Thursday 21 February 2019

इस महिला ने पकड़ा है 350 से भी ज्यादा सॉंप।




अगर आम लोगों का पाला कभी सांप से पड़ता है तो लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है लेकिन रायपुर में रहने वाली महिला डॉक्टर मंजीत कौर बल सांपो को देखते ही उसे पकड़ने के लिए दौड़ जाती हैं. डॉक्टर मंजीत कौर बल पिछले १८ वर्षों से सांपो को पकड़ने और सांपों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. अब तक डॉक्टर मंजीत कौर बल ३५० से भी ज्यादा सांपो को पकड़ चुकी हैं. मंजीत कौर का सांपों के प्रति प्यार उनके छोटे भाई हर्षजीत सिंह बल की वजह से आया है. मंजीत बताती हैं कि बचपन के दिनों में जब कोई सांप को मारता था तो अक्सर हर्षजीत उन्हें मना किया करते थे. वर्ष २०१४ में मंजीत की मुलाक़ात नोवा नेचर ग्रुप से हुई थी. नोवा नेचर ग्रुप में मंजीत ने सांप पकड़ने के नए नए तरीकों को जाना था. मंजीत ने बताया है की निमोरा ग्राम में काम करने के दौरान उन्होंने बहुत सारे कोबरा सांपो को पकड़ा था. मंजीत ने निमोरा ग्राम में सबसे ज्यादा कोबरा सांप निकाले हैं. उस मोहल्ले के लोग साँपों के आतंक से काफी डरे हुए थे. मंजीत ने वहां के बच्चो को भी सांप पकड़ने की तकनीक सिखाई है. मंजीत का इन सांपो को पकड़ कर मारना नहीं होता है वह इन सांपो को पकड़ कर जंगल में छोड़ देती है. मंजीत ने सबसे जहरीले सांप रसल वाईपर को भी पकड़ा है और अब तक वो ५० से ज्यादा लोगो को सांप पकड़ना सीखा चुकी है.

No comments:

Post a Comment