Thursday 21 February 2019

'My Name Is Lakhan' गाने के गायक Mohammad Aziz का निधन।




वर्ष १९८० और ९० के दशक में अपने गानो से लोगों को दीवाना बनाने वाले गायक मोहम्मद अज़ीज़ का आज दिल का दौरा पड़ने के वजह से निधन हो गया है. ६४ वर्षीय गायक मोहम्मद अज़ीज़ का कल सोमवार को कोलकाता में एक प्रोग्राम था. कोलकाता से स्टेज शो खत्म करने के बाद जब मोहम्मद अज़ीज़ मंगलवार दोपहर को मुंबई एयरपोर्ट पर आए तब कार में उनकी तबियत अचानक से ख़राब होने लगी. उन्हें फ़ौरन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन वहाँ उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने अपनी अंतिम साँसे हॉस्पिटल में ही ली. मोहम्मद अज़ीज़ ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाये हैं. राम लखन फिल्म में my name is लखन मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाया था. गोविंदा का सुपरहिट गाना मय से ना मीना से न साकी से गाना भी मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाया था. श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म नगीना में भी मोहम्मद अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दी थी. राजकुमार और नाना पाटेकर की सुपरहिट फिल्म तिरंगा में भी मेरी आन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है जैसे गाने मोहम्मद अज़ीज़ ने ही गाए थे जो आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं. मोहम्मद अज़ीज़ के निधन की खबर मिलते ही पुरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है. मोहम्मद अज़ीज़ बचपन से ही मोहम्मद रफ़ी के गानो के दीवाने थे. मोहम्मद अज़ीज़ को बॉलीवुड में मुन्ना के नाम से जाना जाता था.एक समय में तो मोहम्मद अज़ीज़ को मोहम्मद रफ़ी का उत्तराधिकारी कहा जाने लगा था. मोहम्मद अज़ीज़ ने अलग अलग भाषाओ में बीस हज़ार से भी ज्यादा गाने गाये हैं. हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से बॉलीवुड के इस सितारे को श्रद्धांजलि अर्पित करते है और हम प्राथना करते है की भगवान् मोहम्मद अज़ीज़ की आत्मा को शांति दे.

No comments:

Post a Comment