Wednesday 25 April 2018

जानिए 'Sanju' में किसने निभाया किस किस का रोल। Sanjay Dutt's Biopic 'Sanju' Star Cast




संजय दत्त की biopic फ़िल्म sanju का ट्रेलर २४ अप्रैल को रिलीज़ हुआ है. रिलीज़ होते ही youtube पर ट्रेलर का video नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। sanju में ऱणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीँ टीजर देख कर लगता है जैसे रणबीर स्क्रीन पर नहीं बल्कि संजय दत्त खुद ही इस फिल्म को कर रहे है. रणबीर ने इस फिल्म में काफी मेहनत की है जो इस टीज़र को देख कर पता चल रहा है. फिल्म की कास्ट की अगर बात की जाए तो रणबीर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके पिता यानी सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभा रहे है. फ़िल्मी परदे पर काफी दिनों के बाद आने वाली मनीषा कोइराला संजय दत्त की माँ यानी नरगिस का किरदार निभाएंगी. संजय दत्त की पत्नी का किरदार यानी मान्यता दत्त का रोल दिया मिर्ज़ा निभाने वाली हैं. फिल्म पद्मावत में सबको अपने अभिनय से प्रभावित करने वाले जिम सर्भ ने फिल्म में सलमान खान का किरदार निभाया है. फिल्म में सोनम कपूर भी नज़र आएँगी लेकिन फिलहाल उनका किरदार किस पर आधारित है उसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की वह माधुरी दिक्षित का किरदार करने वाली है. फिल्म masaan से अपनी पहचान बनाने वाले विक्की कौशल फिल्म संजू में कुमार गौरव का किरदार निभाने वाले है. बोमन ईरानी डायरेक्टर संजय गुप्ता का रोल फिल्म में करने वाले हैं. वहीँ आलिया भट्ट भी इस फिल्म में नज़र आने वाली हैं. आलिया भट्ट फिल्म में पूजा भट्ट का किरदार निभायेंगी.

Monday 23 April 2018

Chris Gayle ने Sapna Chaudhary के गाने पर जम कर Dance किया।




वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से आईपीएल में सब को प्रभावित कर दिया है. इस बार किंग्स एलेवेन पंजाब की ओर से खेल रहे गेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से यह साबित कर दिया है की वो अभी बूढ़े नहीं हुए हैं. वहीँ क्रिस गेल मैदान से बाहर भी ठुमके लगा कर अपनी जवानी का सबूत दे रहे हैं. दरअसल सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें गेल उनके गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में क्रिस गेल को सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना के अंदाज में ही डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में गेल सफेद शूट में किसी स्टूडियो में थिरकते नजर आ रहे हैं।क्रिस गेल ने सपना चौधरी के इस गाने के स्टेप्स को काफी हद तक कॉपी किया हैं और गेल इस डांस step को काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. सपना ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया वैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग भी क्रिस गेल के इस अंदाज़ को देखकर अचंभित रह गए.

Saturday 14 April 2018

IPL 2018 : Jason Roy ने Mumbai Indians की धज्जियाँ उड़ा दी, दिलाई Delhi Daredevils को 7 विकेट की जीत।




आईपीएल २०१८ के ९वे मैच में दिल्ली daredevils का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ है.वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ों ने मुंबई इंडियंस को एक धमाकेदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने आये सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने १०२ रन जोड़े. सूर्य कुमार यादव ने ३२ गेंदों में सात चौके और १ छक्के की मदद से ५३ रनो की अर्धशतकीय पारी खेली वहीँ इविन लुइस ने २८ गेंदों में ४ चौके और ४ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ ४८ रनो की पारी खेली. ईशान किशन ने भी मुंबई की तरफ से २३ गेंदों में ५ चौके और २ छक्कों की मदद से ४४ रनो का योगदान दिया. मुंबई की पारी के आखिरी के पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज़ो ने अच्छी गेंदबाज़ी की और मुंबई को १९४ रन पर रोक दिया. दिल्ली के तरफ से ट्रेंट बोल्ट डेनियल क्रिस्चियन और राहुल तेवतिआ ने दो दो विकेट चटकाए. १९५ रन का पीछा करने उतरी दिल्ली daredevils की शुरुआत भी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जैसन रॉय और गौतम गंभीर ने ५० रन की साझेदारी की. हालांकि गौतम गंभीर आज कुछ ख़ास नहीं कर पाए और १५ रन के स्कोर पर अपना विकेट मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को दे बैठे. वहीँ आज के मैच के हीरो जैसन रॉय ने अकेले ही यह मैच दिल्ली daredevils को जितवा दिया है. जैसन रॉय आखिर तक नाबाद रहे और अपनी ९१ रनो की पारी के बदौलत दिल्ली को यह मैच ७ विकेट से जितवा दिया. जैसन रॉय ने अपनी ९१ रनो की पारी में ६ चौके और ६ ताबड़तोड़ छक्के लगाए. मैच की आखिरी गेंद पर रन लेकर रॉय ने दिल्ली की जीत पक्की कर दी. उनकी आज की इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

