Monday 18 March 2019

Uri में Manohar Parrikar का किरदार निभाने वाले Yogesh Soman ने शेयर किया भावुक वीडियो।




गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर परिकर का १७ मार्च २०१९ को कैंसर की लम्बी बीमारी की वजह से निधन हो गया है. मनोहर परिकर के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के अन्य नेताओं ने अपना शोक प्रकट किया है. मनोहर परिकर ने वर्ष २०१४ से वर्ष २०१७ तक देश के रक्षामंत्री का पद संभाला था. जब भारत ने वर्ष २०१६ में पाकिस्तान के ऊपर उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया था उस वक़्त मनोहर परिकर ही देश के रक्षामंत्री थे. पाकिस्तान के ऊपर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी में भी मनोहर परिकर के ऊपर आधारित एक किरदार को परदे पर दिखाया गया था. इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता योगेश सोमन ने मनोहर परिकर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में योगेश सोमन देखने में बिलकुल मनोहर परिकर की तरह दिख रहे थे. मनोहर परिकर के निधन के बाद योगेश सोमन ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर के मनोहर परिकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया है. योगेश सोमन ने मराठी भाषा में बात करते हुए कहा है की भारत के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर का निधन हो गया है. मैं अपनी तरफ से मनोहर परिकर जी को श्रद्धांजलि देता हूँ. उनके चेहरे के कुछ अंश मेरे से मिलने की वजह से मुझे थोड़े अंतराल के लिए ही क्यों न हो मुझे आपसे मिलने और आपको जानने का अवसर मिला है. मैं मनोहर जी को अपनी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ.

Saturday 16 March 2019

Mohammed Shami के खिलाफ Hasin Jahan का बड़ा बयान।




भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी एक बार फिर से बहुत बड़ी मुसीबत में फँस गए हैं. मुहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने अलीपुर कोर्ट में चार्ज शीट दर्ज कर दिया है. मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने पिछले साल मुहम्मद शमी के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोप में एफ आई आर दर्ज करवाया था. उसी एफ आई आर की चार्ज शीट कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में दर्ज़ करवा दी है. हसीन जहान ने पिछले वर्ष मुहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था. लेकिन जब जांच में शमी के खिलाफ कुछ नहीं मिला तब बी सी सी आई ने मुहम्मद शमी को क्लीन चिट देकर क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी. मुहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस की चार्ज शीट दर्ज़ होने के बाद अब हसीन जहान ने आगे आकर मुहम्मद शमी के खिलाफ बयान भी दे दिया है. हसीन जहान ने कहा है की karan जौहर के शो coffee with karan में हार्दिक पंड्या और के एल राहुल के हरकतों पर action लेने वाली बी सी सी आई मुहम्मद शमी के ऊपर चुप क्यों हो जाती है. हसीन जहान ने बी सी सी आई पर आरोप लगाते हुए कहा है की बी सी सी आई मुहम्मद शमी को जानभूझकर support कर रही है. अब हसीन जहान मुहम्मद शमी के खिलाफ चार्ज शीट दर्ज़ होने के बाद मुहम्मद शमी को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करने की मांग उठा रहीं हैं. हसीन जहान ने कहा है की उन्होंने जो मुहम्मद शमी के ऊपर आरोप लगाए थे वो अब सच साबित हो रहे है इसलिए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा की मुहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में नहीं खिलाना चाहिए और उनपर क्रिकेट खेलने से रोक लगा देना चाहिए.

