Thursday 21 February 2019

दक्षिण अफ्रीका के इस नेत्रहीन खिलाड़ी ने बनाया टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक। Frederik Boer




दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में ब्लाइंड टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में खेल रहे एक नेत्रहीन खिलाड़ी ने ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में दोहरा शतक लगा कर कमाल कर दिया है. फ्रेडरिक बोएर नाम के इस खिलाड़ी ने मात्र ७८ गेंदों में ३९ चौके और ४ छक्के की मदद से २०५ रन बनाये है. ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में दोहरा शतक लगाना वो भी एक नेत्रहीन खिलाड़ी के द्वारा एक बहुत बड़ी बात है. बोएर ने अपनी पारी के २०५ रनो में १८० रन केवल छक्के और चौक्कों से ही बनाये हैं. बोएर अपनी इस पारी से रातो रात स्टार बन गए हैं. बोएर अब दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी ट्वेंटी में दोहरा शतक लगाया है. यह मैच ब्लाइंड क्रिकेट नेशनल साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में बोलैंड की टीम और फ्री स्टेट की टीम के बीच खेला जा रहा था. बोएर बोलैंड टीम के तरफ से खेल रहे थे. बोलैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी थी. जिसमे बोएर ने २०५ रनो की आतिशी पारी खेली और उनके साथी बल्लेबाज़ शेपर्ड मंगाबा ने भी ५३ गेंदों में ९७ रन बनाये थे. पारी की अंतिम गेंद पर बोएर रन आउट हो गए. बोएर और मंगाबा के बीच ३१९ रनो की साझेदारी हुई. यह भी अपने आप में एक कमाल का रिकॉर्ड है. बोलैंड की टीम ने निर्धारित २० ओवरों में ३१९ रन बनाये थे. जवाब में खेलने आयी फ्री स्टेट की टीम २० ओवरों में ६ विकेट खोकर १५५ रन ही बना सकी. बोलैंड ने इस मैच को १६४ रनो से जीत लिया.

No comments:

Post a Comment