Sunday 14 April 2019

IPL 2019 : Faf Du Plessis ने लिया गजब का कैच। CSK vs KKR




रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने कोलकाता को पांच विकेट से हरा दिया है. इस मैच में चेन्नई के तरफ से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता की पारी के दौरान एक शानदार कैच पकड़ा है. फाफ डु प्लेसिस के इस कैच ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान फील्डर जॉन्टी रोड्स की याद दिला दी है. दरअसल कोलकाता की पारी के दसवें ओवर में रॉबिन उथप्पा ने इमरान ताहिर की गेंद पर हवा में उठा कर मिड ऑफ की दिशा में शॉट लगा दिया. इसके बाद मिड ऑफ पर खड़े फाफ डु प्लेसिस दौड़ते हुए गेंद की तरफ आये और उन्होंने डाइव लगाकर एक शानदार कैच पूरा कर लिया. फाफ डु प्लेसिस की इस शानदार कैच की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को रॉबिन उथप्पा का महत्वपूर्ण विकेट मिल गया. हालाँकि आईपीएल के शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खिलाड़ियों से मैदान में डाइव लगाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था की जो रन डाइव न लगाने में चले जाएंगे उसे हम बल्लेबाज़ी करके पूरा कर लेंगे. लेकिन लगता है फाफ डु प्लेसिस ने धोनी की इस बात को नहीं माना और उन्होंने डाइव लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स के झोली में रॉबिन उथप्पा का विकेट डाल दिया. बहरहाल इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने आयी कोलकाता की टीम ने निर्धारित २० ओवरों में १६१ रन बनाये. कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने सात चौकों और छह शानदार छक्कों की मदद से ८२ रनो की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने १९.४ ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर १६२ रन बनाकर इस मैच को जीत लिया है. चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से ५८ रनो की पारी खेली और चेन्नई को आसानी से लक्ष्य हासिल करवा दिया. इस मैच में चेन्नई की तरफ से इमरान ताहिर ने केवल २७ रन देकर चार विकेट झटके हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है.

IPL 2019 : RCB ने अपनी पहली जीत के लिए चुकाई बहुत बड़ी कीमत। Virat Kohli Fined




आईपीएल २०१९ में royal challengers bangalore का अब तक का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा है. अभी तक आईपीएल में खेले गए उनके सात मैचों में royal challengers bangalore केवल एक मैच में ही जीत दर्ज़ कर पायी है. यह एक जीत भी उन्हें शनिवार को किंग्स eleven पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में मिली है. royal challengers bangalore ने इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपना पहला जीत दर्ज़ किया है लेकिन इस मैच को जीतने के लिए उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है. दरअसल royal challengers bangalore के कप्तान विराट कोहली के ऊपर पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धीमे ओवर रेट की वजह से जुरमाना लगाया गया है. आईपीएल के आचार संहिता के उलंघन पर विराट कोहली के ऊपर १२ लाख रुपये का जुरमाना लगाया गया है. हालांकि शनिवार को विराट की टीम ने पंजाब के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज़ की थी. मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने यह माना की इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है लेकिन अब वह बाकी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. royal challengers bangalore का अगला मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा की royal challengers bangalore की टीम का प्रदर्शन आगे के मैचों में कैसा रहता है.