Friday 15 March 2019

गावस्कर ने MCC को सुनाई खरी खरी। Sunil Gavaskar Slams MCC




भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में खेल के नियमो की संरक्षण करने वाली संस्था merylebone क्रिकेट क्लब की जमकर आलोचना की है. merylebone क्रिकेट क्लब ने अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के मैचों में एक ही तरह की गेंद के उपयोग की सिफारिश की है. सुनील गावस्कर ने एम सी सी के इस प्रस्ताव पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. सुनील गावस्कर ने कहा है की अगर आप क्रिकेट में गेंद की standardization की बात कर रहे है तो फिर आप कल को पिचों की भी standardization की बात कहेंगे. कल को आप उठ कर कहेंगे की क्रिकेट में बल्ले की भी standardization कर देनी चाहिए. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे सबसे बड़ी चुनौती विदेशी धरती पर खेलने का होता है. अगर आप क्रिकेट के खेल में सभी चीज़ों में standardization करने लग जाएंगे तो खेल में किसी भी तरह की चुनौती नहीं रह जायेगी. गावस्कर ने आगे कहा की क्रिकेट खेलने का मजा अलग अलग परिस्थितियों में खेलने का होता है. क्रिकेट में खिलाड़ियों को अच्छा और महान इसलिए कहा जाता ही की वो अलग अलग परिस्थितियों में प्रदर्शन करते है. गावस्कर ने कहा की मेरी निजी राय यह है की क्रिकेट में किसी भी चीज़ में standardization नहीं किया जाए क्यूंकि इससे खेल देखने वालों की रूचि कम हो जाती है. भारत में टेस्ट क्रिकेट में सनी गोल्ड की गेंद से मैच खेला जाता है वहीँ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में dukes की गेंद से टेस्ट मैच खेली जाती है. ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और अन्य क्रिकेट खेलने वाले देश टेस्ट मैच में खेलने के लिए कुकाबुरा गेंद से मैच खेलते हैं. कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने भारत में टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में उपयोग की जाने वाली dukes गेंद की वकालत की थी. उन्होंने कहा था की उन्हें भारत में भी सनी गोल्ड की गेंद की जगह dukes गेंद से ही टेस्ट मैच खिलवाये जाने चाहिए. बहरहाल एम सी सी ने गेंद में समानता के अलावा टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए नो बॉल पर फ्री हिट जैसे अन्य प्रस्ताव भी आई सी सी के सामने रखने की बात की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की आई सी सी एम सी सी की इन बातों का संज्ञान लेता है या नहीं.

Thursday 7 March 2019

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस करना चाहती है Abhinandan से शादी।




भारतीय वायुसेना के वीर अभिनन्दन के पाकिस्तान से आने के बाद से पुरे देश में जश्न का माहौल है और सभी अभिनन्दन के वापसी से बहुत ज्यादा गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. इसी बीच अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड की एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने अभिनन्दन के रिहाई के बाद अभिनन्दन से शादी करने की इच्छा जताई है. माहिका शर्मा ने कहा है की कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो खतरों के खिलाड़ी को बंद कर देना चाहिए क्यूंकि देश को अभिनन्दन के रूप में सबसे बड़ा खतरों का खिलाड़ी मिल गया है. माहिका शर्मा ने कहा की खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी को शो बंद करके इस शो की ट्रॉफी अभिनन्दन को दे देनी चाहिए. माहिका शर्मा ने आगे कहा की अभिनन्दन इस देश के युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और अभिनन्दन के साहसिक काम से देश के युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है. माहिका शर्मा ने बताया की वह अभिनन्दन के साहस और हिम्मत से काफी प्रभावित हुई हैं और वह अभिनन्दन से शादी करना चाहती हैं. उन्होंने कहा की अभिनन्दन जैसे निडर व्यक्ति से कोई भी लड़की शादी करने के लिए तैयार हो जायेगी और इसलिए मैं भी अभिनन्दन से शादी करना चाहती हूँ. बहरहाल अभिनन्दन की वापसी के बाद अभी उन्हें मेडिकल संरक्षण में रखा जा रहा है और उनकी मानसिक और शारीरिक स्तिथि का जायज़ा लिया जा रहा है.