Rajpal Yadav और उनकी पत्नी को कोर्ट ने पाया दोषी, मिलेगी सजा। Rajpal Yadav's Loan Recovery Case




बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव बहुत बड़ी मुसीबत में फँस गए हैं. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजपाल यादव उनकी पत्नी और एक कंपनी को शुक्रवार को साल 2010 में 5 करोड़ रुपये की कर्ज राशि ना चुका पाने के उनके ऊपर चल रहे केस में दोषी पाया है. दरअसल राजपाल यादव ने अता पता लापता नाम की फिल्म बनाने के लिए मुरली प्रोजेक्ट्स कंपनी से 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था लेकिन वो इसे तय समय सीमा तक नहीं चुका पाए थे. इसके बाद कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में राजपाल के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. राजपाल यादव ने कई बार कर्ज चुकाने को लेकर कोर्ट में वादे भी किए लेकिन उन्हें कभी नहीं निभाया. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें और उनकी पत्नी को जेल भी भेज चुकी है. इस केस को लेकर राजपाल यादव सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां से भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया. मुरली प्रोजेक्ट्स के मालिक ऍम. जी. अग्रवाल की तरफ से राजपाल को इस मामले में कई समन भेजे गए लेकिन वो कोर्ट में नहीं पहुंचे.इतना ही नहीं उनके वकील ने कोर्ट में गलत हलफनामा भी दिया. इस पूरे मामले पर अदालत उनसे काफी नाराज थी. करकरडूमा कोर्ट ने राजपाल यादव उनकी पत्नी और एक कंपनी को दोषी घोषित कर दिया है. कोर्ट ने २३ अप्रैल को सजा सुनाने की तारीख निर्धारित की है.

IPL 2018 : AB de Villiers और Umesh Yadav ने RCB को दिलाई 4 विकेट की शानदार जीत। RCB vs KXIP




आईपीएल सीजन ११ के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स eleven पंजाब आमने सामने थे. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले किंग्स eleven पंजाब को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने १९.२ ओवर में 155 रन पर सारे विकेट गवा दिए. पंजाब ने चौथे ओवर में उमेश यादव की लगातार दो गेंदों पर मयंक अग्रवाल 15 और एरोन फिंच 0 का विकेट गंवा दिया था. वहीं छठी बॉल पर युवराज सिंह भी ४ रन पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इस दौरान केएल राहुल ने टीम को काफी हद तक संभाला, राहुल ने 30 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाए. उनके अलावा करुण नायर 29 और रविचंद्रन अश्विन 33 ने साहसिक पारी खेली और स्कोर को सम्मान जनक स्थिति में पहुँचाया. बैंगलोर की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. क्रिस वोक्स कुलवंत खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर ने दो दो विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट चटकाया. १५६ रनो का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम बिना कोई रन बनाए अक्षर पटेल का शिकार बन गए. कप्तान कोहली ने १६ गेंदों में २१ रन बनाये ही थे कि वो भी मुजीब उर रहमान की गेंद पर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद डीकॉक और डीविलियर्स ने पारी को संभाला. डीकॉक ने शानदार ३४ गेंदों में ७ चौके और १ छक्के की मदद से ४५ रनो की पारी खेली. वहीँ एबी डीविलियर्स ने ४० गेंदों में २ चौके और ४ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ ५७ रन की तूफानी पारी खेली. आखिरी में वाशिंगटन सुंदर ने 9 और क्रिस वोक्स ने नाबाद एक रन बना कर बैंगलोर को ४ विकेट की आसान जीत दिला दी. बैंगलोर की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करके ४ ओवरों में २३ रन देकर ३ विकेट लेने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

