Thursday 21 February 2019

इस तेज़ गेंदबाज़ ने 11 रन देकर लिए 10 विकेट, BCCI ने लिया बड़ा फैसला। Rex Rajkumar Singh | Manipur




मणिपुर के बाए हाथ के युवा तेज़ गेंदबाज़ रेक्स राजकुमार ने ऐसा कमाल किया है जिसके बाद बी सी सी आई भी रेक्स राजकुमार को नज़रअंदाज़ नहीं कर पायी हैं. दरअसल मणिपुर के तेज़ गेंदबाज़ रेक्स राजकुमार ने वर्ष २०१८ के दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल ११ रन देकर १० विकेट झटके थे. बी सी सी आई ने उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए रेक्स राजकुमार को इंडिया के अंडर nineteen टीम में शामिल कर लिया है. रेक्स राजकुमार मणिपुर की तरफ से भारत के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दिसंबर में कुच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए एक मुकाबले में रेक्स राजकुमार ने अपने ९.५ ओवरों में केवल ११ रन देकर दस विकेट लिए थे. इस मैच में रेक्स राजकुमार ने ६ मेडेन ओवर फेंके थे. इस मैच में रेक्स राजकुमार ने पांच बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड किया था और तीन बल्लेबाज़ों को एल बी डब्लू आउट किया था. अपनी इसी स्पेल के दौरान रेक्स राजकुमार को तीन बार हैट्रिक लेने का मौका मिला था लेकिन वह एक बार भी हैट्रिक नहीं ले पाए. बहरहाल रेक्स राजकुमार ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी इसी प्रदर्शन के लिए बी सी सी आई ने उन्हें अंडर nineteen की टीम में सेलेक्ट कर लिया है. अब रेक्स राजकुमार को अंडर nineteen टीम में राहुल द्रविड़ के देखरेख में खेलने का मौका मिलेगा और उनकी खेल में और सुधार आएगा.

No comments:

Post a Comment