Thursday 21 February 2019

रामलीला का यह रावण दुनिया छोड़ने से पहले बन गया लोगो के लिए देवता। Dalbir Singh || Amritsar Accident




अमृतसर में कल रेल दुर्घटना में सांठ से भी ज्यादा लोगो की मरने की खबर आ चुकी है जबकि ७२ से भी ज्यादा इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों को train की गुजरने की जानकारी नहीं थी और वह रावण दहन देखने में खोये हुए थे. लेकिन इन्ही लोगो में से एक ऐसा आदमी था जिसने train को आते देख लिया था और वह लोगो को बचाने में लगा हुआ था. इस आदमी का नाम दलबीर सिंह था. दलबीर सिंह हादसे से पहले अपने मोहल्ले में हुए रामलीला में रावण का किरदार निभाया था. train दुर्घटना के पास होने वाले रावण दहन को देखने दलबीर सिंह भी गए थे. दलबीर को अपने 8 महीने के बेटे से मिलने की जल्दी थी मां और पत्नी भी उनका इंतजार कर रही थीं. ट्रैक के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि लोग पुतला दहन देखने में इतने मस्त है कि उन्हें तेज गति से आ रही ट्रेन दिखाई नहीं दे रही है. दलबीर ने आवाज देकर लोगों को हटाने की पूरी कोशिश की उन्होंने सात आठ लोगो को पटरी पर से खींच कर हटा भी दिया था. लेकिन इसी अफरा तफरी में दलबीर का पैर पटरी में फँस गया और तेज़ी से आती हुई train दलबीर के ऊपर से चली गयी. दलबीर की उम्र केवल २४ वर्ष की थी. दलबीर की एक पत्नी है और ८ महीने का छोटा बच्चा भी है. दलबीर ने अपनी जान तो दे दी लेकिन उन्होंने अपनी वीरता का गजब का प्रदर्शन किया है. दलबीर ने एक सिपाही की तरह लोगो की जान बचाई है. दलबीर को इस घटना में शहीद कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा. दलबीर ने रावण का किरदार जरूर निभाया था लेकिन जिन लोगो की दलबीर ने जान बचाई है उनके लिए वह किसी देवता से कम नहीं थे. दलबीर की माता जी ने सरकार से गुहार लगाई है की उनकी बहु को एक सरकारी नौकरी दी जाए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से दलबीर सिंह की बहादुरी को सलाम करते हैं और भगवान् से प्राथना करते है की दलबीर सिंह की आत्मा को शांति मिले.

No comments:

Post a Comment