IPL 2018 : रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीता Hyderabad, Rashid Khan बने मैन ऑफ़ द मैच। SRH vs MI




आईपीएल सीजन ११ का सातवाँ मैच sunrisers हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हैदराबाद के कप्तान केन विल्लियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. पहली पारी में मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की तरफ से किसी भी बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली.हालांकि सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड ने अट्ठाइस अट्ठाइस रनो का योगदान देकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन राशिद खान की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने वे कुछ नहीं कर सके. १४८ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए ६२ रनो की साझेदारी की. इस साझेदारी से हैदराबाद को एक मजबूत शुरुआत मिल गयी. शिखर धवन ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाये वहीँ रिद्धिमान साहा ने २२ रनो का योगदान दिया. यहाँ से मैच हैदराबाद के लिए काफी आसान लग रहा था लेकिन तभी मयंक मारकंडे और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने हैदराबाद को झटके पे झटके दिए. जिससे अचानक हैदराबाद का स्कोर बिना कोई विकेट खोये ६२ रन से १०७ रन पर ५ विकेट हो गया. गेंदबाज़ो के इस प्रदर्शन से मुंबई ने मैच में फिर से वापसी कर ली. हालांकि इसके बाद दीपक हुडा ने टीम को संभाला. हुडा ने 25 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर सिंगल की दरकार थी. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुका था। ऐसे में स्टैनलेक ने एक रन लेकर टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई की ओर से मयंक मार्कंडेय ने 23 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके और उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. हैदराबाद के गेंदबाज़ राशिद खान ने ४ ओवरों में केवल १३ रन देकर १ विकेट लिए. उनकी इसी कसी हुई गेंदबाज़ी के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच चुना गया.

Thursday 12 April 2018

इस भोजपुरी एक्ट्रेस की वीडियो देखने के बाद भूल जाएंगे Priya Prakash को।| Amrapali Dubey Winks




अभी हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने अदाओं से लाखों करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बनाया है.प्रिया प्रकाश ने अपनी इन अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर छाने के बाद उन्होंने गूगल सर्च के मामले में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सनी लियोनी और दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीँ अब एक और वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं का जलवा दिखा रहीं है. प्रिया प्रकाश की तरह ही लोग आम्रपाली दुबे की अदाओ के दीवाने हो रहे है. वैसे यह वीडियो उनके फिल्म राजा बाबू के एक गाने से लिया गया है जो की वर्ष २०१५ में रिलीज़ हुई थी.

IPL 2018 : Rajasthan Royals के गेंदबाज़ो ने Delhi Daredevils को 10 रनो से हराया। RR vs DD Results




आईपीएल का छठा मैच दिल्ली daredevils और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया.दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया.राजस्थान ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे की तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया.बारिश के कारण काफी समय खराब हुआ और राजस्थान की पारी को यहीं खत्म माना गया. २ घंटे तक लगातार बारिश होने के कारण डकवर्थ एंड लुइस नियम को लागु किया गया. जिसकी वजह से दिल्ली को 6 ओवर में 71 रनों का टारगेट मिला.राजस्थान के गेंदबाजों ने 71 रन के स्कोर को बेहतरीन ढंग से डिफेंड किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. दिल्ली के बल्लेबाज 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी. राजस्थान के तरफ से संजू samson ने २२ गेंदों में २ छक्के और २ चौके की मदद से ३७ रन की पारी खेली. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच भी चुना गया. इस मैच को राजस्थान ने डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 10 रन से जीत लिया. इसके साथ ही राजस्थान ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है.

