Thursday 21 February 2019

दो हज़ार साल पुराने शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू। Gandheshwar Temple




भारत का इतिहास इतना पुराना है की इसकी धरती में न जाने कितने राज छुपे हुए हैं. भारत की धरती में आज भी कई ऐसे ऐतिहासिक चीज़े दफ़न हैं जिनके बारे में हमे कोई भी जानकारी नहीं है. Archaeological डिपार्टमेंट को छत्तीसगढ़ के सिरपुर में खुदाई के दौरान चार फ़ीट लम्बा और ढाई फ़ीट गोलाई के आकार का शिवलिंग मिला है. डिपार्टमेंट के जानकारों ने बताया की बारहवीं सदी में आयी बाढ़ और भूकंप के वजह से सिरपुर शहर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा था. बाढ़ के वजह से नदी की रेत ने शहर को नीचे दबा दिया था. वहाँ पर रेत के टीले बन गए थे. archaeologist को वहाँ पर खुदाई करने पर कुछ सिक्के प्रतिमाएं ताम्रपत्र शिलालेख और बर्तन भी मिले. इन्ही चीज़ों के आधार पर जानकारों ने इनके पाए जाने के काल की गणना की. जिस गहराई पर शिवलिंग पाया गया उस आधार पर जानकारों ने बताया की यह शिवलिंग २००० वर्ष पुराना शिवलिंग है. जानकारों का कहना है की यह राज्य में मिला अब तक का सबसे विशाल शिवलिंग है. इस शिवलिंग से तुलसी के पौधे की सुगंध आती है इसलिए इस शिवलिंग को गंधेश्वर शिवलिंग के नाम से भी जाना जाता है. जानकारों ने आगे बताया की पहली शताब्दी में इस जगह पर बहुत विशाल मंदिर का निर्माण किया गया था. बाढ़ की वजह से यह मंदिर पूरी तरह से धरती में समा गया था. खुदाई के दौरान और भी बहुत सारे छोटे छोटे शिवलिंग मिले थे लेकिन गंधेश्वर शिवलिंग इन सबसे बड़ा शिवलिंग पाया गया है.

No comments:

Post a Comment