Thursday 21 February 2019

आखिर क्या रहस्य है इस रंग बिरंगी नदी का। Cano Cristales | Colombia




दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में एक ऐसा नदी है जो इंद्रधनुष के रंगो की तरह रंग बिरंगे रंगो में रंगा हुआ है. इस नदी का नाम कानो क्रिस्टालेस है. यह नदी वर्ष में छह माह तक खूबसूरत रंगो के मिश्रण से सराबोर रहता है. इस नदी में आपको पीले नीले लाल हरे और काले रंगो का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. यह अद्भुत नदी गयाना शील्ड रॉक फार्मेशन पर पाया जाता है. यह रॉक फार्मेशन १२० करोड़ साल पुराना फार्मेशन है. इस रॉक फार्मेशन को विश्व का सबसे प्राचीन ज्योग्राफिकल फार्मेशन माना जाता है. इस रॉक फार्मेशन के ट्रॉपिकल फारेस्ट में धरती के शुद्धपानी का १५ प्रतिशत हिस्सा पाया जाता है. इसी १५ प्रतिशत का कुछ अंश कानो क्रिस्टालेस नदी के अंदर गिरता है. जुलाई में कोलंबिया के बरसाती मौसम के अंत में कानो क्रिस्टालेस नदी का पानी का स्तर नीचे आ जाता है. इसकी वजह से वहाँ के पानी में पैदा होने वाले पौधों को खिलने का अनुकूल वातावरण मिल जाता है. माकारेनिया क्लाविगेरा नाम के पानी में पैदा होने वाले पौधों के वजह से कानो क्रिस्टालेस नदी में तरह तरह के रंग खिल के नज़र आते हैं. कानो क्रिस्टालेस नदी सिएरा दे ला माकारेना नेचुरल पार्क का हिस्सा है. यह पार्क जुलाई से नवंबर तक खुला रहता है. इस नदी को देखने के लिए केवल २० लोगो को ही प्रतिदिन पार्क में आने दिया जाता है जिससे आस पास के परिवेश को नुक्सान नहीं पहुंचे.

No comments:

Post a Comment