Monday 4 March 2019

Air Strike में 280 से ज्यादा आतंकवादी के मारे जाने के सबूत।




भारतीय वायुसेना ने २६ फ़रवरी को पाकिस्तान में घुसकर जो बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था उस एयर स्ट्राइक का सबूत देश की विपक्षी दल के लोग सरकार से मांग रहे थे. अब national technical research organisation के surveillance से यह बात सामने आ रही है की जिस दिन भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी उस समय वहाँ पर २८० से ज्यादा मोबाइल फ़ोन active थे. जब भारतीय वायुसेना ने वहाँ पर यह स्ट्राइक किया तो यह सारे फ़ोन बंद हो गए. यह भारतीय वायुसेना के पराक्रम का उन विपक्षी दल के लोगो के लिए बहुत बड़ा सबूत है. इस खबर से यह साफ़ पता चलता है की भारतीय वायुसेना ने जैश ए मुहम्मद के ठिकानो पर हमला कर के ३०० से अधिक आतंकवादियों को मारा है. भारत के ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इस हमले से पहले ही इस बात की जानकारी इखट्टी कर ली थी की वहां अधिक तादात में आतंकवादी रह रहे हैं. इस जानकारी की पुष्टि होने के बाद ही वायुसेना ने अपने मिराज लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करके जैश ए मुहम्मद की ठिकानो पर एयर स्ट्राइक किया था. यह खबर विपक्ष के द्वारा बार बार सबूत मांगने वालो के लिए एक करारा जवाब है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस सबूत के आने के बाद भी विपक्षी दल के नेता हमले के सबूत मांगते हैं या नहीं.

No comments:

Post a Comment