Thursday 21 February 2019

Navratri 2019 : नवरात्री के हर दिन अगर ऐसा किया तो खुल जायेगी आपकी किस्मत।




हिन्दू धर्म में नवरात्री बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. नवरात्री की तैयारियां लोग पर्व शुरू होने से पहले ही करने लगते है. नवरात्री में माता दुर्गा की नौ दिनों तक पूजा की जाती है और पूजा के दौरान नौ दिन तक व्रत भी रखा जाता है. नवरात्री में माता दुर्गा के हर एक रूप की पूजा होती है. हर दिन अलग अलग रूप की पूजा की जाती है. इसी तरह से पूजा के हर दिन आप किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं यह भी काफी मायने रखता है. पूजा करने के लिए मां के स्वरूप के अनुसार कपड़ों के रंग का चयन करना अच्छा होता है और यह आपके लिए फलदायी भी होता है. तो आइये जानते है माता के रूप के अनुसार हर दिन के अलग रंग के कपड़ो के बारे में. नवरात्री के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन अगर आप पीले रंग के कपड़े पहनते है तो यह आपके लिए काफी शुभ रहता है. दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की उपासना की जाती है. इस दिन हरे रंग के कपड़े का खासा महत्तव होता है. इस दिन आपको हरे रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. नवरात्री के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा होती है और इस दिन आपको ग्रे यानि स्लेट पेंसिल के रंग के कपड़े पहनने चाहिए. नवरात्री के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े को काफी शुभ माना जाता है. नवरात्री के पांचवे दिन माता स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन अगर आप सफ़ेद रंग के कपड़े पहनते है तो वह आपके लिए काफी शुभ माना जाता है. नवरात्री के छठे दिन माता कात्यानी की उपासना की जाती है. इस दिन लाल रंग का कपड़ा आपके लिए शुभ होता है. सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा होती है और इस दिन नीले रंग का बहुत महत्तव होता है. इस दिन अगर आप नीले रंग के कपड़े धारण करते है तो वह आपके लिए बहुत शुभ होता है. नवरात्रि के आठवे दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन अगर आप गुलाबी रंग के कपड़े पहनते है तो वह आपके लिए शुभ माना जाता है. नवरात्रि के आखिरी दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इस दिन आपको बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन बैंगनी रंग आपके लिए शुभ माना जाता है.

No comments:

Post a Comment