Monday 9 April 2018

IPL 2018 : Shikhar Dhawan और Kane Williamson की जोड़ी ने Rajasthan को 9 विकेट से रौंदा। SRH vs RR




आईपीएल सीजन ११ के चौथे मुकाबले में sunrisers हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने थे. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी. हैदराबाद के गेंदबाज़ो ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की है. राजस्थान के तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इनके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज़ कोई ख़ास योगदान नहीं दे पाया. जिसकी वजह से राजस्थान की पारी केवल १२५ रनो पर ही सिमट गयी. हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने दो दो विकेट लिए. वहीँ राशिद खान बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट चटकाए. 126 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा मात्र 6 रन के स्कोर पर उनाद्कट का शिकार बने. इसके बाद मोर्चा शिखर धवन ने संभाला, धवन ने शानदार १३ चौके और १ छक्के की मदद से ५७ गेंदों में ७७ रनो की पारी खेल डाली. शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिये केन विलियम्न्सन के साथ 87 गेंदों पर 121 रनो की अटूट साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिला दी. दूसरे तरफ केन विल्लियम्सन ने भी शिखर धवन का अच्छा साथ निभाया. विल्लियम्सन ने ३ चौके और १ छक्के की मदद से ३६ रनो की सुलझी हुई पारी खेली. १२६ रनो का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की ओर से धवन और विल्लियम्सन ने बड़ी आसानी से ४.१ ओवर रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद ने इस मैच को ९ विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के नायक बने हैदराबाद के अोपनर बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें man of the मैच भी चुना गया.

No comments:

Post a Comment