पाकिस्तानियों ने Abhinandan के साथ की गिरी हुई हरकत।




भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान जब से पाकिस्तान से आये है तबसे वह पाकिस्तानी सेना की गिरी हुई हरकतों का खुलासा करते जा रहे हैं. भारतीय वायुसेना के सीनियर आधिकारिक सूत्रों से पता चला है की पाकिस्तान में अभिनन्दन के पकड़े जाने के पहले २४ घंटों में पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से भारतीय सेना की position के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. उन्होंने अभिनन्दन से भारतीय सेना की हाई सिक्योरिटी रेडियो फ्रीक्वेंसी की जानकारी और अन्य ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. लेकिन जांबाज़ अभिनन्दन ने उनके एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया और उनकी सारी मानसिक यातनाओ को झेलते रहे. वायुसेना के अधिकारियों ने सूत्रों के हवाले से बताया की अभिनन्दन को पाकिस्तान में पकड़ने के बाद उन्हें एक छोटी सी जगह में अँधेरे कमरे में रखा गया था. वहाँ पर अभिनन्दन को वह जगा के रख रहे थे और उन्हें सोने नहीं दे रहे थे. पूछताछ के दौरान अभिनन्दन को पाकिस्तान में घंटो खड़ा कर के रखा गया और उस दौरान उनकी पिटाई भी की गयी थी. इसी तरह से अभिनन्दन को परेशान करने के लिए पाकिस्तानियों ने जहां पर अभिनन्दन को बंद करके रखा था वहाँ पर वह जोर जोर की आवाज़ में गाने चला रहे थे. सूत्रों के हवाले से वायुसेना के अधिकारी ने बताया की वायुसेना में पायलटों को इस तरह के हालातों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण में उन्हें कहा जाता है की वह २४ घंटे के अंदर तक किसी भी तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी या वायुसेना की पोजीशन को न बताये चाहे उन्हें कितना भी टार्चर किया जाए. ऐसा इसलिए किया जाता है की वायुसेना किसी भी पायलट के पकड़े जाने के बाद अपने पोजीशन और योजना में बदलाव कर सके. वायुसेना के अधिकारी ने कहा की विंग कमांडर अभिनन्दन को जितना भी टार्चर किया गया वह सभी यातनाओ को झेलते गए और उन्होंने किसी भी तरह की ख़ुफ़िया जानकारी को पाकिस्तानी अधिकारीयों को नहीं बताया है.

Tuesday 5 March 2019

Ind vs Aus 2nd ODI : MS Dhoni ने अपने फैन को पुरे मैदान में छका छका के दौड़ाया।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने धोनी को बीच मैदान में खूब दौड़ाया है. दरअसल भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने से रोकने के लिए मैदान में आ रही थी की तभी धोनी का एक फैन दौड़ते हुए मैदान में घुस आया. धोनी ने जैसे ही इस फैन को अपनी तरफ आते हुए देखा तो धोनी भी उससे बचने के लिए भागने लगे. यह देखते हुए धोनी के फैन ने धोनी का मैदान में ही पीछा किया लेकिन धोनी ने अपने फैन को उनके पास आने से पहले खूब छकाया है. आखिर में धोनी ने अपने फैन को गले से लगा लिया और भारतीय टीम के बाकी के खिलाड़ी इस पल का आनंद लेने लगे. उसके बाद धोनी के फैन ने धोनी के पाँव छुए और फिर मैदान पर सुरक्षाकर्मी आकर धोनी के फैन को मैदान से बाहर ले गए. हालांकि धोनी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार धोनी के फैंस धोनी से मिलने के लिए मैदान पर आये हुए है. लेकिन यह एक पहला ऐसा मौका था जब धोनी ने अपने ही फैन को मैदान में दौड़ाया है. बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ८ रनो से हरा दिया है. इस मैच में विराट कोहली को उनके शानदार ११६ रनो की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ८ मार्च को रांची में खेला जाएगा.

Virat Kohli ने तोड़ा Ricky Ponting का विश्व रिकॉर्ड।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १२० गेंदों में १० चौकों की मदद से ११६ रनो की शानदार पारी खेली है. विराट कोहली ने इस पारी के साथ ही अपने एकदिवसीय करियर का ४०वां शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली की इस शतकीय पारी के दौरान जब विराट कोहली ने अपने २२ रन पुरे किये थे तब विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर विश्व में सबसे तेज़ ९००० international रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली ने यह कारनामा केवल १५९ पारियों में हासिल की है. विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर था. रिकी पोंटिंग ने एक कप्तान के तौर पर २०३ पारियों में ९००० international रन बनाये थे. भारत के तरफ से यह रिकॉर्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम था धोनी ने २५३ पारियाँ खेल कर ९००० international रन बनाये थे. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड अपने आप में ही बहुत अविश्विश्नीय है क्यूंकि विराट ने ९००० international रन पुरे करने के लिए केवल १५९ पारियां ही खेली है. बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से ४८.२ ओवर खेल कर २५० रन बनाये है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए निर्धारित ५० ओवरों में २५१ रन बनाने हैं.

