Thursday 21 February 2019

Chris Gayle की आंधी में उड़ा Shahid Afridi का विश्व रिकॉर्ड।




वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में १३५ रनो की धुआधार पारी खेली है. क्रिस गेल ने १२९ गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और बारह आसमानी छक्कों की मदद से १३५ रनो की शतकीय पारी खेली है. क्रिस गेल ने अपने इस शतक के साथ एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना २४वां शतक भी पूरा कर लिया है. इस मैच में क्रिस गेल ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की है खासतौर पे इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली को तबियत से धोया है. क्रिस गेल ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ लियाम plunkett की गेंद पर ऐसा लम्बा छक्का लगाया की गेंद उनके बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार १२१ मीटर की लम्बी दुरी तक चली गयी. सात महीनो बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले क्रिस गेल ने आते ही एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. क्रिस गेल अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विश्व में सबसे पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मैच से पहले क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ४७६ छक्कों के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बैठे हुए थे. लेकिन आज क्रिस गेल ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान १२ छक्के लगाए हैं जिसकी मदद से अब वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ४८८ छक्के लगा चुके हैं. अभी फिलहाल क्रिस गेल के इस आंकड़े के आस पास कोई भी बल्लेबाज़ नहीं है. लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक ३४९ छक्के लगा चुके है और वह क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ सकते हैं. बहरहाल क्रिस गेल ने हाल ही में वर्ल्ड कप २०१९ के बाद एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

No comments:

Post a Comment