Saturday 14 April 2018

IPL 2018 : Jason Roy ने Mumbai Indians की धज्जियाँ उड़ा दी, दिलाई Delhi Daredevils को 7 विकेट की जीत।




आईपीएल २०१८ के ९वे मैच में दिल्ली daredevils का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ है.वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ों ने मुंबई इंडियंस को एक धमाकेदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने आये सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने १०२ रन जोड़े. सूर्य कुमार यादव ने ३२ गेंदों में सात चौके और १ छक्के की मदद से ५३ रनो की अर्धशतकीय पारी खेली वहीँ इविन लुइस ने २८ गेंदों में ४ चौके और ४ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ ४८ रनो की पारी खेली. ईशान किशन ने भी मुंबई की तरफ से २३ गेंदों में ५ चौके और २ छक्कों की मदद से ४४ रनो का योगदान दिया. मुंबई की पारी के आखिरी के पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज़ो ने अच्छी गेंदबाज़ी की और मुंबई को १९४ रन पर रोक दिया. दिल्ली के तरफ से ट्रेंट बोल्ट डेनियल क्रिस्चियन और राहुल तेवतिआ ने दो दो विकेट चटकाए. १९५ रन का पीछा करने उतरी दिल्ली daredevils की शुरुआत भी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जैसन रॉय और गौतम गंभीर ने ५० रन की साझेदारी की. हालांकि गौतम गंभीर आज कुछ ख़ास नहीं कर पाए और १५ रन के स्कोर पर अपना विकेट मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को दे बैठे. वहीँ आज के मैच के हीरो जैसन रॉय ने अकेले ही यह मैच दिल्ली daredevils को जितवा दिया है. जैसन रॉय आखिर तक नाबाद रहे और अपनी ९१ रनो की पारी के बदौलत दिल्ली को यह मैच ७ विकेट से जितवा दिया. जैसन रॉय ने अपनी ९१ रनो की पारी में ६ चौके और ६ ताबड़तोड़ छक्के लगाए. मैच की आखिरी गेंद पर रन लेकर रॉय ने दिल्ली की जीत पक्की कर दी. उनकी आज की इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें man ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

No comments:

Post a Comment