Thursday 21 February 2019

अजीबो गरीब तरीको से रोके गए मैचों की वजह जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।




भारत और newzealand के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच में भारत ने newzealand को आठ विकेट से हरा दिया है. मैच में जब शिखर धवन और विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे तब मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घट गयी. मैच के बीच में ही अंपायर ने मैच को आधे घंटे के लिए रोक दिया और दोनों बल्लेबाज़ों को मैदान छोड़ कर जाना पड़ गया. दरअसल मैच के दौरान सूरज की रौशनी इतनी ज्यादा तेज़ हो गयी की खेल को आगे बढ़ाने में परेशानी होने लगी. ऐसा क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब तेज़ सूरज की रौशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ गया. हालांकि इससे पहले भी क्रिकेट में अजीबोगरीब कारणों की वजह से खेल को बीच में रोकना पड़ गया था. वर्ष २०१७ में जब दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जोहानेसबर्ग में तीसरा एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा था. तब बीच मैदान में अचानक से ढ़ेर सारी मधुमखियाँ आ गयी थी. उस वक़्त अंपायर और बाकी के खिलाड़ी बीच मैदान में ही लेट गए थे और सबसे हैरान करने की बात है की वह रेंगते हुए मैदान से बाहर गए थे. मैदान से मधुमखियों को हटाने के लिए कोशिश की गयी थी लेकिन किसी भी तरह से वह मधुमखियों को हटा नहीं पाए थे. मैदान पर रखी दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के हेलमेट पर आप देख सकते है की कैसे मधुमखियाँ बैठी हुई थी. मधुमखियों की वजह से मैच रेफरी ने इस मैच को ६५ मिनट तक के लिए रोक दिया था. इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन ल्यॉन ने टोस्टर में टोस्ट को जला दिया था. जिस वजह से फायर अलार्म बज गया और मैदान पर फायर कर्मी आ गए. फायर अलार्म बजने की वजह से इस मैच को भी आधे घंटे के लिए रोक दिया गया था. बहरहाल भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में newzealand को आठ विकेट से हरा दिया है. अब दूसरा एकदिवसीय मैच २५ जनवरी को खेला जाएगा.

No comments:

Post a Comment