Thursday 21 February 2019

एक खम्बे पर टिका 872 साल पुराना मंदिर पूरी होती है यह मनोकामना। Ganlu Temple




दक्षिण पश्चिम चीन में एक ऐसा अद्भुत मंदिर है जिसके बारे में जान कर आपके होश उड़ जाएंगे . यह मंदिर चीन की पहाड़ियों में बना हुआ है. इस मंदिर का नाम गंलु मंदिर हैं. इस मंदिर की सबसे ख़ास बात यह है की यह केवल एक खम्बे के सहारे खड़ा हुआ है. गंलु मंदिर तक़रीबन ८७२ साल पुराना है. मंदिर जमीन से २६० फ़ीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. मंदिर से जुड़ी मान्यता है की जिन दम्पतियों को औलाद नहीं होती है अगर वह यहाँ पर आकर मंदिर में दर्शन करते है तो उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है. वर्षों पूर्व इस मंदिर का निर्माण जुकिया नामक शाषक ने किया था. कहा जाता है की जुकिया ने इस मंदिर का निर्माण अपनी माता की याद में करवाया था. मंदिर में कई लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आते हैं वहीँ कई लोग इसकी बनावट और डिज़ाइन को देखने के लिए आते हैं.

No comments:

Post a Comment