांव में हर व्यक्ति के पास आलीशान घर चमचमाती गाड़ियां और दुनिया भर की सारी सुविधाएं हैं. इस गांव में helicopter taxi और theme park भी मौजूद है. वाकशी में हर घर एक जैसा ही लगता है और बाहर से देखने में आपको यहां का हर एक घर किसी होटल से कम नहीं लगेगा. आप यह भी कह सकते हैं की जब इस जगह पर इतनी सारी सुविधाएं उपलब्ध है तो इसे गांव ही क्यों कहा जाता है. गांव को तरक्की और कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का श्रेय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव वू रेनाबो को जाता है. वू रेनाबो ने इस जगह स्टील और शिपिंग इंडस्ट्री को स्थापित करने में पूरा योगदान दिया है. रेनाबो ने सामूहिक खेती पर भी सबसे ज्यादा ध्यान दिया है जिससे यह गांव आज पूरी तरह से संपन्न हुआ है. आज बेशक यह गांव काफी अमीर है लेकिन अतीत में यहां के निवासी काफी गरीब हुआ करते थे. केवल दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बदौलत ही आज यह गांव दुनिया का सबसे अमीर गांव बना है.

माता की भक्ति में खोयी इस हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस की फोटो हो रही है वायरल।




भोजपुरी फिल्मो की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में अक्षरा सिंह झारखण्ड के छिन्नमस्ता मंदिर में माता के दर्शन के लिए गयी थी. वहां पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर ली है और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है. इस तस्वीर में अक्षरा माता के दरबार में खड़ी है और हाथ जोड़कर व आँखे बंद करके माता से आशीर्वाद मांग रही हैं. अक्षरा ने अपने गले में माता की चुनरी भी पहनी है और उन्होंने अपने माथे पर तिलक भी लगाया है. अक्षरा ने इस फोटो को पोस्ट करने के साथ यह भी लिखा है की सारी दुनिया का हाथ मेरे सर से हटे, माँ आँचल तू अपना हटाना ना, गिर पर्वत से बच जाउंगी मैं अपने नज़र से गिराना ना, रजरप्पा माँ के दरपे माता रानी का दिन माता रानी का समय. इसे देखकर मालुम पड़ता है की अक्षरा भगवान् में बहुत आस्था रखती है और धार्मिक भावनाओ में उनकी काफी रूचि है. अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी active रहती है और अपने fans को update देती रहती है. भोजपुरी फिल्मों में अक्षरा ने अपना खूब नाम कमाया है. अक्षरा ५० से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. अक्षरा रवि किशन और पवन सिंह जैसे टॉप के कलाकारों के साथ काम कर चुकी है. अभी हाल ही में अक्षरा को दादा साहेब फाल्के पुरष्कार से भी नवाज़ा गया है.

इस महिला ने पकड़ा है 350 से भी ज्यादा सॉंप।




अगर आम लोगों का पाला कभी सांप से पड़ता है तो लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है लेकिन रायपुर में रहने वाली महिला डॉक्टर मंजीत कौर बल सांपो को देखते ही उसे पकड़ने के लिए दौड़ जाती हैं. डॉक्टर मंजीत कौर बल पिछले १८ वर्षों से सांपो को पकड़ने और सांपों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. अब तक डॉक्टर मंजीत कौर बल ३५० से भी ज्यादा सांपो को पकड़ चुकी हैं. मंजीत कौर का सांपों के प्रति प्यार उनके छोटे भाई हर्षजीत सिंह बल की वजह से आया है. मंजीत बताती हैं कि बचपन के दिनों में जब कोई सांप को मारता था तो अक्सर हर्षजीत उन्हें मना किया करते थे. वर्ष २०१४ में मंजीत की मुलाक़ात नोवा नेचर ग्रुप से हुई थी. नोवा नेचर ग्रुप में मंजीत ने सांप पकड़ने के नए नए तरीकों को जाना था. मंजीत ने बताया है की निमोरा ग्राम में काम करने के दौरान उन्होंने बहुत सारे कोबरा सांपो को पकड़ा था. मंजीत ने निमोरा ग्राम में सबसे ज्यादा कोबरा सांप निकाले हैं. उस मोहल्ले के लोग साँपों के आतंक से काफी डरे हुए थे. मंजीत ने वहां के बच्चो को भी सांप पकड़ने की तकनीक सिखाई है. मंजीत का इन सांपो को पकड़ कर मारना नहीं होता है वह इन सांपो को पकड़ कर जंगल में छोड़ देती है. मंजीत ने सबसे जहरीले सांप रसल वाईपर को भी पकड़ा है और अब तक वो ५० से ज्यादा लोगो को सांप पकड़ना सीखा चुकी है.

