Thursday 21 February 2019

कुदरत का अद्भुत अजूबा Elephant Rock of Iceland। Heimaey Iceland




प्रकृति हमे अक्सर अपनी खूबसूरती से हैरान कर देती है. हमारी धरती पर प्रकृति हमे ऐसे ऐसे नज़ारे दिखाती है जिसे देखकर हम अचंभित हो जाते हैं. प्रकृति का ऐसा ही एक करिश्मा आइसलैंड में पाया जाता है. आइसलैंड के हैमाय आइलैंड पर एक हाथी के आकार का बड़ा सा पत्थर पाया जाता है. इस पत्थर का आकार बिलकुल हाथी के जैसा है. इस पत्थर में आप हाथी की आँखे लम्बी सूड़ हाथी की पूंछ सब कुछ देख सकते हैं. वर्ष १९७३ में इस आइलैंड पर ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था. ज्वालामुखी विस्फोट से निकली लावा जब ठंडी हुई तब उसने एक बड़े से पत्थर का आकार ले लिया. हैरत की बात तो यह है की इसने अपना आकार एक हाथी के रूप में ले लिया. हैमाय आइलैंड पर यह अद्भुत पत्थर वहाँ का एक दार्शनिक स्थान बन गया है. देश विदेश से यहां लोग इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए आते हैं. वाकई में यह पत्थर प्रकृति का एक नायाब अजूबा है.

No comments:

Post a Comment