Thursday 21 February 2019

Jaydev Unadkat ने फिर से मारी बाज़ी। IPL 2019 Auction




आईपीएल २०१९ की निलामी आज शुरू हो गयी है. यह आईपीएल का बारहवां सीजन होने वाला है और आज १८ दिसंबर को जयपुर में खिलाड़ियों की निलामी हो रही है. अभी तक ताज़ा समाचार मिलने तक भारतीय टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दो करोड़ में खरीद लिया है. हनुमा विहारी का बेस प्राइस ५० लाख रुपया रखा गया था. अब हनुमा विहारी इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले हैं. भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले शेमरॉन हेतमायर को रॉयल challengers बैंगलोर ने खरीद लिया है. शेमरॉन हेतमायर का भी बेस प्राइस ५० लाख ही रखा गया था. रॉयल challengers ने हेतमायर को चार करोड़ बीस लाख रुपये में खरीद लिया है. हेतमायर पर इस साल सभी की नज़रे थीं. रॉयल challengers ने हेतमायर को एक अच्छी कीमत पर ख़रीदा है. वेस्टइंडीज के एक और खतरनाक बल्लेबाज़ कार्लोस ब्राथवेट को भी निलामी में एक मोटी कीमत पर ख़रीदा गया है. ब्राथवेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीद लिया है. ब्राथवेट का बेस प्राइस एक करोड़ रुपया रखा गया था. caribbean प्रीमियर लीग में अपना लोहा मनवाने वाले निकोलस पूरन को किंग्स eleven पंजाब ने खरीद लिया है. पंजाब ने चार करोड़ बीस लाख रुपये की मोटी रकम देकर निकोलस पूरन को ख़रीदा है. निकोलस पूरन का बेस प्राइस ७५ लाख रुपया रखा गया था. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ moises henriques को भी किंग्स eleven पंजाब ने १ करोड़ रुपये में अपने साथ कर लिया है. वहीँ पिछले साल पंजाब से खेलने वाले अक्षर पटेल को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अक्षर पटेल का बेस प्राइस १ करोड़ रुपया रखा गया था. अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनाद कात को राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ चालीस लाख रुपये में खरीद लिया है. जयदेव का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपया रखा गया था.जयदेव पिछले साल भी बहुत मोटी कीमत पर ख़रीदे गए थे. लसिथ मलिंगा को मुंबई ने एक बार फिर से अपने साथ कर लिया है. मलिंगा को मुंबई ने दो करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अब मलिंगा फिर से मुंबई इंडियंस की जर्सी में नज़र आएंगे.

No comments:

Post a Comment