Monday 25 February 2019

Surgical Strike 2 : भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में गिराए 1000 किलो बम।




पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के ऊपर हवाई सर्जिकल स्ट्राइक कर के पुलवामा हमले का जबरदस्त बदला लिया है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संघठन जैश ए मुहम्मद के ठिकानो को १००० किलो बम से उड़ा दिया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालकोट चकोटी और मुज़फ़्फ़राबाद में १२ मिराज २००० विमान की मदद से सभी आतंकी ठिकानो पर बम गिराए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है की इस हमले में दो सौ से तीन सौ आतंकवादी मारे गए हैं. भारतीय वायुसेना ने इस एयर स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और सभी वायु सेना के सैनिक इस हमले के बाद सुरक्षित वापस लौट आये है. इस हमले के बाद पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ ग़फ़ूर ने इस बात को ट्विटर पर माना है की भारतीय वायुसेना ने एल ओ सी को क्रॉस किया है लेकिन वह किसी भी तरह के casualty से इंकार कर रहे हैं. बहरहाल भारतीय वायुसेना ने हवाई सर्जिकल स्ट्राइक कर के पुलवामा का जबरदस्त बदला लिया है. एन एस ए से अजित डोवाल ने हवाई सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है. यहां पर आपको यह बता दें की भारतीय वायुसेना ने केवल आतंकवादी ठिकानो पर ही बम गिराए है इसमें पाकिस्तान के आम जनता पर हमला नहीं किया गया है.

No comments:

Post a Comment