Tuesday 10 April 2018

IPL 2018 : Sam Billings ने फीकी कर दी Andre Russell की पारी, CSK ने KKR को 5 विकेट से हराया।




आईपीएल सीजन ११ के ५वे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने थे. आज का यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसेल की तूफानी नाबाद 88 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में 16 रन पीट दिए. शेन वाटसन ने आतिशी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया. वहीँ उनके साथी ओपनर अम्बाती रायडू ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए. कोलकाता को शेन वाटसन के रूप में पहली सफलता टॉम curran ने दिलाई. दूसरे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू भी कुलदीप की गेंद पर शिवम मावी को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान धोनी और रैना ने धीरे धीरे स्कोर को 100 के पार पहुंचाया था कि तभी रैना सुनील नरेन की गेंद पर विनय कुमार के हाथों लपके गये. यहाँ से मैच चेन्नई के हाथ से जाता हुआ दिख रहा था. तभी कप्तान धोनी को सैम बिल्लिंग्स का साथ मिला. सैम बिल्लिंग्स ने २३ गेंदों में ५ छक्के और २ चौके की मदद से ताबरतोड़ ५६ रन ठोक दिए. इस पारी की वजह से चेन्नई ने खेल में फिर से वापसी कर ली. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए १७ रन बनाने थे. ब्रावो ने पहली ही गेंद पर छक्का मार कर मैच को चेन्नई की तरफ कर दिया. आखिरी में चेन्नई को जीत के लिए २ गेंदों में ४ रन बनाने थे, आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का मार कर रविंद्र जडेजा ने मैच चेन्नई को जितवा दिया. हालांकि आंद्रे रसेल ने कोलकाता के तरफ से ३६ गेंदों में ११ छक्कों और १ चौके की मदद से ८८ रनो की आतिशी पारी खेली लेकिन सैम बिल्लिंग्स की पारी आज उन पर भारी पर गयी. सैम बिल्लिंग्स को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए man ऑफ़ द मैच चुना गया.

Monday 9 April 2018

IPL 2018 : Shikhar Dhawan और Kane Williamson की जोड़ी ने Rajasthan को 9 विकेट से रौंदा। SRH vs RR




आईपीएल सीजन ११ के चौथे मुकाबले में sunrisers हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने थे. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी. हैदराबाद के गेंदबाज़ो ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की है. राजस्थान के तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इनके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज़ कोई ख़ास योगदान नहीं दे पाया. जिसकी वजह से राजस्थान की पारी केवल १२५ रनो पर ही सिमट गयी. हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने दो दो विकेट लिए. वहीँ राशिद खान बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट चटकाए. 126 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा मात्र 6 रन के स्कोर पर उनाद्कट का शिकार बने. इसके बाद मोर्चा शिखर धवन ने संभाला, धवन ने शानदार १३ चौके और १ छक्के की मदद से ५७ गेंदों में ७७ रनो की पारी खेल डाली. शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिये केन विलियम्न्सन के साथ 87 गेंदों पर 121 रनो की अटूट साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिला दी. दूसरे तरफ केन विल्लियम्सन ने भी शिखर धवन का अच्छा साथ निभाया. विल्लियम्सन ने ३ चौके और १ छक्के की मदद से ३६ रनो की सुलझी हुई पारी खेली. १२६ रनो का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की ओर से धवन और विल्लियम्सन ने बड़ी आसानी से ४.१ ओवर रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद ने इस मैच को ९ विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के नायक बने हैदराबाद के अोपनर बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें man of the मैच भी चुना गया.

