Tuesday 5 March 2019

Virat Kohli ने तोड़ा Ricky Ponting का विश्व रिकॉर्ड।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १२० गेंदों में १० चौकों की मदद से ११६ रनो की शानदार पारी खेली है. विराट कोहली ने इस पारी के साथ ही अपने एकदिवसीय करियर का ४०वां शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली की इस शतकीय पारी के दौरान जब विराट कोहली ने अपने २२ रन पुरे किये थे तब विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर विश्व में सबसे तेज़ ९००० international रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली ने यह कारनामा केवल १५९ पारियों में हासिल की है. विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर था. रिकी पोंटिंग ने एक कप्तान के तौर पर २०३ पारियों में ९००० international रन बनाये थे. भारत के तरफ से यह रिकॉर्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम था धोनी ने २५३ पारियाँ खेल कर ९००० international रन बनाये थे. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड अपने आप में ही बहुत अविश्विश्नीय है क्यूंकि विराट ने ९००० international रन पुरे करने के लिए केवल १५९ पारियां ही खेली है. बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से ४८.२ ओवर खेल कर २५० रन बनाये है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए निर्धारित ५० ओवरों में २५१ रन बनाने हैं.

No comments:

Post a Comment