Friday 21 September 2018

अब स्क्रीन बंद करके भी चला पाएंगे Youtube पे गाने, जानिये ये जबरदस्त ट्रिक।




यूट्यूब अब गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाने लगा है. यूट्यूब में बहुत साड़ी खूबियां होने के बाद भी एक ऐसी कमी है जो लोगो को परेशान करती है. जब कभी भी लोग यूट्यूब पर गाना सुनकर अपना कोई दूसरा काम करना चाहते है तो ऐसा वो नहीं कर पाते हैं. यूट्यूब पर कोई भी गाना सुनने के लिए आपको न चाहते हुए भी वीडियो देखना पड़ता है. इसमें आपको यूट्यूब के एप्लीकेशन को हमेशा चालु कर के रखना होता है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे के आप अपने स्मार्टफोन पर YouTube से गाने सुन सकते हैं और वीडियो फोन के background में चलता रहेगा. आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Mozilla Firefox ऐप डाउनलोड करके install करना है. उसके बाद आप Mozilla पे यूट्यूब की वेबसाइट खोलिये, ध्यान रहे की आपको यूट्यूब ब्राउज़र पर ही चलाना हैं. अगर यूट्यूब एप्लीकेशन पर चलाने के लिए कोई पॉप अप आता है तो उसे deny कर दें. इसके बाद आप अपने पसंद की किसी भी वीडियो को यूट्यूब पर चलाए. वीडियो चालु हो जाने के बाद आप अपने फ़ोन के स्क्रीन को बंद कर सकते है. अब आपका वीडियो आराम से background में चलता रहेगा और आप स्क्रीन बंद करके भी किसी भी गाने का मज़ा उठा सकेंगे.

No comments:

Post a Comment