Thursday 20 September 2018

अखबार पर खाना खाने वालों हो जाओ सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारियां।




अगर आप भी अखबार पर खाना रख कर या खाना लपेट कर खाते है तो हो जाइये सावधान. अखबार में लिपटा हुआ खाना आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है. अखबार में लिखी हुई स्याही में diisobutyl phthalate नाम का केमिकल पाया जाता है. इस केमिकल के वजह से आपको पेट सम्बंधित बीमारियां हो सकती हैं. यह आपके पेट में दर्द, कब्ज, गैस, पेट में इन्फेक्शन का वजह बन सकता है. यह केमिकल आपके हार्मोन को भी प्रभावित करता है. अखबार की स्याही को जल्दी सूखने के लिए उसमें कुछ दूसरे केमिकल मिलाये जाते हैं. ये केमिकल ऑयली खाने में चिपक कर आपके पेट में जाते हैं जिससे मूत्राशय और फेफड़ों का कैंसर भी हो सकता है. यह केमिकल महिलाओं के प्रजनन छमता पर भी असर पहुंचाता है. इस के कारण उन्हें माँ बनने में परेशानियों का सामना करना पर सकता है. तो हम आपसे अपील करते हैं की कृपया करके अखबार में खाना खाने से परहेज़ करें.

No comments:

Post a Comment