Thursday 21 February 2019

उड़ने वाली 'Hoverbike' से अब पुलिस पकड़ेगी चोरो को। Hoverbikes || Dubai Police




दुबई पुलिस पूरी दुनिया में अपने तेज रफ़्तार गाड़ियों और लेटेस्ट motorbikes के इस्तेमाल के लिए जानी जाती है. इसी लिस्ट में अब दुबई पुलिस ने एक उड़ने वाली बाइक को भी शामिल कर लिया है. उड़ने वाली इस बाइक का नाम होवर बाइक है. रूस की कंपनी hoversurf ने इस होवर बाइक को बनाया है. होवर बाइक एक बड़े से ड्रोन के आकार में बना हुआ बाइक है. यह बाइक battery से चलती है और एक बार फुल चार्ज कर लेने पर इसको २५ मिनट तक हवा में उड़ाया जा सकता है. हवा में यह बाइक ७० किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से उड़ सकती है. इस बाइक को अधिकतम १६ फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ाया जा सकता है. आप इस बाइक को किसी भी साधारण कार पार्किंग में पार्क कर सकते है. इस बाइक को कोई भी खरीद सकता है लेकिन आपको इसे चलाने के लिए अपने देश में लाइसेंस लेना होगा. कंपनी ने कहा है की यूनाइटेड नेशंस द्वारा जो ड्रोन उड़ाने के नियम निर्धारित किये गए है उस नियम के मुताबिक इस बाइक को उड़ाने की अनुमति दी गयी है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपये रखी है. इस बाइक को खरीदने के साथ ही दुबई पुलिस दुनिया की पहली ऐसी पुलिस बन गयी है जिसके पास उड़ने वाली बाइक है.

No comments:

Post a Comment