आखिर क्या रहस्य है इस रंग बिरंगी नदी का। Cano Cristales | Colombia




दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में एक ऐसा नदी है जो इंद्रधनुष के रंगो की तरह रंग बिरंगे रंगो में रंगा हुआ है. इस नदी का नाम कानो क्रिस्टालेस है. यह नदी वर्ष में छह माह तक खूबसूरत रंगो के मिश्रण से सराबोर रहता है. इस नदी में आपको पीले नीले लाल हरे और काले रंगो का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. यह अद्भुत नदी गयाना शील्ड रॉक फार्मेशन पर पाया जाता है. यह रॉक फार्मेशन १२० करोड़ साल पुराना फार्मेशन है. इस रॉक फार्मेशन को विश्व का सबसे प्राचीन ज्योग्राफिकल फार्मेशन माना जाता है. इस रॉक फार्मेशन के ट्रॉपिकल फारेस्ट में धरती के शुद्धपानी का १५ प्रतिशत हिस्सा पाया जाता है. इसी १५ प्रतिशत का कुछ अंश कानो क्रिस्टालेस नदी के अंदर गिरता है. जुलाई में कोलंबिया के बरसाती मौसम के अंत में कानो क्रिस्टालेस नदी का पानी का स्तर नीचे आ जाता है. इसकी वजह से वहाँ के पानी में पैदा होने वाले पौधों को खिलने का अनुकूल वातावरण मिल जाता है. माकारेनिया क्लाविगेरा नाम के पानी में पैदा होने वाले पौधों के वजह से कानो क्रिस्टालेस नदी में तरह तरह के रंग खिल के नज़र आते हैं. कानो क्रिस्टालेस नदी सिएरा दे ला माकारेना नेचुरल पार्क का हिस्सा है. यह पार्क जुलाई से नवंबर तक खुला रहता है. इस नदी को देखने के लिए केवल २० लोगो को ही प्रतिदिन पार्क में आने दिया जाता है जिससे आस पास के परिवेश को नुक्सान नहीं पहुंचे.

इन पांच देशों में बलात्कारियों को मिलती है ऐसी सजा जिसे सुनकर आपके रूह काँप जाएंगे।




भारत में निर्भया काण्ड के बाद से रेप की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. हर रोज़ आप एक नयी रेप की घटना को सुनते है. अब हालात तो ऐसे हो गए है की चौदह महीने की बच्चियों का भी रेप हो रहा है. जहां औरतों को देवी के रूप में पूजा जाता हो वहां इस तरह की घटना देश को शर्मशार कर देने वाली घटना है. रेप के लिए हमारे देश में कानून बनाये गए है लेकिन वह कुछ ऐसे नहीं है जिससे लोगों की आत्माये हिल जाएँ. दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां बलात्कारियों को ऐसी सजा दी जाती है जिसको सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे. चीन एक ऐसा देश है जहां बलात्कारियों को सीधे मौत की सजा सुनाई जाती है. कुछ गंभीर मामलों में तो दोषी के लिंग को काट कर उसको मरने के लिए छोड़ दिया जाता है. ऐसा ही एक देश ईरान है जहां बलात्कारियों को लोगो के बीच में ले जाकर फांसी पर लटका दिया जाता है. कभी कभी दोषी को पीड़ित के द्वारा मौत की सजा माफ़ भी हो जाती है उस हालत में दोषी को १०० कोड़े मार कर छोड़ दिया जाता है. अफ़ग़ानिस्तान एक ऐसा देश है जहां बलात्कारियों को चार दिन के अंदर सजा मिल जाती है. अफ़ग़ानिस्तान में दोषी को सर में गोली मारकर सजा दी जाती है. सऊदी अरब भी किसी और देश से कम नहीं है. सऊदी में बलात्कारियों को एक दिन के अंदर सजा सुनाई जाती है. सऊदी में बलात्कारी को बीच सड़क पर ले जाकर उसके सर को धड़ से अलग कर दिया जाता है. इन सभी देशों में से भी सबसे कड़ी सजा जहां दी जाती है उसका नाम greece है. greece में अगर बलात्कार का जुर्म साबित हो जाता है तो बलात्कारी को एक खम्बे से बांधकर जला दिया जाता है. हमारे देश में भी ऐसा ही कुछ कदम उठाना पड़ेगा जिससे बलात्कारियों के दिल में खौफ बैठा पाए.

