Saturday 23 February 2019

Hazratullah Zazai ने Ireland खिलाफ T-20 Cricket में रच दिया इतिहास। Afghanistan vs Ireland 2nd T20




अफ़ग़ानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए टी ट्वेंटी मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की है. अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी ट्वेंटी मैच में हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने अपनी आंधी से टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय के ढ़ेर सारे रिकार्ड्स की धज्जियाँ उड़ा दी है. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने केवल ६२ गेंदों में ११ चौकों और १६ आसमानी छक्कों की मदद से १६२ रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इस मैच में हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने १६ छक्के लगाने के साथ ही अंतराष्टीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ aaron finch के नाम था aaron finch ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टी ट्वेंटी मैच में १४ छक्के लगाए थे. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने इस मैच में अपना शतक केवल ४२ गेंदों में लगाया है. इसी के साथ हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय में सबसे तेज़ शतक लगाने वालों की सूचि में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई से पहले डेविड मिलर और रोहित शर्मा केवल ३५ गेंदों में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ शतक लगाने वाले सूचि में पहले नंबर पर बैठे हुए हैं. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने १६२ रनो की पारी खेलकर टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. टी ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ aaron finch के नाम है. फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ १७२ रनो की पारी खेली थी. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की मदद से अफ़ग़ानिस्तान ने अंतराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. अफ़ग़ानिस्तान ने इस टी ट्वेंटी मैच में २७८ रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया था जो टी ट्वेंटी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ २६३ रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया हुआ था. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई ने पहले विकेट के लिए उस्मान गनी के साथ मिलकर २३६ रनो की विशाल साझेदारी की है. यह साझेदारी टी ट्वेंटी क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए आजतक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के aaron finch और डार्सी short के नाम था. aaron finch ने डार्सी short के साथ मिलकर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए २२३ रनो की साझेदारी की थी. इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी पहली पारी में हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की मदद से २७८ रनो का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में आयरलैंड ने निर्धारित २० ओवरों में केवल १९४ रन बनाये और इस मैच को ८४ रनो से हार गयी है. हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए man ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है.

No comments:

Post a Comment