Tuesday 25 September 2018

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर को मिली मैच फिक्सिंग की ऑफर। Mohammad Shahzad || Match Fixing




यू ए ई में खेले जा रहे एशिया कप पर मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है. अफ़ग़ानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ मोहम्मद सहजाद ने इस बात का खुलासा किया है. सहजाद ने बताया की बुकी ने खुद उनसे संपर्क किया उसके तुरंत बाद उन्होंने सीधा टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी. बुकी ने सहजाद से कहा की पांच अक्टूबर से खेले जा रहे अफ़ग़ान प्रीमियर लीग में उन्हें ख़राब प्रदर्शन करना होगा. बहरहाल सहजाद ने इसकी सुचना टीम मैनेजमेंट को दे दी है. टीम मैनेजमेंट ने इस सम्बन्ध में आई सी सी की भ्रस्टाचार विरोधी इकाई ई सी यू को इसकी जानकारी दे दी है. मोहम्मद सहजाद को अफ़ग़ानिस्तान की paktiya royals ने ख़रीदा है. इस टीम में शाहिद अफरीदी ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी खेलने वाले है. सहजाद अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ है और वह अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते है. अब तक खेले गए एशिया कप के चार मैचों में वो ३६ की औसत से १४४ रन बना चुके है जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है.

No comments:

Post a Comment