Saturday 2 March 2019

F-16 विमान को गिराने से पहले Abhinandan का आखिरी रेडियो मैसेज।




२७ फ़रवरी २०१९ को भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान ने पाकिस्तान के विमान एफ १६ को मार गिराया था. लेकिन इस हैरतअंगेज लड़ाई के दौरान अभिनन्दन का भी विमान मिग २१ क्षतिग्रस्त हो गया और गलती से वह भारतीय सीमा को पार करके पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे. पाकिस्तान में ६० घंटे बिताने के बाद अभिनन्दन भारत में सकुशल वापस लौट आये हैं और वह भारत के एक national हीरो बन गए हैं. अभिनन्दन के विमान मिग २१ के क्षतिग्रस्त होने से पहले उन्होंने एक वाक्य का सन्देश अपने रेडियो पर दिया था जिसमे उन्होंने कहा था की मैंने आर ७३ को सेलेक्ट कर लिया है. इसका मतलब यह होता है की उन्होंने आर ७३ मिसाइल को अपने मिग २१ विमान से पाकिस्तान के एफ १६ विमान पर दागने के लिए सेलेक्ट कर लिया है. अभिनन्दन ने एफ १६ विमान के साथ १५ मिनट तक लड़ाई की और पाकिस्तान के एफ १६ विमान को ढ़ेर करने में सफलता हासिल कर ली. यहां पर हम आपको यह बता दें की अभिनन्दन जिस मिग २१ के विमान में सवार थे वह विमान पाकिस्तान के एफ १६ से बहुत पुराना और कम क्षमता वाला विमान था. वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा की आर ७३ मिसाइल इस तरह की लड़ाई में सबसे बेहतरीन विकल्प था और यह दुनिया में ऐसा पहला मौका है जब रूस के विमान मिग २१ ने अमेरिका के विमान एफ १६ को मार गिराया है. हालांकि दुर्भाग्यवश अभिनन्दन का विमान मिग २१ भी इस लड़ाई में नहीं बच पाया लेकिन अभिनन्दन ने इस ऐतिहासिक घटना को अंजाम देकर अपना नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में शामिल कर लिया है.

No comments:

Post a Comment