IPL के स्टेडियम में कैच पकड़ने वालों को मिलेगा बम्पर इनाम। IPL 2019




आईपीएल सीजन १२ का आगाज़ २३ मार्च २०१९ को होने वाला है. अगर आप आईपीएल सीजन १२ के टिकट खरीद चुके हैं तो अब बी सी सी आई आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर के आयी है. बी सी सी आई ने इस बार स्टेडियम में आये दर्शकों के लिए एक जबरदस्त इनाम देने की घोषणा की है. बी सी सी आई ने कहा है की स्टेडियम में जो भी दर्शक अपने एक हाथ से स्टेडियम में आये छक्के वाली गेंद को लपक लेता है तो उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. बी सी सी आई ने इस प्रतियोगता का नाम हैरियर फैन कैच प्रतियोगिता रखा है. इस प्रतियोगिता में यह भी देखा जाएगा की पुरे आईपीएल के सीजन में किस फैन ने सबसे बेहतर कैच लपका है. जिस फैन का कैच सबसे बेहतरीन कैच चुना जाएगा उसे टाटा कंपनी का लेटेस्ट एस यु वि टाटा हैरियर कार इनाम के रूप में दिया जाएगा. टाटा हैरियर एस यु वि को इस बार के आईपीएल सीजन का लीड ब्रांड ambassador घोषित किया गया है और बी सी सी आई ने इसी गाड़ी के प्रमोशन के लिए इस प्रतियोगिता की घोषणा की है. तो दोस्तों अगर आप इस बार आईपीएल के मैच को स्टेडियम में देखने जा रहे है तो आपके पास १ लाख रुपये और टाटा हैरियर गाड़ी जीतने का सुनहरा मौका है.

Monday 4 March 2019

Air Strike में 280 से ज्यादा आतंकवादी के मारे जाने के सबूत।




भारतीय वायुसेना ने २६ फ़रवरी को पाकिस्तान में घुसकर जो बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था उस एयर स्ट्राइक का सबूत देश की विपक्षी दल के लोग सरकार से मांग रहे थे. अब national technical research organisation के surveillance से यह बात सामने आ रही है की जिस दिन भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी उस समय वहाँ पर २८० से ज्यादा मोबाइल फ़ोन active थे. जब भारतीय वायुसेना ने वहाँ पर यह स्ट्राइक किया तो यह सारे फ़ोन बंद हो गए. यह भारतीय वायुसेना के पराक्रम का उन विपक्षी दल के लोगो के लिए बहुत बड़ा सबूत है. इस खबर से यह साफ़ पता चलता है की भारतीय वायुसेना ने जैश ए मुहम्मद के ठिकानो पर हमला कर के ३०० से अधिक आतंकवादियों को मारा है. भारत के ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इस हमले से पहले ही इस बात की जानकारी इखट्टी कर ली थी की वहां अधिक तादात में आतंकवादी रह रहे हैं. इस जानकारी की पुष्टि होने के बाद ही वायुसेना ने अपने मिराज लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करके जैश ए मुहम्मद की ठिकानो पर एयर स्ट्राइक किया था. यह खबर विपक्ष के द्वारा बार बार सबूत मांगने वालो के लिए एक करारा जवाब है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस सबूत के आने के बाद भी विपक्षी दल के नेता हमले के सबूत मांगते हैं या नहीं.

