Thursday 21 February 2019

Cheteshwar Pujara ने T-20 Cricket में लगाया शतक।




टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की नयी दिवार माने जाने वाले बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के टी ट्वेंटी मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ है लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से उन्हें एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय और टी ट्वेंटी के मैचों में नहीं खिलाया जाता है. चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल में भी पिछले चार वर्षों से किसी भी टीम ने नीलामी में नहीं ख़रीदा है. आज चेतेश्वर पुजारा ने मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन कर के अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के तरफ से खेलते हुए रेलवेज के खिलाफ खेले जाने वाले टी ट्वेंटी मैच में शानदार शतक लगाया है. चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में केवल ६१ गेंदों में १४ चौकों और १ छक्के की मदद से १०० रनो की पारी खेली है. इस पारी की ख़ास बात यह रही की इसमें चेतेश्वर पुजारा ने केवल २९ गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. चेतेश्वर पुजारा एकदम नए अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और इस अंदाज़ में आज तक उन्हें बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया था. बहरहाल चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट श्रृंखला में शानदार बल्लेबाज़ी की थी और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें man ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी दिया गया था. चेतेश्वर पुजारा ने सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर के यह साबित कर दिया है की वह एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय और टी ट्वेंटी मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment