Thursday 21 February 2019

अब भारत से चलेगी UAE तक की ट्रैन। UAE to India Underwater Train




भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साढ़े चार वर्षों में देश विदेश का दौरा किया है. भारत के बाहर उन्होंने बहुत सारे देशों से अच्छे सम्बन्ध स्थापित किये है. प्रधानमंत्री जी के इस मेहनत का नतीजा अब धीरे धीरे सामने भी आ रहा है. खबर आ रही है की यू ए ई भारत तक २००० किलोमीटर की लम्बी अंडरवाटर रेलवे लाइन बनाने का प्लान लेकर के आ रहा है. हाल ही में अबू धाभि में हुए भारत यू ए ई conclave में इस खबर का खुलासा हुआ है. यू ए ई के National Advisor Bureau Limited के managing director अब्दुल्लाह अलषेहि ने कहा की वह यू ए ई के फ़ुजैराह शहर से भारत के मुंबई शहर को अंडरवाटर रेलवे लाइन से जोड़ना चाहते हैं. उनका कहना है की इस रेलवे लाइन के बनाने का मकसद भारत के साथ द्विदेशीय व्यापार करने का होगा. यह प्रोजेक्ट एक तरह का लेन देन होगा जिसमे भारत को यू ए ई से तेल मिलेगा और यू ए ई को भारत से स्वच्छ पानी दिया जाएगा. भारत पाइपलाइन के द्वारा नर्मदा नदी से स्वच्छ पानी यू ए ई को देगा . यह प्रोजेक्ट आगे चल कर भारत और यू ए ई के बीच import और export को बढ़ावा देगा. अब्दुल्लाह अलषेहि ने आगे बताया की फिलहाल इस concept को अमल में लाने के लिए कुछ समय लगेगा. उनका कहना है की इस प्रोजेक्ट के बहुत सारे पहलु है जिसपर हमे विश्लेषण करने की जरुरत है. हमे पहले अभी यह भी देखना होगा की दोनों देशों के बीच इस ट्रैन को बनाने की कैसी सम्भावना है. अगर भारत और यू ए ई ने इस प्रोजेक्ट को अमल में ला दिया तो यह दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए काफी अच्छा समझौता होगा. फिलहाल यू ए ई ने इस प्रोजेक्ट पर अपना कदम बढ़ाया है. अब यह देखना होगा की इस प्रोजेक्ट को अमल में लाया जा सकता है या नहीं.

No comments:

Post a Comment