"Padmavat" की कहानी के बाद क्या हुआ Alauddin Khilji का, जानिये आगे की कहानी।




संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की आखिरी सीन में रानी पद्मावती और बाकी के राजपूत वीरांगनाओ ने अग्नि में कूद कर जौहर किया था. लेकिन उसके बाद अल्लाउद्दीन खिलजी का क्या हुआ, ये सवाल हम सभी के मन में आता है. तो चलिए जानते है की अल्लाउदीन खिलजी के साथ आगे क्या हुआ. अल्लाउद्दीन खिलजी दिल्ली का एक बहुत ही महत्वाकांक्षी शाषक था जो अपने राज्य का विस्तार करने और पूरे भारत पर विजय प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता था. मलिक मुहम्मद जयसी के द्वारा लिखे काव्य पद्मावत के मुताबिक अल्लाउदीन ने जब से रानी पद्मावती के सुंदरता के बारे में सुना था तबसे उसके सर पर पद्मावती को पाने का जूनून सवार था. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया और अल्लाउदीन के हाथ सिर्फ चित्तौड़ का किला ही लग पाया. रानी पद्मावती के जौहर करने के बाद अल्लाउदीन ने अपने राज्य के सीमाओं को बढ़ाते हुए बिहार बंगाल और कर्नाटक पर कब्ज़ा जमाया. अल्लाउदीन महत्वाकांक्षी होने के अलावा बहुत ही ज्यादा कामुक प्रविर्ती का था. उसने अपनी जिस्मानी भूख को मिटाने के लिए बहुत सारी रखेलें और युद्ध में जीती हुई रानिया रखी हुई थी. अल्लाउदीन एक समलैंगिक भी था और वह अपनी इस जरुरत को मलिक कफूर के जरिये पूरा करता था. मलिक कफूर अल्लाउदीन खिलजी के नेतृत्व के बिना अपने दम पर कई सारी लड़ाइयां जीती थी और दिल्ली सलतनत को बढ़ाया था. मलिक कफूर एक समलैंगिक होने के बावजूद अल्लाउदीन की तरह ही बहुत ही ज्यादा महत्वाकांक्षी था. रणथम्बोर के राजा बादल के साथ लड़ाई में अल्लाउदीन ने अपनी एक टांग खो दी थी. जिसके चलते वो अपाहिज हो गया था. मलिक कफूर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अल्लाउदीन को भड़काना शुरू कर दिया. मलिक कफूर ने एक दिन मौका देख कर अल्लाउदीन की शराब में जहर दे कर अल्लाउदीन को मार दिया. इसी के साथ अल्लाउदीन का अंत हो जाता है. कहा जाता है की अल्लाउदीन की मृत्यु बहुत ही दर्दनाक हुई थी. अल्लाउदीन काफी दिनों से बीमार भी चल रहा था. अल्लाउदीन खिलजी मकबरा क़ुतुब complex मेहरौली दिल्ली में स्थित है.

Sunday 8 April 2018




आईपीएल सीजन ११ का तीसरा मुकाबला रविवार रात ८ बजे को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने 27 गेंदों का सामना करके छह चौके तथा दो छक्कों की मदद से ४३ रन बनाये. वहीँ मैक्कलम के बाद डिविलियर्स ने कोलकाता के गेंदबाजों को चैन नहीं लेने दिया. डिविलियर्स ने २३ गेंदों में ५ छक्कों और १ चौके की मदद से ४३ रन की धमाकेदार पारी खेली. दूसरे छोर पर खड़े कोहली ने समझदारी भरी पारी खेली और बार-बार स्ट्राइक डिविलियर्स को देते रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. कोलकाता के नितीश राणा ने एक के बाद एक डिविलियर्स और कोहली को चलता कर दिया. यह ऐसा लगने लगा की बेंगलोर की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाएगी, लेकिन मनदीप ने 18 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए टीम को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 के स्कोर तक पहुंचा दिया. १७७ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार रही.केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील नारायण ने ताबरतोड़ १७ गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. सुनील नारायण ने अपनी पारी में ५ छक्के और ४ चौके लगाए. कमाल की बात तो यह है की आज ही पंजाब और दिल्ली के मैच में लोकेश राहुल ने आईपीएल की सबसे तेज़ पचास रन बनाये हैं. अब सुनील नारायण भी आईपीएल में सबसे तेज़ पचास बनाने वालों की सूची में ५वे स्थान पर आ गए हैं. नारायण को आज के इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया है. आखिरी में कप्तान दिनेश कार्तिक 35 रन बनाकर नाबाद रहे और विनय कुमार भी 6 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. १७७ रन के आंकड़े को कोलकाता ने 18.5 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. दिनेश कार्तिक पहली बार आइपीएल में कप्तानी करने मैदान पर उतरे और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी है.



आइपीएल सीजन 11 का दूसरा मुकाबला किंग्स eleven पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आज़ मोहाली में खेला गया है. किंग्स eleven पंजाब के कप्तान रविचंद्र अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब ने दिल्ली daredevils को २० ओवर में ७ विकेट पर १६६ रन पर रोक दिया. दिल्ली के तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान गौतम गंभीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. अपनी पारी में गंभीर ने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 130.95 का रहा. गंभीर के अलावा दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ने 13 गेंद में 28 रन और क्रिस मॉरिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन का योगदान दिया. यहाँ से दिल्ली ने पंजाब को जीतने के लिए १६७ रनो का लक्ष्य दिया. 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से पंजाब के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस पारी के बाद लोकेश राहुल आइपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम पर था जिन्होंने १५ गेंदों में अर्धशतक बनाये थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. दिल्ली के खिलाफ राहुल ने 16 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.52 का रहा। लोकेश राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया हैं.

