Thursday 21 February 2019

'Veerana' फिल्म के Director का निधन। Tulsi Ramsay Died




८० के दशक में हॉरर फिल्मों के king कहे जाने वाले डायरेक्टर तुलसी रामसे का शुक्रवार को निधन हो गया है. शुक्रवार को तुलसी रामसे को अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया. उनके बेटे ने आनन् फानन में तुलसी रामसे को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा दिया लेकिन वहां पर तुलसी रामसे ने अपना दम तोड़ दिया. तुलसी रामसे ७७ वर्ष के थे और वह अपने परिवार के सात रामसे brothers में से एक थे. तुलसी रामसे ने वीराना पुराणी हवेली और बंद दरवाजा जैसी हॉरर फिल्मो का निर्देशन किया था. ९० के दशक में जी टीवी पर आने वाले प्रशिद्ध ज़ी हॉरर शो का भी निर्देशन तुलसी रामसे ने ही किया था. ८० के दशक में हॉरर फिल्मों के श्रेणी में रामसे ब्रदर्स का सबसे ज्यादा दबदबा रहा था. रामसे brothers की फिल्मे ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आती थी और कमाई के मामले में भी यह फिल्मे बहुत अच्छा परफॉरमेंस देती थी. हम ए के एस न्यूज़ की तरफ से तुलसी रामसे के लिए प्राथना करते है की भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे. भारतीय सिनेमा में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment