Thursday 21 February 2019

Dale Steyn ने Shaun Pollock का रिकॉर्ड तोड़ के बन के South Africa के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़।




दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज के मैच में हर दक्षिण अफ्रीकी फैन की नज़रे डेल स्टेन पर थी. डेल स्टेन आज पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है. डेल स्टेन ने शॉन पोलॉक के ४२१ विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछले दस सालों से यह रिकॉर्ड शॉन पोलॉक के नाम था. डेल स्टेन ने यह कीर्तिमान केवल ८८ टेस्ट मैच खेल कर हासिल किया है. डेल स्टेन को इस दशक का sabse घातक गेंदबाज़ माना जाता है. उन्होंने अपने क्रिकेट के करियर में हर प्रस्थिति में विकेट लिए है. यह खासियत उनको बांकी के गेंदबाज़ो से बिलकुल अलग रखता है. डेल स्टेन की विकेट लेने की स्ट्राइक रेट देखी जाए तो कम से कम ५० टेस्ट मैच खेले गए गेंदबाज़ो में उनका स्ट्राइक रेट सर्वश्रेष्ठ है. डेल स्टेन को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान गेंदबाज़ कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा. पिछले कई सालों से डेल स्टेन की फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही थी और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेल पा रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने फिटनेस पर मेहनत की और आज वह दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. स्टेन ने अपने घातक गेंदबाज़ी से दुनियाभर के बल्लेबाज़ों पर अपनी दहशत बना के रखी है. डेल स्टेन आज भी दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी के लीडर हैं. ३५ वर्षीय डेल स्टेन हो सकता है अब ज्यादा दिन क्रिकेट नहीं खेल पाएं लेकिन जब तक वह क्रिकेट खेलते रहेंगे तब तक उनकी दहशत दुनिया भर के बल्लेबाज़ों में बनी रहेगी.

No comments:

Post a Comment