Virat Kohli : अगर ऐसा हुआ तो मैं भी शर्ट उतार कर लहराऊंगा। Virat Kohli said about taking off shirt




वर्ष २००२ का नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल मैच का वो लम्हा हम सब को याद है जब भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराई थी. अब सौरव गांगुली के ही नक़्शे कदम पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी 2019 का क्रिकेट विश्वकप जीतने पर Oxford Street में जर्सी उतारकर लहराने की बात की है. एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि क्रिकेट विश्वकप जीतने पर विराट ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में अपनी शर्ट उतार देंगे तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा.कोहली के सिक्स पैक abs भी हैं इसलिए हमें अपना कैमरा तैयार रखना चाहिए. इस बात पर विराट कोहली ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मुझे नहीं लगता कि सिर्फ मैं ही अपनी जर्सी उतारूंगा. हारदिक और बुमराह भी अपनी जर्सी उतार सकते है क्यूंकि उनके भी सिक्स पैक abs हैं. जब विराट से नेटवेस्ट ट्रॉफी के यादों के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा की उस समय मैं सिर्फ 13 साल का था. इंडिया के जब पांच विकेट गिर गए थे तो मैं जाकर सो गया था. मेरे भाई ने बाद में मुझे उठाकर कहा कि हम जीत रहे हैं. मैंने अवाक होकर पूछा कि ये तुम क्या बोल रहे हो? लेकिन जब मैंने मैच अंत तक देखा तो वाकई टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल जीत लिया था.

चैंपियन Bravo ने दिलाई CSK को एक विकेट की शानदार जीत।| IPL 2018 Match 1 Results || CSK vs MI




आईपीएल 2018 का शानदार आगाज़ आज चेन्नई सुपर किंग्स की रोमांचक जीत से हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस रोमांचक मुकाबले में चैंपियन ब्रावो की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराकर सनसनीखेज शुरुआत की है. ब्रावो ने 30 गेंदों पर तूफानी 68 रन की पारी खेली है. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए हैं. इस मैच में धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. चेन्नई को मैच जीतने के लिए 166 रन का लक्ष्य मिला था. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुंबई ये मुकाबला जीत जाएगा लेकिन ब्रावो ने मुंबई के इरादों पर पानी फेर दिया और कमाल का खेल दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. इसके बाद केदार जाधव ने शानदार चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी. अब कल रविवार को दिन में ४ बजे किंग्स eleven पंजाब और दिल्ली daredevils के बीच मुकाबला होगा. वहीँ रात को आठ बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा.

Friday 6 April 2018

Doordarshan देखने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, IPL का प्रसारण अब दूरदर...



आईपीएल सीजन ११ ७ अप्रैल से शुरू होने वाला है और हाल ही में स्टार इंडिया ने एक भारी भड़कम रकम चुका कर टूर्नामेंट के टेलीकास्ट करने के rights खरीद लिए हैं. स्टार इंडिया ने तक़रीबन १६००० करोड़ रूपये दे कर आईपीएल के राइट्स ख़रीदे हैं. वहीँ आईपीएल के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है. IPL २०१८ का प्रसारण अब दूरदर्शन पर भी किया जाएगा. मौजूदा समय में भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा दूरदर्शन का दर्शक है जो कि अब इस टूर्नामेंट का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे. प्रसार भारती ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, ‘दूरदर्शन देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आप पहली बार IPL मैच दूरदर्शन पर देख सकेंगे. यहां पर आपको बता दें की दूरदर्शन इन मैचों का प्रसारण लाइव नहीं करेगा. वो डी लाइव के माध्यम से एक घंटे की देरी से मैचों का प्रसारण करेगा। यह खबर आइपीएल देखने वाले उन क्रिकेट फैंस के लिये ज्यादा खुशी देगा जिनकी पहुंच स्टार इंडिया तक नहीं है. दूरदर्शन सभी आइपीएल मैचों का प्रसारण भी नहीं करने वाला है वो सिर्फ चुनिंदा मैचों का ही प्रसारण करेगा. फिर भी फैंस ये जान कर काफी खुश होंगे की IPL २०१८ इस वर्ष दूरदर्शन पर भी दिखाया जाएगा.

