Wednesday 19 September 2018

हार्दिक पंड्या हुए चोटिल, स्ट्रेचर पर गए अस्पताल। Ind vs Pak | Asia Cup 2018




एशिया कप में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मैच में आज भारतीय आल राउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए है.हार्दिक को बीच मैच में स्ट्रेचर पर उठा के ले जाया गया है. मैच के अट्ठारहवे ओवर में हार्दिक गेंदबाज़ी करने के दौरान उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया और वो जमीन पर गिर गए. भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने तुरंत हार्दिक को फील्ड से बाहर ले जाने का निर्देश दिया. बी सी सी आई ने बाद में ट्वीट कर के बताया की हार्दिक को लोअर बैक में इंजुरी हुई है. फिलहाल वो खड़े हो पा रहे है और मेडिकल टीम अभी उनकी जांच में लगी हुई है. हार्दिक पंड्या भारत के लिए पिछले एक साल में ४४ बार खेल चुके है. हाल में पंड्या ने बहुत सारी क्रिकेट खेली है. जिसमे आईपीएल में खेलते हुए हार्दिक ने पुरे सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. इंग्लैंड में भी पंड्या ने केवल एक ही मैच नहीं खेल पाए थे. बताया जा रहा है की शरीर में पानी की कमी के वजह से उनके मसल में क्रैम्प आ गया था.

No comments:

Post a Comment