वायुसेना प्रमुख ने सबूत मांगने वालों को दिया करारा जवाब।




भारतीय वायु सेना के द्वारा २६ फ़रवरी को किये गए एयर स्ट्राइक के बाद से भारत के विपक्षी पार्टियां इस एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रही है. वायुसेना के द्वारा किये एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगो के लिए वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में उनको करारा जवाब दिया है. वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा की वायुसेना का काम टारगेट को हिट करना है. हमे जो भी टारगेट मिलते है हमारा काम उन सभी टारगेट को हिट करने का होता है. हमारा काम वहाँ पर हुए नुकसान को गिनने का नहीं होता है. हमे जो भी टारगेट मिले थे हमने सफलता पूर्वक उन सभी टारगेट को हिट किया है. वहाँ पर कितने लोग मारे गए हैं उसकी जानकारी देने का काम सरकार का है और इसके बारे में वही बता सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उनसे यह भी पूछा गया की पाकिस्तान यह दावा कर रही है की वहाँ पर भारतीय वायुसेना ने खाली जगहों पर बम गिराए हैं और उनसे वहाँ के सिर्फ पेड़ों को ही नुकसान पहुंचा है. इस पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा की अगर हमने उनके आतंकी ठिकाने को नहीं गिराए हैं तो वह हम पर हवाई हमला करने क्यों आये थे. आपको यहां बता दें की भारतीय वायुसेना ने २६ फ़रवरी को पाकिस्तान पर जो एयर स्ट्राइक किया था वह उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया था.

Sunday 3 March 2019

Jaish-e-Mohammed का सरगना Masood Azhar मारा गया।




आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की मारे जाने की खबर आ रही है. हालांकि पाकिस्तान की सरकार ने अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तान की लोकल मीडिया ने आतंकवादी मसूद अज़हर की भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद से मसूद अज़हर की हालत को नाज़ुक बता रहे थे. वहीँ अब पाकिस्तान की मीडिया का कहना है की जैश ए मुहम्मद के सरगना मसूद अज़हर मारा जा चूका है. अभी हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के द्वारा सी ऍन ऍन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था की मसूद अज़हर बहुत बीमार चल रहे हैं और उनकी स्तिथि बहुत ज्यादा नाज़ुक है. आपको यहां यह बता दें की मसूद अज़हर वही आतंकवादी है जिसने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी. अब कहा जा रहा है की २६ फ़रवरी को भारतीय वायुसेना ने जो बालकोट पर एयर स्ट्राइक किया था उसी स्ट्राइक में मसूद अज़हर मारा गया था और उसकी मौत की खबर को पाकिस्तान की सरकार छुपा रही थी. मसूद अज़हर का मारा जाना भारत के लिए एक बहुत बड़ी खबर है और इस खबर से पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के जवानो की आत्मा को शान्ति मिलेगी.

Saturday 2 March 2019

F-16 विमान को गिराने से पहले Abhinandan का आखिरी रेडियो मैसेज।




२७ फ़रवरी २०१९ को भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान ने पाकिस्तान के विमान एफ १६ को मार गिराया था. लेकिन इस हैरतअंगेज लड़ाई के दौरान अभिनन्दन का भी विमान मिग २१ क्षतिग्रस्त हो गया और गलती से वह भारतीय सीमा को पार करके पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे. पाकिस्तान में ६० घंटे बिताने के बाद अभिनन्दन भारत में सकुशल वापस लौट आये हैं और वह भारत के एक national हीरो बन गए हैं. अभिनन्दन के विमान मिग २१ के क्षतिग्रस्त होने से पहले उन्होंने एक वाक्य का सन्देश अपने रेडियो पर दिया था जिसमे उन्होंने कहा था की मैंने आर ७३ को सेलेक्ट कर लिया है. इसका मतलब यह होता है की उन्होंने आर ७३ मिसाइल को अपने मिग २१ विमान से पाकिस्तान के एफ १६ विमान पर दागने के लिए सेलेक्ट कर लिया है. अभिनन्दन ने एफ १६ विमान के साथ १५ मिनट तक लड़ाई की और पाकिस्तान के एफ १६ विमान को ढ़ेर करने में सफलता हासिल कर ली. यहां पर हम आपको यह बता दें की अभिनन्दन जिस मिग २१ के विमान में सवार थे वह विमान पाकिस्तान के एफ १६ से बहुत पुराना और कम क्षमता वाला विमान था. वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा की आर ७३ मिसाइल इस तरह की लड़ाई में सबसे बेहतरीन विकल्प था और यह दुनिया में ऐसा पहला मौका है जब रूस के विमान मिग २१ ने अमेरिका के विमान एफ १६ को मार गिराया है. हालांकि दुर्भाग्यवश अभिनन्दन का विमान मिग २१ भी इस लड़ाई में नहीं बच पाया लेकिन अभिनन्दन ने इस ऐतिहासिक घटना को अंजाम देकर अपना नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में शामिल कर लिया है.

