Thursday 21 February 2019

दुनिया का सबसे पुराना पेड़ जिसे छिपाता है अमेरिका। Bristlecone Pine




प्रकृति को खूबसूरत बनाने में पेड़ पौधों का बहुत बड़ा योगदान है. पेड़ पौधों के वजह से ही हमे ऑक्सीजन मिलता है. धरती पर सबसे लम्बी आयु पेड़ पौधों के ही होते है. पेड़ पौधे सैंकड़ो सालो तक जीवित रह सकते हैं. आपने कई ऐसे बरगद के पेड़ देखे होंगे जो सौ सालों से भी पुराने हैं लेकिन आज आपको हम एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने वाले है जो दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ ब्रिस्टलकोन पाइन के प्रजाति से सम्बन्ध रखता है. यह पेड़ अमेरिका के ग्रेट बेसिन में पाया जाता है. ट्री रिंग रिसर्च ग्रुप के researchers ने बताया की यह पेड़ ५०६४ साल पुराना है. इतिहास के रिकॉर्ड में यह पेड़ विश्व का सबसे पुराना पेड़ है. जिस इलाके में यह पेड़ पाया जाता है वह हज़ारों एकड़ में फैला हुआ है. अमेरिका इस पेड़ को अपनी धरोहर मानता है. अमेरिका इस पेड़ का exact location किसी को भी नहीं बताता है. वर्ष १९६४ में अमेरिका के एक छात्र ने ऐसी ही एक पेड़ को काट दिया था जिस वजह से अमेरिका इस पेड़ की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देती है. इसलिए अमेरिका ने इस पेड़ के लोकेशन को भी छिपा रखा है.

No comments:

Post a Comment