Monday 4 March 2019

वायुसेना प्रमुख ने सबूत मांगने वालों को दिया करारा जवाब।




भारतीय वायु सेना के द्वारा २६ फ़रवरी को किये गए एयर स्ट्राइक के बाद से भारत के विपक्षी पार्टियां इस एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रही है. वायुसेना के द्वारा किये एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगो के लिए वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में उनको करारा जवाब दिया है. वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा की वायुसेना का काम टारगेट को हिट करना है. हमे जो भी टारगेट मिलते है हमारा काम उन सभी टारगेट को हिट करने का होता है. हमारा काम वहाँ पर हुए नुकसान को गिनने का नहीं होता है. हमे जो भी टारगेट मिले थे हमने सफलता पूर्वक उन सभी टारगेट को हिट किया है. वहाँ पर कितने लोग मारे गए हैं उसकी जानकारी देने का काम सरकार का है और इसके बारे में वही बता सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उनसे यह भी पूछा गया की पाकिस्तान यह दावा कर रही है की वहाँ पर भारतीय वायुसेना ने खाली जगहों पर बम गिराए हैं और उनसे वहाँ के सिर्फ पेड़ों को ही नुकसान पहुंचा है. इस पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा की अगर हमने उनके आतंकी ठिकाने को नहीं गिराए हैं तो वह हम पर हवाई हमला करने क्यों आये थे. आपको यहां बता दें की भारतीय वायुसेना ने २६ फ़रवरी को पाकिस्तान पर जो एयर स्ट्राइक किया था वह उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया था.

No comments:

Post a Comment