Thursday 21 February 2019

पत्नी की गलती की वजह से Ahmed Shehzad पर लगा चार महीने का बैन।




पाकिस्तान के cricketer अहमद सहज़ाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चार महीने का प्रतिबन्ध लगाया गया था. अहमद सहजाद कुछ दिनों पहले डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे लेकिन अब इसमें एक नयी बात सामने आयी है. अहमद सहज़ाद को ड्रग्स देने वाला और कोई नहीं बल्कि उनकी अपनी पत्नी ही थी. दरअसल अहमद सहज़ाद को पाकिस्तान कप टूर्नामेंट में 3 मई को बलूचिस्तान के लिए मैच खेलना था. मैच वाले दिन जब वह सुबह सो कर उठे तो उन्हें चक्कर आया तब सहज़ाद ने अपनी पत्नी से दवा मांगी. सहज़ाद इस तरह की समस्या आने पर आमतौर पर ग्रेविनेट नाम की दवा खाते हैं. उनकी पत्नी ने सहज़ाद को गलती से ग्रेविनेट की जगह cancer की दवाई दे दी जो सहज़ाद की माँ लिया करती हैं. इसी वजह से यूरिन टेस्ट के दौरान उनके सैंपल में प्रतिबंधित टी एच सी वन की मात्रा पायी गयी थी. सहज़ाद अपनी इन बातो को साबित करने के लिए अपनी माता के दवाओं की पर्ची और अन्य मेडिकल रिकार्ड्स पेश किये. सहज़ाद ने अपना character certificate भी दिया जिसपर डोप टेस्ट के समय मौजूद रहे फिजियो मुख्य कोच मिकी arthur पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ और all rounder शोएब मलिक के हस्ताक्षर थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दस्तावेजों से संतुष्ट होने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा की अहमद सहज़ाद से जो हुआ वो अनजाने में हुआ इसलिए उनके ban को back date से लागू किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment