Sunday 23 September 2018

रोहित शर्मा और शिखर धवन की आंधी में उड़ा पाकिस्तान। India vs Pakistan || Asia Cup 2018




एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सुपर चार के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को ९ विकेट से करारी शिकश्त दी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की दमदार जोड़ी के २१० रनो की रिकॉर्ड साझेदारी के बदौलत भारत ने यह मैच ३९ ओवर ३ गेंदों में ही जीत लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल ५८ रनो पर ही उनके ३ विकेट गिर गए. इसके बाद शोएब मलिक और सरफ़राज़ अहमद की १०७ रनो की साझेदारी ने पाकिस्तान टीम को संभाल लिया. शोएब मलिक ने ९० गेंदों में ७८ रन की पारी खेली वहीँ सरफ़राज़ अहमद ने ६६ गेंदों में ४४ रनो का योगदान दिया. भारत के तरफ से बुमरा चहल और यादव ने दो दो विकेट चटकाए जिसके चलते पाकिस्तान निर्धारित ५० ओवरों में केवल २३७ रन का ही लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरआत धमाकेदार रही. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ ११९ गेंदों में चार छक्के और ७ चौकों की मदद से १११ रनो की पारी खेली. वहीँ शिखर धवन ने भी १०० गेंदों में १६ चौकों और दो छक्कों की मदद से ११४ रनो की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शर्म की बात रही की उनके गेंदबाज़ो को कोई विकेट नहीं मिला. शिखर धवन भी जो आउट हुए वो दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. दोनों बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की जम के धुनाई की और २३८ रन के लक्ष्य को मामूली सा बना दिया. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत का फाइनल में जाना तय हो गया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारत को फाइनल में कौन सी टीम टक्कर देगी.

No comments:

Post a Comment