Thursday 21 February 2019

China बनाने वाला है खुद का पर्सनल चाँद। Chinese City Wants to Launch Fake Moon




चीन दुनिया में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए नए अजूबे कर रहा है। अब चीन एक ऐसे असंभव काम को संभव करने में लगा हुआ है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. दरसल अब चीन अपने एक शहर चेंगदू के दक्षिणी इलाके में एक artificial चाँद लगाने में लगा हुआ है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया की इस artificial चाँद को वर्ष २०२० तक स्थापित कर दिया जाएगा. उनका कहना था की इस चाँद को बनाने की प्रेरणा उन्हें एक फ़्रांसिसी कलाकार की कल्पना से मिली है. अधिकारियों ने बताया की इस चाँद को एक स्ट्रीट लाइट की तरह लगाया जायेगा जिसके प्रकाश को दस से लेकर अस्सी किलोमीटर तक नियंत्रित किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट को चेंगदू एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम रिसर्च institute के संरक्षण में बनाया जा रहा है. इस कंपनी के चेयरमैन वू चुन फेड ने इस प्रोजेक्ट के बारे में लोगो को जानकारी दी है. हालाँकि इस प्रोजेक्ट की स्थानीय लोगो ने आलोचना भी की है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के विरोध में कहा है की इस artificial चाँद की रौशनी से जीव जंतुओं को नुकसान पहुंचेगा. इस पर प्रोजेक्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा की इसकी रौशनी को इस तरह से नियंत्रित किया जाएगा की जिससे किसी को भी नुकसान न पहुंचे. चाइना का यह प्रोजेक्ट अपने आप में ही टेक्नोलॉजी का एक अजूबा नमूना है. अगर चाइना इस artificial चाँद को बनाने में कामयाब हो जाता है तो यह एक बहुत ही अद्भुत आविष्कार माना जाएगा.

No comments:

Post a Comment