Thursday 21 February 2019

दुनिया में ऐसा गांव जहां हर व्यक्ति है करोड़पति।




भारत में अगर कोई गांव का नाम सुनता है तो उसके दिमाग में आता है की वहाँ किसान होंगे खेती होती होगी कम सुविधाएं होंगी गंदे सड़क होंगे या फिर पुराने टूटे फूटे घर होंगे. यह सही भी है क्यूंकि भारत में अक्सर गांव की हालत ऐसी ही होती है हालांकि भारत भी समय के साथ अब धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. चीन एक ऐसा देश है जो टेक्नोलॉजी से लेकर हर क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रहा है. अगर चीन के गांव की बात की जाए तो वह भी किसी अन्य देश के सुन्दर शहर से कम नहीं है. आज आपको हम चीन के ऐसे ही गांव के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे. media reports के मुताबिक चीन के जियांगसू प्रांत में स्थित वाकशी एक ऐसा गांव है जहां के रहने वाले हर व्यक्ति के खाते में डेढ़ करोड़ रूपये हैं. जी हाँ दोस्तों चीन के इस गांव में हर व्यक्ति करोड़पति है. वाकशी गांव को चीन का सुपर विलेज भी कहा जाता है. लोगो का यह भी मानना है की यह गांव दुनिया का सबसे अमीर गांव है. इस गांव में हर व्यक्ति के पास आलीशान घर चमचमाती गाड़ियां और दुनिया भर की सारी सुविधाएं हैं. इस गांव में helicopter taxi और theme park भी मौजूद है. वाकशी में हर घर एक जैसा ही लगता है और बाहर से देखने में आपको यहां का हर एक घर किसी होटल से कम नहीं लगेगा. आप यह भी कह सकते हैं की जब इस जगह पर इतनी सारी सुविधाएं उपलब्ध है तो इसे गांव ही क्यों कहा जाता है. गांव को तरक्की और कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का श्रेय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव वू रेनाबो को जाता है. वू रेनाबो ने इस जगह स्टील और शिपिंग इंडस्ट्री को स्थापित करने में पूरा योगदान दिया है. रेनाबो ने सामूहिक खेती पर भी सबसे ज्यादा ध्यान दिया है जिससे यह गांव आज पूरी तरह से संपन्न हुआ है. आज बेशक यह गांव काफी अमीर है लेकिन अतीत में यहां के निवासी काफी गरीब हुआ करते थे. केवल दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बदौलत ही आज यह गांव दुनिया का सबसे अमीर गांव बना है.

No comments:

Post a Comment