Salman Khan को एक और रात बितानी पड़ेगी बलात्कारी Asharam के साथ। Salman b...





५ साल जेल की सजा सुनाने के बाद जोधपुर अदालत ने सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद करवा दिया था. कल की रात जेल में बिताने के बाद सीजेएम जोधपुर के फैसले के खिलाफ अाज सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. सलमान खान की जमानत याचिका पर बहस पूरी हो चुकी है लेकिन जज रवींद्र कुमार जोशी ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और अब वह शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अपना फैसला सुनाएंगे. ऐसे में सलमान खान को शुक्रवार रात भी जेल में ही बितानी पड़ेगी. जोधपुर जेल में सलमान कैदी नंबर १०६ हैं और उनको बराक नंबर २ में रखा गया है. खबर आ रही है की बलात्कार के केस में सजा काट रहे आशाराम भी उसी जेल में हैं और सलमान खान और उनके बीच सिर्फ एक पर्दा रखा गया है. सलमान खान ने कल रात में जेल की दी हुई दाल रोटी खाने से मना कर दिया था. सलमान ने फिर आशाराम के लिए आया हुआ खाना खाया जो उनके लिए पास के आश्रम से हर शाम लाया जाता है. आशाराम ने सलमान को अपनी मैट्रेस्स भी ऑफर की रात में सोने के लिए लेकिन सलमान ने वो लेने से इंकार कर दिया. सलमान रात भर एक कम्बल बिछा कर सोये हैं. इस कारण से उनका ब्लड प्रेशर भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आज की रात भी सलमान को जेल में ही गुजारनी है.

Thursday 5 April 2018

Afridi ने Kashmir में मारे गए आतंकियों को निर्दोष बताया, Virat Kohli ने ...





वीडियो में देखिये कैसे अफरीदी को भारतियों ने इट का जवाब पत्थर से दिया।

काले हिरण केस में Salman Khan दोषी, जानिये जेल जाएंगे या नहीं। Salman Kh...





जोधपुर अदालत ने आज गुरुवार को १९९८ के काले हिरण के शिकार में सलमान खान को दोषी ठहराया है. इस केस में सलमान के अलावा उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं के साथी कलाकार सैफ अली खान सोनाली बेंद्रे नीलम तब्बू व वहाँ के एक लोकल बिजनेसमैन दुष्यंत सिंह को बेनिफिट ऑफ़ डाउट दिया है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने बीस साल से चले आ रहे इस केस में फैसला सुनाते हुए सलमान खान को एक habitual offender कह के सम्बोधित किया है जिसका मतलब एक अभ्यस्त अपराधी होता है.

जज ने फैसला सुनाते हुए कहा की सलमान खान को इस केस में दोषी पाया जाता है जबकि बाकियों को बेनिफिट ऑफ़ डाउट दिया जाता है.

सलमान खान को अब क्या सजा मिलेगी इस पर बहस अभी चल रही है. सलमान के वकील उनके लिए कम से कम सजा की गुजारिश अदालत से कर रहे है.

सलमान अब जेल जाएंगे या फिर उन्हें बेल मिल जाएगी यह उनकी सजा की अवधि से तय होगा. दरअसल सलमान को तीन साल से ज्यादा की सजा मिलती है तो उन्हें जमानत के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में समय ज्यादा भी लग सकता है. 3 साल से कम की सजा होने पर सलमान जेल जाने से बच सकते हैं। उन्हें आसानी से मौजूदा कोर्ट से ही जमानत मिल जाएगी.

सलमान को अगर तीन साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उन्हें जमानत के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना पड़ेगा. अगर सेशन कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पाती है तो सलमान को फिर बेल मिलने तक जेल में रहना होगा. इसके लिए जोधपुर सेंट्रल जेल को तैयार रखा गया है।

आपको यहाँ बता दे के धारा ५१ में वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सलमान को ६ साल तक की सजा हो सकती है.

Salman Khan को हुई 5 साल की जेल, जानिये Wildlife Protection Act का वो का...





