Saturday 2 March 2019

Abhinandan ने किया पाकिस्तान के ऊपर बहुत बड़ा खुलासा।




पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन ने पाकिस्तान के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया है. अभिनन्दन ने पाकिस्तान में अपने ऊपर हुए अत्याचार और प्रताड़ना के बारे में बताया है. अभिनन्दन ने कहा है की पाकिस्तान में उन्हें शारीरिक तौड़ पर तो कोई यातना नहीं दी गयी लेकिन पाकिस्तानियों ने उन्हें मानसिक तौड़ पर बहुत यातनाये दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनन्दन ने बताया है की उन्हें पाकिस्तान में बहुत ही छोटी सी जगह में रखा गया था. वहाँ पर पाकिस्तान के सैनिकों ने उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे जो जिनीवा convention के विरुद्ध थे. वह बार बार उनको जवाब देने से इंकार कर रहे थे लेकिन पाकिस्तान के सैनिकों ने उनसे सवाल पूछना बंद नहीं किया. अभिनन्दन को आखिर तक यह नहीं बताया गया था की उन्हें भारत जाने दिया जा रहा है. अभिनन्दन ने बताया की पाकिस्तानी सैनिकों ने उनपर मानसिक torture करने के अलग अलग तरीके इस्तेमाल किये है लेकिन उन्होंने मजबूती से इन सभी अत्याचारों को झेला है . अभी फिलहाल अभिनन्दन को वायुसेना के नियमो के अनुसार cooling down के process से गुजरना होगा. इस दौरान अभिनन्दन को मेडिकल संरक्षण में रखा जाएगा और साथ ही साथ उनकी पूरी तरह से counselling की जायेगी. वायुसेना की अभी प्राथमिक कोशिश यह है की अभिनन्दन पूरी तरह से स्वस्थ होकर सामान्य अवस्था में आ जाएं.

No comments:

Post a Comment