Neele Neele Ambar Par के Singer Nitin Bali का Car Accident में मौत।




बॉलीवुड के पॉप सिंगर नितिन बाली का सोमवार रात को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. ४७ वर्षीय नितिन बाली सोमवार रात को बोरीवली से अपने घर मलाड को जा रहे थे रास्ते में उनका कार एक divider से टकरा गया. नितिन को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया वहां उनको चेहरे पर टाँके लगाए गए और दवाई देकर घर जाने की इजाजत दे दी गयी. लेकिन घर पहुँचते ही नितिन बाली को खून ki उलटी होने लगी और उनके दिल की धड़कन तेज हो गयी. उन्हें फिर से अस्पताल की ओर ले जाया गया लेकिन रस्ते में ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. नितिन बाली ने नब्बे के दशक में बहुत से मशहूर रीमिक्स गाने गाये थे. नीले नीले अम्बर पर और छूकर मेरे मन को जैसे गाने के रीमिक्स नितिन बाली के कुछ फेमस गानो में से हैं. हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से नितिन बाली की आत्मा की शान्ति के लिए प्राथना करते हैं.

पत्नी की गलती की वजह से Ahmed Shehzad पर लगा चार महीने का बैन।




पाकिस्तान के cricketer अहमद सहज़ाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चार महीने का प्रतिबन्ध लगाया गया था. अहमद सहजाद कुछ दिनों पहले डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे लेकिन अब इसमें एक नयी बात सामने आयी है. अहमद सहज़ाद को ड्रग्स देने वाला और कोई नहीं बल्कि उनकी अपनी पत्नी ही थी. दरअसल अहमद सहज़ाद को पाकिस्तान कप टूर्नामेंट में 3 मई को बलूचिस्तान के लिए मैच खेलना था. मैच वाले दिन जब वह सुबह सो कर उठे तो उन्हें चक्कर आया तब सहज़ाद ने अपनी पत्नी से दवा मांगी. सहज़ाद इस तरह की समस्या आने पर आमतौर पर ग्रेविनेट नाम की दवा खाते हैं. उनकी पत्नी ने सहज़ाद को गलती से ग्रेविनेट की जगह cancer की दवाई दे दी जो सहज़ाद की माँ लिया करती हैं. इसी वजह से यूरिन टेस्ट के दौरान उनके सैंपल में प्रतिबंधित टी एच सी वन की मात्रा पायी गयी थी. सहज़ाद अपनी इन बातो को साबित करने के लिए अपनी माता के दवाओं की पर्ची और अन्य मेडिकल रिकार्ड्स पेश किये. सहज़ाद ने अपना character certificate भी दिया जिसपर डोप टेस्ट के समय मौजूद रहे फिजियो मुख्य कोच मिकी arthur पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ और all rounder शोएब मलिक के हस्ताक्षर थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दस्तावेजों से संतुष्ट होने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा की अहमद सहज़ाद से जो हुआ वो अनजाने में हुआ इसलिए उनके ban को back date से लागू किया जाएगा.

