Thursday 21 February 2019

इस खिलाड़ी की गलती के वजह से सौ का औसत बनाने से चूके थे ब्रैडमैन।




दुनिया में क्रिकेट के डॉन माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन केवल चार रन से टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल नहीं कर पाये थे. इंग्लैंड के लेग स्पिनर एरिक होलीज़ ने ब्रैडमैन को उनकी अंतिम पारी में शून्य पर बोल्ड कर दिया था और उनका औसत 99.94 पर ही अटक गया था. लेकिन ब्रैडमैन की आखिरी मैच से पहले के मैच में ब्रैडमैन के साथ खेलने वाले खिलाड़ी नील हारवे चाहते तो ब्रैडमैन १०० की औसत का रिकॉर्ड बना सकते थे. ब्रैडमैन के आखिरी मैच से पहले लीड्स में खेले गये मैच में नील हारवे ने पहली पारी में 112 रन बनाये थे. वह दूसरी पारी में तब क्रीज पर उतरे जब आस्ट्रेलिया को जीत के लिये केवल चार रन की दरकार थी और उन्होंने पहली गेंद पर ही चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी थी. ब्रैडमैन उस समय दूसरे छोर पर 173 रन बनाकर खेल रहे थे और अगर यह विजयी चौका उनके बल्ले से निकला होता तो इस समय उनका औसत १०० का होता. नील हारवे अभी भी जीवित हैं और आठ अक्टूबर को अपना ९०वा जन्मदिन मनाने वाले है. मीडिया से बातचीत करते हुए नील ने कहा की लीड्स में बनाये गये उन चार रन से मैं आज भी अपराधबोध से ग्रस्त हो जाता हूं. यह पूरी तरह से मेरी गलती थी जो ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल नहीं कर पाये. अगर वे चार रन मेरे बजाय उन्होंने बनाये होते तो वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते. हारवे ने आगे कहा की मैं दोष लेने के लिये तैयार हूं लेकिन तब आंकड़ों का जिक्र नहीं होता था. टेलीविजन नहीं था और किसी पत्रकार को भी इसका अहसास नहीं था. जब वह आउट हो गये तब इसके बारे में पता चला. इंग्लैंड पहली पारी में 52 रन पर आउट हो गया था इसलिए उन्हें बचे चार रन बनाने का दूसरा मौका नहीं मिला.

No comments:

Post a Comment