Thursday 20 September 2018

इस खिलाडी ने दस ओवर में लिए आठ विकेट, तोड़ा बीस साल पुराना विश्व रिकॉर्ड।




बाएँ हाथ के स्पिनर शाहबाज़ नदीम ने बीस साल पुराना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी के प्रदर्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखंड टीम से खेलने वाले शाहबाज़ नदीम ने राजस्थान के खिलाफ १० ओवर में मात्र १० रन देकर के ८ विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने लिस्ट ए के मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली से खेलने वाले गेंदबाज़ राहुल संघवी के नाम पर था जिन्होंने वर्ष १९९७ में हिमाचल के खिलाफ १० ओवरों में १५ रन देकर ८ विकेट लिए थे. शाहबाज़ नदीम ने अपने इस प्रदर्शन के बाद चामिंडा वास और माइकल होल्डिंग जैसे गेंदबाज़ो के लिस्ट में आ गए है. शाहबाज़ नदीम के इस प्रदर्शन से झारखंड ने राजस्थान को मात्र ७३ रनों पर समेट दिया और झारखंड ने इस मैच को ७ विकेट से जीत लिया.

No comments:

Post a Comment