Navratri 2019 : नवरात्री के हर दिन अगर ऐसा किया तो खुल जायेगी आपकी किस्मत।




हिन्दू धर्म में नवरात्री बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. नवरात्री की तैयारियां लोग पर्व शुरू होने से पहले ही करने लगते है. नवरात्री में माता दुर्गा की नौ दिनों तक पूजा की जाती है और पूजा के दौरान नौ दिन तक व्रत भी रखा जाता है. नवरात्री में माता दुर्गा के हर एक रूप की पूजा होती है. हर दिन अलग अलग रूप की पूजा की जाती है. इसी तरह से पूजा के हर दिन आप किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं यह भी काफी मायने रखता है. पूजा करने के लिए मां के स्वरूप के अनुसार कपड़ों के रंग का चयन करना अच्छा होता है और यह आपके लिए फलदायी भी होता है. तो आइये जानते है माता के रूप के अनुसार हर दिन के अलग रंग के कपड़ो के बारे में. नवरात्री के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन अगर आप पीले रंग के कपड़े पहनते है तो यह आपके लिए काफी शुभ रहता है. दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की उपासना की जाती है. इस दिन हरे रंग के कपड़े का खासा महत्तव होता है. इस दिन आपको हरे रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. नवरात्री के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा होती है और इस दिन आपको ग्रे यानि स्लेट पेंसिल के रंग के कपड़े पहनने चाहिए. नवरात्री के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े को काफी शुभ माना जाता है. नवरात्री के पांचवे दिन माता स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन अगर आप सफ़ेद रंग के कपड़े पहनते है तो वह आपके लिए काफी शुभ माना जाता है. नवरात्री के छठे दिन माता कात्यानी की उपासना की जाती है. इस दिन लाल रंग का कपड़ा आपके लिए शुभ होता है. सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा होती है और इस दिन नीले रंग का बहुत महत्तव होता है. इस दिन अगर आप नीले रंग के कपड़े धारण करते है तो वह आपके लिए बहुत शुभ होता है. नवरात्रि के आठवे दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन अगर आप गुलाबी रंग के कपड़े पहनते है तो वह आपके लिए शुभ माना जाता है. नवरात्रि के आखिरी दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इस दिन आपको बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन बैंगनी रंग आपके लिए शुभ माना जाता है.

इस खिलाड़ी की गलती के वजह से सौ का औसत बनाने से चूके थे ब्रैडमैन।




दुनिया में क्रिकेट के डॉन माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन केवल चार रन से टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल नहीं कर पाये थे. इंग्लैंड के लेग स्पिनर एरिक होलीज़ ने ब्रैडमैन को उनकी अंतिम पारी में शून्य पर बोल्ड कर दिया था और उनका औसत 99.94 पर ही अटक गया था. लेकिन ब्रैडमैन की आखिरी मैच से पहले के मैच में ब्रैडमैन के साथ खेलने वाले खिलाड़ी नील हारवे चाहते तो ब्रैडमैन १०० की औसत का रिकॉर्ड बना सकते थे. ब्रैडमैन के आखिरी मैच से पहले लीड्स में खेले गये मैच में नील हारवे ने पहली पारी में 112 रन बनाये थे. वह दूसरी पारी में तब क्रीज पर उतरे जब आस्ट्रेलिया को जीत के लिये केवल चार रन की दरकार थी और उन्होंने पहली गेंद पर ही चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी थी. ब्रैडमैन उस समय दूसरे छोर पर 173 रन बनाकर खेल रहे थे और अगर यह विजयी चौका उनके बल्ले से निकला होता तो इस समय उनका औसत १०० का होता. नील हारवे अभी भी जीवित हैं और आठ अक्टूबर को अपना ९०वा जन्मदिन मनाने वाले है. मीडिया से बातचीत करते हुए नील ने कहा की लीड्स में बनाये गये उन चार रन से मैं आज भी अपराधबोध से ग्रस्त हो जाता हूं. यह पूरी तरह से मेरी गलती थी जो ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल नहीं कर पाये. अगर वे चार रन मेरे बजाय उन्होंने बनाये होते तो वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते. हारवे ने आगे कहा की मैं दोष लेने के लिये तैयार हूं लेकिन तब आंकड़ों का जिक्र नहीं होता था. टेलीविजन नहीं था और किसी पत्रकार को भी इसका अहसास नहीं था. जब वह आउट हो गये तब इसके बारे में पता चला. इंग्लैंड पहली पारी में 52 रन पर आउट हो गया था इसलिए उन्हें बचे चार रन बनाने का दूसरा मौका नहीं मिला.

एक खम्बे पर टिका 872 साल पुराना मंदिर पूरी होती है यह मनोकामना। Ganlu Temple




दक्षिण पश्चिम चीन में एक ऐसा अद्भुत मंदिर है जिसके बारे में जान कर आपके होश उड़ जाएंगे . यह मंदिर चीन की पहाड़ियों में बना हुआ है. इस मंदिर का नाम गंलु मंदिर हैं. इस मंदिर की सबसे ख़ास बात यह है की यह केवल एक खम्बे के सहारे खड़ा हुआ है. गंलु मंदिर तक़रीबन ८७२ साल पुराना है. मंदिर जमीन से २६० फ़ीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. मंदिर से जुड़ी मान्यता है की जिन दम्पतियों को औलाद नहीं होती है अगर वह यहाँ पर आकर मंदिर में दर्शन करते है तो उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है. वर्षों पूर्व इस मंदिर का निर्माण जुकिया नामक शाषक ने किया था. कहा जाता है की जुकिया ने इस मंदिर का निर्माण अपनी माता की याद में करवाया था. मंदिर में कई लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आते हैं वहीँ कई लोग इसकी बनावट और डिज़ाइन को देखने के लिए आते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के इस नेत्रहीन खिलाड़ी ने बनाया टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक। Frederik Boer




दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में ब्लाइंड टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में खेल रहे एक नेत्रहीन खिलाड़ी ने ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में दोहरा शतक लगा कर कमाल कर दिया है. फ्रेडरिक बोएर नाम के इस खिलाड़ी ने मात्र ७८ गेंदों में ३९ चौके और ४ छक्के की मदद से २०५ रन बनाये है. ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में दोहरा शतक लगाना वो भी एक नेत्रहीन खिलाड़ी के द्वारा एक बहुत बड़ी बात है. बोएर ने अपनी पारी के २०५ रनो में १८० रन केवल छक्के और चौक्कों से ही बनाये हैं. बोएर अपनी इस पारी से रातो रात स्टार बन गए हैं. बोएर अब दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी ट्वेंटी में दोहरा शतक लगाया है. यह मैच ब्लाइंड क्रिकेट नेशनल साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में बोलैंड की टीम और फ्री स्टेट की टीम के बीच खेला जा रहा था. बोएर बोलैंड टीम के तरफ से खेल रहे थे. बोलैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी थी. जिसमे बोएर ने २०५ रनो की आतिशी पारी खेली और उनके साथी बल्लेबाज़ शेपर्ड मंगाबा ने भी ५३ गेंदों में ९७ रन बनाये थे. पारी की अंतिम गेंद पर बोएर रन आउट हो गए. बोएर और मंगाबा के बीच ३१९ रनो की साझेदारी हुई. यह भी अपने आप में एक कमाल का रिकॉर्ड है. बोलैंड की टीम ने निर्धारित २० ओवरों में ३१९ रन बनाये थे. जवाब में खेलने आयी फ्री स्टेट की टीम २० ओवरों में ६ विकेट खोकर १५५ रन ही बना सकी. बोलैंड ने इस मैच को १६४ रनो से जीत लिया.

Prithvi Shaw : जानिए बिहारी मूल के इस नए चमकदार सितारे के बारे में।




पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगा कर के अपनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का शानदार आगाज़ किया है. १८ वर्ष और ३२९ दिन के पृथ्वी भारत के तरफ से अपने पहले ही मैच में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. मुंबई के विरार में रहने वाले पृथ्वी का राजकोट तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. पृथ्वी के पिता अशोक शॉ मूल रूप से बिहार के गया से हैं लेकिन वो बहुत पहले ही मुंबई आ गए थे. केवल चार वर्ष के उम्र में पृथ्वी की माँ का देहांत हो गया था. उसके बाद पृथ्वी के पिता ने ही उसका ध्यान रखा है. बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले पृथ्वी को उनके पिता का पूरा सहयोग मिला है और पृथ्वी को आगे बढ़ाने में उनका काफी योगदान है. पृथ्वी शॉ पहली बार हैरिस शील्ड ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र में आये थे. इस ट्रॉफी में पृथ्वी ने अपने स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए 546 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू मैच में ही शतक लगाया था. एक के बाद एक शानदार परफॉरमेंस देने के बाद पृथ्वी को इंडिया अंडर nineteen टीम का कप्तान चुना गया था. यहां तो पृथ्वी ने कमाल ही कर दिया और भारत को विश्व कप का खिताब दिलवा दिया. पृथ्वी ने दिलीप ट्रॉफी में भी अपने पहले ही मैच में शतक ठोक दिया था. भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने से पहले इंडिया ए के लिए खेलते हुए पृथ्वी ने ढ़ेर सारे रन बनाये थे. पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मिला है. पृथ्वी शॉ ने एक level से दूसरे level तक काफी जल्दी ही तरक्की की है. उन्होंने किसी level को jump नहीं किया बल्कि अपने खेल के दम पर वो एक से दूसरे level तक पहुंचे है. आज पृथ्वी जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था की वो ५० टेस्ट मैच का अनुभव लेकर के आए हैं. अगर पृथ्वी ऐसे ही बल्लेबाज़ी करते रहे तो वो भारतीय टीम के साथ लम्बे समय तक जुड़े रह सकते है.