Tuesday 10 April 2018

IPL 2018 : Sam Billings ने फीकी कर दी Andre Russell की पारी, CSK ने KKR को 5 विकेट से हराया।




आईपीएल सीजन ११ के ५वे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने थे. आज का यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसेल की तूफानी नाबाद 88 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में 16 रन पीट दिए. शेन वाटसन ने आतिशी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया. वहीँ उनके साथी ओपनर अम्बाती रायडू ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए. कोलकाता को शेन वाटसन के रूप में पहली सफलता टॉम curran ने दिलाई. दूसरे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू भी कुलदीप की गेंद पर शिवम मावी को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान धोनी और रैना ने धीरे धीरे स्कोर को 100 के पार पहुंचाया था कि तभी रैना सुनील नरेन की गेंद पर विनय कुमार के हाथों लपके गये. यहाँ से मैच चेन्नई के हाथ से जाता हुआ दिख रहा था. तभी कप्तान धोनी को सैम बिल्लिंग्स का साथ मिला. सैम बिल्लिंग्स ने २३ गेंदों में ५ छक्के और २ चौके की मदद से ताबरतोड़ ५६ रन ठोक दिए. इस पारी की वजह से चेन्नई ने खेल में फिर से वापसी कर ली. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए १७ रन बनाने थे. ब्रावो ने पहली ही गेंद पर छक्का मार कर मैच को चेन्नई की तरफ कर दिया. आखिरी में चेन्नई को जीत के लिए २ गेंदों में ४ रन बनाने थे, आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का मार कर रविंद्र जडेजा ने मैच चेन्नई को जितवा दिया. हालांकि आंद्रे रसेल ने कोलकाता के तरफ से ३६ गेंदों में ११ छक्कों और १ चौके की मदद से ८८ रनो की आतिशी पारी खेली लेकिन सैम बिल्लिंग्स की पारी आज उन पर भारी पर गयी. सैम बिल्लिंग्स को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए man ऑफ़ द मैच चुना गया.

No comments:

Post a Comment