सलमान खान राजस्थान के जोधपुर में हिरण शिकार मामले में फँस गये हैं. अदालत ने उन्हें पांच साल की जेल और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी है.

सलमान खान को भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी करार दिया गया है. यह अधिनियम देश में 1972 में बना था और फिर 2003 में इसे संशोधित किया गया था. इस अधिनियम में छह अनुसूचियां हैं जिसके तहत अलग अलग वन्यजीवों को सुरक्षा प्रदान किया जाता है. अनुसूची एक और अनुसूची दो में वैसे वन्यजीवों का जिक्र है, जिन्हें अपराध के लिए अधिकतम दंड देने का प्रावधान है.

अनुसूची तीन और अनुसूची चार में भी जीवों का जिक्र है, जिनके लिए बहुत कम सजा का प्रावधान है. वहीं अनुसूची पांच में वैसे जानवरों का एलान है जिनका शिकार नहीं किया जा सकता है.

काले हिरण को अनुसूची एक में ही रखा गया है. उसे इस श्रेणी में इस वजह से रखा गया है क्योंकि पहले उसका काफी शिकार हुआ करता था. ऐसे में सलमान खान द्वारा इसका शिकार करना उन्हें महंगा पड़ गया.

वन्य जीव अधिनियम के तहत कम से कम तीन साल और अधिक से अधिक ६ साल की जेल की सजा का प्रावधान है. ऐसे मामले में न्यूनतम 10 हजार रुपये से अधिकतम 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है और सलमान खान को 10 हजार रुपये का ही जुर्माना लगा है.

काला हिरण संरक्षित जीव है सलमान खान का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और सरकारी वकील ने इस बात को कोर्ट में मजबूती से रखा है, जो सलमान खान के लिए कड़े सजा का आधार बन गया.

Shoaib Akhtar ने ऐसा Tweet किया Salman Khan के लिए की लोगो ने उन्हें गाल...





सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने ५ साल की सजा सुना दी है. साथ ही अदालत ने उन्हें जोधपुर केन्द्रीय कारागार भी भेज दिया है.

वहीँ सोशल मीडिया पर उनके प्रशंषक उनके सपोर्ट में खड़े है और उनका साथ भी दे रहे है. वही कुछ लोग अदालत के इस फैसले से काफी खुश हैं की आखिर कार सलमान को उनके किये की सजा मिली.

इसी बीच शोएब अख्तर ने भी सलमान खान के लिए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने सलमान को पूरा सपोर्ट किया है. लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद से पाकिस्तान के लोगो ने उन्हें खड़ी खोटी सुना दी है.

शोएब अख्‍तर ने ट्विटर पर लिखा ”मेरे दोस्‍त सलमान खान को 5 साल की सजा होते देख दुख हो रहा है मगर कानून को अपना काम करना ही चाहिए. हमें भारत के माननीय कोर्ट का सम्‍मान करना होगा लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सजा बहुत कड़ी है लेकिन मेरा दिल उनके परिवार और फैंस के लिए रोता है. मुझे यकीन है कि वह जल्‍द बाहर आ जाएंगे.

शोएब के इस ट्वीट पर पाकिस्‍तानी फैंस ही उन्‍हें ट्रोल करने लगे. बहुत से यूजर्स ने कहा है क‍ि वह कश्‍मीर मुद्दे पर क्‍यों नहीं बोलते हैं.

मोहम्मद बिलाल नाम के शख्श ने लिखा की शोएब भाई कभी कश्मीर के लिए भी सैड हो जाया करें और उनके लिए भी एक ऐसा ट्वीट कर दें.

हाशिम चौधरी ने लिखा की एक ट्वीट कश्मीर और afghans के बच्चों के लिए भी कर दें. ओह  सच उनलोगो से आपको क्या मिलेगा इंडिया में कुछ पैसे कमाने को मिल जाए, है न?.

ट्रेडिशनल मलंग नाम के आदमी ने लिखा की सर कुछ हिम्मत और हौंसला दिखाए, थोड़ा इंडिया में कश्मीर के अंदर फैले आतंकवाद के ऊपर भी बोलें. हमे तो शर्म आती है आपको अपना हीरो कहते हुए. आज आपने साबित कर दिया की इंसानियत से बड़ी शोहरत होती है.