Thursday 7 March 2019

पाकिस्तानियों ने Abhinandan के साथ की गिरी हुई हरकत।




भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान जब से पाकिस्तान से आये है तबसे वह पाकिस्तानी सेना की गिरी हुई हरकतों का खुलासा करते जा रहे हैं. भारतीय वायुसेना के सीनियर आधिकारिक सूत्रों से पता चला है की पाकिस्तान में अभिनन्दन के पकड़े जाने के पहले २४ घंटों में पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से भारतीय सेना की position के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. उन्होंने अभिनन्दन से भारतीय सेना की हाई सिक्योरिटी रेडियो फ्रीक्वेंसी की जानकारी और अन्य ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. लेकिन जांबाज़ अभिनन्दन ने उनके एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया और उनकी सारी मानसिक यातनाओ को झेलते रहे. वायुसेना के अधिकारियों ने सूत्रों के हवाले से बताया की अभिनन्दन को पाकिस्तान में पकड़ने के बाद उन्हें एक छोटी सी जगह में अँधेरे कमरे में रखा गया था. वहाँ पर अभिनन्दन को वह जगा के रख रहे थे और उन्हें सोने नहीं दे रहे थे. पूछताछ के दौरान अभिनन्दन को पाकिस्तान में घंटो खड़ा कर के रखा गया और उस दौरान उनकी पिटाई भी की गयी थी. इसी तरह से अभिनन्दन को परेशान करने के लिए पाकिस्तानियों ने जहां पर अभिनन्दन को बंद करके रखा था वहाँ पर वह जोर जोर की आवाज़ में गाने चला रहे थे. सूत्रों के हवाले से वायुसेना के अधिकारी ने बताया की वायुसेना में पायलटों को इस तरह के हालातों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण में उन्हें कहा जाता है की वह २४ घंटे के अंदर तक किसी भी तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी या वायुसेना की पोजीशन को न बताये चाहे उन्हें कितना भी टार्चर किया जाए. ऐसा इसलिए किया जाता है की वायुसेना किसी भी पायलट के पकड़े जाने के बाद अपने पोजीशन और योजना में बदलाव कर सके. वायुसेना के अधिकारी ने कहा की विंग कमांडर अभिनन्दन को जितना भी टार्चर किया गया वह सभी यातनाओ को झेलते गए और उन्होंने किसी भी तरह की ख़ुफ़िया जानकारी को पाकिस्तानी अधिकारीयों को नहीं बताया है.

No comments:

Post a Comment