Abhinandan ने किया पाकिस्तान के ऊपर बहुत बड़ा खुलासा।




पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन ने पाकिस्तान के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया है. अभिनन्दन ने पाकिस्तान में अपने ऊपर हुए अत्याचार और प्रताड़ना के बारे में बताया है. अभिनन्दन ने कहा है की पाकिस्तान में उन्हें शारीरिक तौड़ पर तो कोई यातना नहीं दी गयी लेकिन पाकिस्तानियों ने उन्हें मानसिक तौड़ पर बहुत यातनाये दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनन्दन ने बताया है की उन्हें पाकिस्तान में बहुत ही छोटी सी जगह में रखा गया था. वहाँ पर पाकिस्तान के सैनिकों ने उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे जो जिनीवा convention के विरुद्ध थे. वह बार बार उनको जवाब देने से इंकार कर रहे थे लेकिन पाकिस्तान के सैनिकों ने उनसे सवाल पूछना बंद नहीं किया. अभिनन्दन को आखिर तक यह नहीं बताया गया था की उन्हें भारत जाने दिया जा रहा है. अभिनन्दन ने बताया की पाकिस्तानी सैनिकों ने उनपर मानसिक torture करने के अलग अलग तरीके इस्तेमाल किये है लेकिन उन्होंने मजबूती से इन सभी अत्याचारों को झेला है . अभी फिलहाल अभिनन्दन को वायुसेना के नियमो के अनुसार cooling down के process से गुजरना होगा. इस दौरान अभिनन्दन को मेडिकल संरक्षण में रखा जाएगा और साथ ही साथ उनकी पूरी तरह से counselling की जायेगी. वायुसेना की अभी प्राथमिक कोशिश यह है की अभिनन्दन पूरी तरह से स्वस्थ होकर सामान्य अवस्था में आ जाएं.

BCCI ने किया Abhinandan का सम्मान। Abhinandan Cricket Jersey




भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन कल पाकिस्तान से सकुशल भारत लौट आये हैं. अभिनन्दन की भारत में वापसी से पूरा देश बहुत ज्यादा उत्साहित और गर्वान्वित महसूस कर रहा है. इसी मौके पर भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने भी अभिनन्दन का शानदार स्वागत किया है. बी सी सी आई ने अभिनन्दन के सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम की एक विशेष जर्सी तैयार करवाई है. इस जर्सी में बी सी सी आई ने पीछे में विंग कमांडर अभिनन्दन का नाम लिखवाया है साथ ही साथ उनकी जर्सी का नंबर वन भी लिखवाया है. बी सी सी आई ने इस जर्सी की तस्वीर को ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा है की अभिनन्दन आपका आपके घर में स्वागत है.आपने आसमान पर राज किया और आपने हमारे दिलों पर भी राज किया है. आपकी गरिमा और हिम्मत आगे आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है. बी सी सी आई के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी अभिनन्दन के लिए ट्विटर पर सन्देश लिखा है. सचिन ने लिखा है की एक हीरो चार अक्षरों से बड़ा होता है.आपने अपने साहस निस्वार्थ भावना और प्रतिबद्धता से हमे अपने पर भरोसा रखना सिखाया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अभिनन्दन की एक तस्वीर को पोस्ट करके उनके सम्मान में ट्वीट किया है. कोहली ने ट्वीट करके लिखा है की अभिनन्दन आप एक असली हीरो हैं और मैं आपके सम्मान में अपना शीश झुकाता हूँ.